By Kanika Singh Last Updated:
एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने प्रशंसकों को अपनी बीएफएफ व एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा के जन्मदिन की पार्टी की झलक दिखाई है। अभिनेत्री ने तस्वीरों की एक सीरीज साझा की, जिसमें वह अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, नताशा पूनावाला और करिश्मा कपूर के साथ पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं इसकी झलकियां।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर किसी की दोस्ती सबसे ज्यादा मशहूर है, तो वो है करीना कपूर खान की गर्ल गैंग की। इस गर्ल गैंग में उनकी बहन व एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और करीना कपूर खान हैं। करीना को अक्सर अपनी दोस्तों के साथ मस्ती भरे पलों को बिताते देखा जाता है। इनमें से चाहे किसी की बर्थडे पार्टी हो या फिर किसी के घर में कोई फंक्शन, ये खूबसूरत अभिनेत्रियां हर मौके पर एक-दूसरे के साथ दिखाई देती हैं।
(ये भी पढ़ें: मौनी रॉय पति सूरज संग बनारसी साड़ी में सिंदूर फ्लॉन्ट करती आईं नजर, एयरपोर्ट पर दिखीं एक्ट्रेस)
30 जनवरी 2022 को एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा की जन्मदिन की पार्टी में उनकी सभी दोस्त करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा ने जमकर मस्ती की। करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसकी झलकियां शेयर की हैं। जहां एक फोटो में अमृता अपनी गर्ल गैंग से घिरी हुई बर्थडे केक काटती दिख रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में वे सभी एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए गॉर्जियस डीवाज़ को रेड पार्टी कैप पहने देखा जा सकता है। करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मेरी बीएफएफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप जैसा कोई नहीं। यह हमलोग हैं।"
(ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने पहनी 40 करोड़ की सोने की ड्रेस, बनीं अरब फैशन वीक में वॉक करने वाली पहली भारतीय)
इसके साथ ही, एक्ट्रेस ने अपनी बीएफएफ अमृता अरोड़ा की एक और तस्वीर शेयर की और इसके लिए एक मजेदार कैप्शन लिखा, "3.30 बजे...बेबो- केपी? क्या प्लान है? अमू- झपकी लेने जा रही हूं भाई, बेबो- मैं भी..एक आंख पहले ही बंद है...अमू- उठो और चाय और टोस्ट खाओ, बेबो- मैं भी..दोपहर की झपकी की ताकत को समझने वाला दोस्त... रक्षक होता है। मेरी प्यारी बीएफएफ को जन्मदिन मुबारक हो ... यहां एक साथ काम करने के लिए, शराब, पनीर, पालक सूप और उम्म्म आभासी छुट्टियां। इसमें आपके साथ जिंदगी बहुत ज्यादा मजेदार है। @amuaroraofficial।"
अमृता अरोड़ा की बहन व एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम से पार्टी की एक फोटो शेयर की, जिसमें अमृता को केक काटते हुए देखा जा सकता है और उनकी गर्ल गैंग कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। मलाइका ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमारे गैंग को गोंद …..जन्मदिन मुबारक हो मेरी बहन @amuaroraofficial ….लव यू @kareenakapoorkhan @therealkarismakapoor @mallika_bhat।" इसी कड़ी में करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टा हैंडल से एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, "मेरी प्यारी अमोलस को जन्मदिन की बधाई। #thisisus।"
(ये भी पढ़ें: कौन हैं सबा आजाद? जो ऋतिक रोशन का हाथ पकड़े आई थीं नजर, मीडिया रिपोर्ट में हुई डेटिंग की पुष्टि)
इस बीच, काम के मोर्चे पर करीना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। अभिनेत्री फिल्म में अपने '3 इडियट्स' और 'तलाश' के सह-कलाकार आमिर खान के साथ फिर से दिखाई देंगी। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है, जिसमें मूल रूप से टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में आमिर और बेबो के अलावा नागा चैतन्य और मोना सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिलहाल, करीना कपूर खान की उनकी गर्ल गैंग के साथ की तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। तो आपको ये फोटोज कैसी लगीं? हमें कमेंट में अवश्य बताएं।