By Vidushi Gupta Last Updated:
वो अगस्त 2020 का समय था, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) की प्रेग्नेंसी के रूमर्स के बीच एक्ट्रेस ने अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ इन अफवाहों को कंफर्म किया था। इस हैप्पी न्यूज ने फैंस के चेहरे पर एक स्माइल लाने का काम किया था और तभी से हर कोई बेबो की डिलीवरी होने का वेट कर रहा था। फरवरी महीने की पहली तारीख से ही सब सांस थाम कर कपूर या पटौदी खानदान से कोई खुशखबरी आने का इंतजार कर रहे थे और फैंस का ये लंबा वेट आखिरकार 21 फरवरी 2021 को पूरा हो गया। कपल ने इस दिन अपने दूसरे बेबी बॉय का दुनिया में वेलकम किया, जिसके बाद से सभी उनके लिटिल वन की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। इसी बीच, करीना के बेबी की एक झलक पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई है।
पहले ये जान लीजिए कि, बेबी के जन्म के बाद करीना के बेटे तैमूर, बहन करिश्मा कपूर, पिता रणधीर कपूर, मां बबीता कपूर व पति सैफ अली खान स्पॉट किए गए थे। ये सभी डिलीवरी के बाद करीना से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे। इसके बाद सैफ ने अपने दूसरे बेबी की जानकारी को कंफर्म करते हुए ‘PTI’ को दिए गए स्टेटमेंट में कहा था, “हमें एक बेबी बॉय का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। मॉम और बेबी सेफ व हेल्दी हैं।” (ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर की इस बात से गुस्सा और प्यार करती हैं वाइफ मीरा राजपूत, फैंस के सवालों पर बताया सीक्रेट)
अब करीना और सैफ का बेबी दो दिन का हो चुका है और कपल उसे लेकर घर जा रहे हैं। जी हां! कुछ समय पहले, सैफ अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किए गए थे, जहां करीना के दूसरे बेबी की डिलीवरी हुई है। इसके साथ ही, एक्टर हाल ही में दूसरी बार मां बनी अपनी वाइफ को न्यूबॉर्न बेबी के साथ घर ले जाते हुए दिखाई दिए। पैपराजी को बेबो के लिटिल चैंप की भी एक झलक मिली। सामने आई इस फोटो में करीना ने बेबी का चेहरा प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए एक कपड़े से कवर किया हुआ है।
इससे पहले, करीना की डिलीवरी के बाद अपने छोटे भाई से मिलने आए उनके बेटे तैमूर हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किए गए थे। इन फोटोज में तैमूर को ब्लू जींस के साथ ब्लैक टी शर्ट में ग्रीन कलर का मास्क लगाए हुए देखा जा सकता है। वहीं, तैमूर के नानू रणधीर कपूर ने भी उनके बड़े भाई बनने के रिएक्शन के बारे में ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ से बात की थी। जब रणधीर से पूछा गया कि बेबी बॉय अपनी मां करीना की तरह लगता है या पिता सैफ की तरह, इस पर एक्टर ने जवाब दिया था, “मुझे तो सारे बच्चे एक जैसे ही लगते हैं, लेकिन वो सब कह रहे हैं कि वो अपने बड़े भाई तैमूर की तरह लगता है।” (ये भी पढ़ें: निधि दत्ता और बिनॉय गांधी इस दिन बनेंगे दूल्हा-दुल्हन, जानें शादी से जुड़ी पूरी डीटेल)
इसके साथ ही, रणधीर ने बेबो की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहा था, “करीना बिल्कुल ठीक है और सैफ तो मानों चांद पर हैं। जब एक्टर से पूछा गया कि क्या तैमूर ने अपने छोटे भाई के जन्म की जानकारी मिलते ही डांस किया, जिस पर रणधीर ने रिप्लाई दिया था, “वो अभी ये सब करने के लिए बहुत छोटा है।”
इसके अलावा, करीना और न्यू बॉर्न बेबी बॉय की हेल्थ पर रणधीर ने कहा था, ‘करीना और बेबी अच्छे हैं। अभी तक मैंने अपने ग्रैंड सन को देखा नहीं है, लेकिन मैंने करीना से बात की है। उसने कहा है कि वह ठीक है और उनका बेबी भी स्वस्थ है। मैं बहुत खुश हूं। फिर से नाना बनने पर मैं चांद पर पहुंच गया हूं। मैं बेबी बॉय को देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं। मैं उनकी भलाई के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’ बड़े भाई बनने पर तैमूर की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है। उनकी खुशी को लेकर रणधीर कपूर ने कहा था, ‘वह बहुत प्रसन्न और खुश है कि उसे छोटा भाई मिल गया है। यहां तक कि, सैफ भी बहुत एक्साइटेड और खुश हैं। मैं उन सभी को दिल से आशीर्वाद देता हूं।’ (ये भी पढ़ें: मैरिज एनिवर्सरी पर दीपिका कक्कड़ को ननद सबा इब्राहिम ने दिया खूबसूरत गिफ्ट, एक्ट्रेस ने लिखी ये बात)
फिलहाल, अभी तक कपल की तरफ से बेबी बॉय की कोई फोटो शेयर नहीं की गई है। तो क्या आपको भी सैफ और करीना के बेबी की झलक दिखाई दी? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।