Jr NTR व्हाइट टी-शर्ट में दिखे डैपर, 'Richard Mille' की 8.69 करोड़ रुपए की घड़ी के साथ किया स्टाइल

हाल ही में, फेमस साउथ इंडियन एक्टर जूनियर एनटीआर ने अपनी सफेद टी-शर्ट को एक सुपर-एक्सपेंसिव रिस्ट वॉच के साथ स्टाइल किया, जिसकी कीमत 8.69 करोड़ रुपए है। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Jr NTR व्हाइट टी-शर्ट में दिखे डैपर, 'Richard Mille' की 8.69 करोड़ रुपए की घड़ी के साथ किया स्टाइल

एन.टी. रामा राव जूनियर आमतौर पर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के रूप में फेमस साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं। वह महान अभिनेता और राजनीतिज्ञ स्वर्गीय नंदामुरी हरिकृष्णा के बेटे और दिग्गज दिवंगत अभिनेता एन टी रामाराव के पोते हैं।

अभिनेता ने 'स्टूडेंट नंबर 1', 'आदि', सिम्हाद्री, 'यमडोंगा', 'टेम्पर', 'जनता गैराज' और 'आरआरआर' जैसी कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। एक अद्भुत अभिनेता होने के अलावा, जूनियर एनटीआर एक फैशन आइकन भी हैं और वह सुपर-एक्सपेंसिव फैशन एक्सेसरीज के लिए अपने प्यार को जाहिर करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं।

jr ntr

जूनियर NTR ने पहनी 8.69 करोड़ रुपए की 'Richard Mille' की रिस्ट वॉच

हाल ही में, जूनियर एनटीआर के एक फैन पेज ने अपने ट्विटर हैंडल पर जूनियर एनटीआर की दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में अभिनेता को फेमस ब्रांड 'Dolce and Gabbana' की व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है। उन्होंने अपने आउटफिट को ब्लैक कैप, सनग्लासेस और एक कलाई घड़ी के साथ स्टाइल किया था।

jr ntr

हालांकि, यह जूनियर एनटीआर की 'Richard Mille' कलाई घड़ी थी, जिसने हमारा ध्यान खींचा। जहां उनके बेहद कूल लुक ने हमें हैरान कर दिया, वहीं कलाई घड़ी की कीमत ने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया। रिसर्च करने पर हमने पाया कि उनकी घड़ी लिमिटेड एडिशन की है और यह 8,68,19,145 रुपए की भारी कीमत के साथ आती है।

jr ntr

जब जूनियर NTR ने फ्लॉन्ट की थी 1.37 करोड़ की 'Patek Philippe' की घड़ी

13 मार्च 2023 को जूनियर एनटीआर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से खुद की एक सुपर क्यूट फोटो शेयर की थी, इसमें एक्टर को ब्लू कलर के पैंटसूट में देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने लाइट ब्लू कलर की शर्ट के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने लुक को शानदार शूज और एक क्लासी रिस्ट वॉच के साथ पूरा किया था।

jr ntr

हालांकि, यह उनकी कलाई घड़ी की कीमत थी, जिसने हमारा ध्यान खींचा। कुछ शोध करने पर हमें पता चला कि उनकी घड़ी फेमस ब्रांड 'Patek Philippe' की है और यह 1,36,50,000 रुपए की भारी कीमत के साथ आती है।

जब जूनियर NTR ने पहनी थी 69,074 रुपए की 'Hermes' सैंडल 

सिर्फ घड़ियां ही नहीं, जूनियर एनटीआर कुछ सुपर एक्सपेंसिव फुटवियर और आउटफिट्स के भी मालिक हैं। मसलन, इससे पहले अभिनेता की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी। तस्वीर में उन्हें ब्लैक कलर की शर्ट पहने देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने जींस के साथ पेयर किया था। जूनियर एनटीआर ने एक क्लॉसी रिस्ट वॉच और एक सैंडल के साथ अपने लुक को पूरा किया था। कुछ खोजबीन करने पर हमें पता चला कि उनकी सैंडल फेमस ब्रांड 'Hermes' की हैं और इसकी कीमत 69,074 रुपए है।

jr ntr

जब जूनियर NTR 44,654 रुपए की 'Dolce and Gabbana' टी-शर्ट में दिखे डैपर

इससे पहले, जूनियर एनटीआर को ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने देखा गया था। उन्होंने इसे लाइट बेज कलर की पैंट के साथ पेयर किया था। हालांकि, यह उनकी सिंपल लेकिन क्लॉसी टी-शर्ट थी, जिसने हमारा ध्यान खींचा। हमें पता चला कि एनटीआर की मोटिफ-डिटेलिंग टी-शर्ट फेमस ब्रांड 'Dolce and Gabbana' से है और यह 44,654 रुपए की है।

jr ntr

जूनियर एनटीआर की लव स्टोरी और उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, हमें जूनियर एनटीआर की सुपर-एक्सपेंसिव रिस्ट वॉच काफी पसंद आई। तो आपको ये कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis