जया बच्चन ने पति अमिताभ को कहा 'बुड्ढा', बताया- 'अब मेरी सहेलियों का घर आना उन्हें नहीं है पसंद'

हाल ही में, अभिनेत्री जया बच्चन ने अपने पति अमिताभ बच्चन को 'बुड्ढा' कहा। उन्होंने खुलासा किया कि अब उनकी सहेलियां उनके घर आती हैं, तो उन्हें यह पसंद नहीं आता। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

जया बच्चन ने पति अमिताभ को कहा 'बुड्ढा', बताया- 'अब मेरी सहेलियों का घर आना उन्हें नहीं है पसंद'

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) बॉलीवुड के सदाबहार कपल हैं, जिनसे लाखों लोगों ने प्रेरणा ली है। वह 3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे थे और अभी भी एक-दूसरे के सबसे बड़े चीयरलीडर व सबसे बड़े क्रिटिक्स बने हुए हैं। पुराने जमाने के रोमांस का आनंद लेने से लेकर सबसे अविश्वसनीय पति-पत्नी होने तक, अमिताभ और जया की जोड़ी सभी को पसंद है।

jaya bachchan

हाल ही में, अनुभवी अभिनेत्री जया ने अपने पति को एक 'बुड्ढा' आदमी कहते हुए खुलासा किया है कि जब उनकी सहेलियां उनके घर आती हैं, तो उन्हें यह पसंद नहीं आता है। उन्होंने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन बदल गए हैं और अब वह व्यक्ति नहीं रहे, जो पहले हुआ करते थे। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

jaya bachchan

(ये भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताने के लिए रेखा ने डायरेक्टर से की थी शिफ्ट बदलवाने की रिक्वेस्ट)

दरअसल, जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के लेटेस्ट एपिसोड में प्यारी नानी ने साझा किया कि उनकी सात सहेलियां हैं, जिन्हें वह पिछले चार दशक से जानती हैं। जया बच्चन अपने इस ग्रुप को 'सात सहेली' के नाम से बुलाती हैं। नव्या और श्वेता भी जया बच्चन के फ्रेंड सर्कल को इसी नाम से जानती हैं।

navya family

बातचीत के दौरान जया बच्चन ने खुलासा किया कि जब भी उनकी 'सात सहेलियां' उनके घर आती हैं, तो बिग बी अजीब व्यवहार करते हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'तुम्हारे नाना एकदम चिढ़ जाते हैं, गुस्सा हो जाते हैं और 'एक्सक्यूज मी लेडीज, अगर आपको एतराज ना हो, तो मुझे ऊपर जाना है', यह कहकर उठ जाते हैं। मेरी सहेलियां तब खुश हो जाती हैं, जब वह वहां नहीं होते।'

jaya bachchan

(ये भी पढ़ें: जब रेखा और अमिताभ बच्चन के 'लव सीन्स' देख रोने लगी थीं जया बच्चन, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा)

इसी बातचीत में जया बच्चन ने कहा कि अमिताभ को उनकी सहेलियां दशकों से जानती हैं, लेकिन अब वह 'बुड्ढे' हो गए हैं और एक क्रोधी 'बुड्ढे' की तरह व्यवहार करते हैं। इसके अलावा, जया ने कहा कि वह शांत हैं और 18 साल की उम्र वाले लोगों के साथ भी दोस्ताना बातचीत कर सकती हैं। उनके शब्दों में, 'वे सब उन्हें (अमिताभ बच्चन) को दशकों से जानती हैं। वह अब बदल गए हैं। वह अब 'बुड्ढे' भी हो गए हैं। आप शारीरिक व मानसिक रूप से 'बुड्ढे' हो सकते हैं, लेकिन बूढ़े होकर भी बूढ़े नहीं हो सकते। मैं बूढ़ी नहीं हूं। मैं 18 साल के युवा के साथ भी बात कर सकती हूं।'

इससे पहले, नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल' नव्या के एक एपिसोड में उन्होंने अपनी पत्रकार-मां श्वेता बच्चन नंदा और अपनी नानी जया बच्चन के बारे में बात की थी। एपिसोड के दौरान होस्ट नव्या ने खुलासा किया था कि उनकी नानी जया बच्चन पहली व्यक्ति हैं, जिन्हें वह अपने जीवन के बारे में अपडेट करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बच्चन परिवार में हर कोई जया बच्चन की राय को गंभीरता से लेता है। नव्या ने कहा था, "आप परिवार के गोंद की तरह हैं। हर कोई आपकी राय को बहुत गंभीरता से लेता है।"

(ये भी पढ़ें: बच्चन फैमिली के गैराज में ये हैं 10 शानदार कारें, करोड़ों में है कीमत)

फिलहाल, अमिताभ बच्चन के क्रोधी व्यवहार के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis