By Prakash Joshi Last Updated:
फेमस टीवी एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) आज यानी 5 अगस्त को अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें कई सेलेब्स और उनके फैंस ने बर्थडे विशेज दी हैं, लेकिन इन सब में जो खास शुभकामनाएं वत्सल को मिली हैं वो उनकी पत्नी इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने दी है। इसके लिए उन्होंने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए एक खास संदेश भी लिखा है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
दरअसल, फिल्म 'दृश्यम' फेम एक्टर इशिता दत्ता ने अपने पति वत्सल सेठ को जन्मदिन विश करते हुए कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में इशिता वत्सल को हग करती हुई नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में इशिता वत्सल को किस करते हुए और तीसरी तस्वीर में दोनों एक प्लेन में बैठे हैं और प्यारी स्माइल पास कर रहे हैं। इन फोटोज के साथ उन्होंने एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा है। (ये भी पढ़ें: सुशांत के पिता वीडियो जारी कर बोले- 'फरवरी में ही मुंबई पुलिस को बता दिया था बेटे की जान को है खतरा')
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ इशिता ने लिखा "हैप्पी-हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त, मेरे प्यार और मेरी जिंदगी। मैं ये शब्दों में कभी नहीं बता पाऊंगी कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं। जन्मदिन की शुभकामनाएं वत्सल।" फैंस इस मैसेज को काफी पसंद कर रहे हैं और खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 68 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। (ये भी पढ़ें: बेटी तारा के 1 साल पूरे होने पर माही विज ने शेयर किया 'जर्नी वीडियो', लिखा ये इमोशनल नोट)
टीवी एक्टर वत्सल सेठ और एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने 28 नवंबर 2017 को मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इस शादी की जानकारी मीडिया और उनके फैंस को नहीं दी गई थी, लेकिन इंडस्ट्री के कुछ लोग इसके बारे में जानते थे और कपल को आशीर्वाद देने के लिए शादी में मौजूद भी थे। (ये भी पढ़ें: बेटे को जन्म देने के बाद नताशा ने शेयर की पहली 'मिरर सेल्फी', देखिए कितनी बदल गई हैं एक्ट्रेस)
बात अगर इस जोड़े के वर्कफ्रंट की करें, तो ये कपल कई म्यूजिक वीडियो में एक साथ देखा जा चुका है। यही नहीं कई वीडियो तो लॉकडाउन के दौरान कपल के घर पर ही शूट हुए थे और इन्हें फैंस का काफी प्यार भी मिला था। वहीं, वत्सल कई फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। हालांकि, उन्हें बड़े पर्दे पर इतना पसंद नहीं किया गया और फिर उन्होंने टीवी की दुनिया में एंट्री ली। इसके अलावा इशिता भी 'बेपनाह प्यार' जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं।
फिलहाल, ये कपल कोरोना काल में अपने घर पर ही टाइम स्पेंड कर रहा है और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ा हुआ है। हम भी वत्सल सेठ को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।