जब Isha Ambani ने भाई Akash Ambani की सगाई में पहना था 8 लाख का मिरर-एंब्रॉयडर्ड 'डायर' गाउन

यंग बिजनेसवुमेन ईशा अंबानी ने अपने भाई आकाश अंबानी की सगाई में फेमस ब्रांड 'डायर' का 8 लाख रुपए का गाउन पहना था। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जब Isha Ambani ने भाई Akash Ambani की सगाई में पहना था 8 लाख का मिरर-एंब्रॉयडर्ड 'डायर' गाउन

भारतीय दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का परिवार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है। बात चाहे उनके फैमिली फंक्शन की हो या फिर पार्टी की, उनकी शानो-शौकत देखते ही बनती है। साल 2018 में 24 मार्च को जब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की श्लोका मेहता से सगाई हुई थी, तो यह भी चर्चा का विषय बन गई थी। इस स्टार-स्टडेड इवेंट में ग्लैमर इंडस्ट्री के भी कई दिग्गज शामिल हुए थे। 

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में अंबानी फैमिली

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई की तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर में, हम मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को न्यूली इंगेज्ड कपल के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं। इस दौरान, जहां नीता अंबानी ने क्रीम कलर का बॉल गाउन पहना था, वहीं मुकेश अंबानी ब्लैक कलर के कोट और सफेद शर्ट के साथ मैचिंग पैंट में डैपर लग रहे थे। इस बीच, ईशा अंबानी (Isha Ambani) के आउटफिट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था, जो काफी महंगा था।

shloka mehta

आकाश अंबानी की सगाई में ईशा अंबानी का लुक

ईशा अंबानी ने अपने भाई आकाश अंबानी की सगाई में एक सिल्वर मिरर-एम्ब्रॉयडर्ड 'डायर' गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके गाउन में वेस्ट पर एक ब्लैक बेल्ट थी, जो उनके लुक को स्टाइलिश और शानदार बना रही थी। सटल मेकअप और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट करते हुए ईशा किसी दीवा की तरह लग रही थीं। हालांकि, ईशा के गाउन की कीमत काफी चौंकाने वाली है। जी हां, कथित तौर पर ईशा के इस 'डायर' गाउन की कीमत 7,87,300 रुपए है।

isha ambani

जब इशिता सलगांवकर ने पहना ईशा अंबानी का 'डायर' गाउन

ईशा अंबानी अपने आउटफिट्स को अपनी कजिन इशिता सलगांवकर के साथ शेयर करती रहती हैं और ऐसा कई मौकों पर देखा जा चुका है। उदाहरण के लिए, 2019 में ईशा अंबानी ने ज्ञान प्रोजेक्ट की नीलामी की मेजबानी की थी, जिसमें हर किसी की नजरें उनकी फुफेरी बहन इशिता सलगांवकर पर ठहर गई थीं। दरअसल, इस दौरान इशिता उसी मिरर गाउन में नजर आई थीं, जो ईशा ने अपने भाई आकाश की सगाई में पहना था। जब Isha Ambani ने 'वैलेंटिनो' गाउन के साथ रिपीट किया अपना 5 साल पुराना अनकट डायमंड नेकलेस, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

isha ambani

ईशा अंबानी के फैन पेज के मुताबिक, इशिता ने इवेंट के लिए अपनी छोटी बहन ईशा से उनका 'डायर' मिरर गाउन लिया था, जिसे उन्होंने 'हर्मीस' केली पाउच के साथ स्टाइल किया था। हालांकि, यह उनके हैंडबैग की कीमत थी, जिसने हर किसी को चौंका दिया था। दरअसल, इशिता की इस ब्लैक आर्म कैंडी की कीमत 12,42,000 थी। इसके अलावा, उन्होंने अपने लुक को 'एक्वाज़ुरा' के शानदार ब्लैक पंप हील्स के साथ कंप्लीट किया था, जो 59,478 रुपए की थी।

isha ambani

ishita

अपनी सगाई में श्लोका मेहता का लुक

इंगेजमेंट में श्लोका मेहता के लुक की बात करें, तो उन्होंने अपने इस खास दिन के लिए एक ब्लश-पिंक कलर का कस्टमाइज्ड 'Prada' गाउन चुना था, जिसमें वह किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। उनके आउटफिट में वेस्टलाइन पर एक बड़ा धनुष और एक हाल्टर नेक थी, जो इसे स्टाइलिश और खूबसूरत लुक दे रही थी। श्लोका ने अपने लुक को ब्राइट ऑरेंज लिप शेड, डायमंड नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और खुले बालों के साथ पूरा किया था। दूसरी ओर, आकाश नीले रंग के पैंटसूट में सफेद शर्ट के साथ डैपर लग रहे थे।

shloka mehta

तो आपको ईशा अंबानी का यह गाउन कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis