Isha Ambani ने अवॉर्ड फंक्शन में सिंपल सलवार-सूट के साथ पहनी 'YSL' की 48 हजार की हील्स

हाल ही में, यंग बिजनेसवुमेन ईशा अंबानी को एक अवॉर्ड फंक्शन में बेहद महंगी 'YSL' हील्स पहने हुए स्पॉट किया गया। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Isha Ambani ने अवॉर्ड फंक्शन में सिंपल सलवार-सूट के साथ पहनी 'YSL' की 48 हजार की हील्स

दुनिया के टॉप बिजनेसमैन की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) इस समय अपनी लाइफ के शानदार फेज में हैं। पर्सनल लाइफ में जहां वह अपने जुड़वा बच्चों कृष्णा और आदिया के साथ मदरहुड लाइफ को जी रही हैं, वहीं प्रोफेशनल लाइफ में भी सफलता हासिल कर रही हैं। फैशन के मामले में भी ईशा किसी से कम नहीं हैं। हाल ही में, उन्हें एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया, जहां वह बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं।

ISHA AMBANI

ईशा अंबानी ने 'फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स 2023' में पहना सिंपल 'सलवार सूट' 

25 मार्च 2023 को ईशा अंबानी ने मुंबई में आयोजित 'फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स 2023' इवेंट में हिस्सा लिया, जहां उन्हें बिजनेस जगत में उनके योगदान के लिए 'जेननेक्स्ट एंटरप्रेन्योर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इवेंट से ईशा की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिनमें वह ब्लैक कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं। यंग एंटरप्रेन्योर ने अपने लुक को स्टड इयररिंग्स, खुले बाल और नेचुरल ग्लो से निखारा था। ईशा अंबानी को मिला 'जेननेक्स्ट एंटरप्रेन्योर 2023' अवॉर्ड, जुड़वा बच्चों-भतीजे पृथ्वी को दिया श्रेय, पढ़ें पूरी खबर

ISHA AMBANI

ईशा अंबानी ने पहनी 48 हजार की 'YSL' सैंडल

ईशा अंबानी ने अपने इस आआटफिट के साथ ब्लैक कलर की क्रिस-क्रॉस फ्रंट वाली ब्लॉक हील पहनी थी, जिसकी हील्स पर 'YSL' का लोगो भी बना था। 'सेंट लॉरेंट' की आधिकारिक वेबसाइट पर हील्स 'Lou Lou Seude Mule Sandals' के नाम से मौजूद है। हालांकि, सिंपल सी दिखने वाली इन सैंडल्स की कीमत बेहद चौंकाने वाली है। दरअसल, 'YSL' की सैंडल की कीमत 545 यूरो है, जो इंडियन करेंसी के मुताबिक करीब 48,391 रुपए है।

ISHA AMBANI

YSL HEEL

जब ईशा अंबानी ने कियारा की शादी में कैरी किया 31.7 लाख का बैग

वैसे, यह पहली बार नहीं है कि जब ईशा को इतनी एक्सपेंसिव एक्सेसरी के साथ स्पॉट किया गया हो। इससे पहले, जब ईशा को अपनी बीएफएफ और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने के लिए जाते हुए 5 फरवरी 2023 को जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, तब वह बेहद महंगे बैग के साथ नजर आई थीं। आइवरी कलर के शरारा सेट पहने हुए ईशा एक पिंक कलर के मिनी बैग के साथ नजर आई थीं। 'हर्मीस पेरिस' ब्रांड के इस केली मिनी 20 सेलियर बैग की कीमत 38,550 अमेरिकी डॉलर यानी 31 लाख 70 हजार रुपए थी।

ISHA AMBANI

ईशा अंबानी की अचीवमेंट्स

ईशा अंबानी सबसे कम उम्र की अरबपतियों की लिस्ट में भी शुमार हैं। यह अगस्त 2022 की बात है, जब मुकेश अंबानी ने 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' की 45वीं वार्षिक आम बैठक में अपनी बेटी ईशा अंबानी पीरामल को 'रिलायंस रिटेल' की प्रमुख घोषित किया था। तब से, ईशा अपने पिता के वेंचर को अपनी स्किल व मेहनत से आगे बढ़ा रही हैं। Isha Ambani की 5 महंगी चीजें: 450 करोड़ की हवेली से 90 करोड़ के लहंगे तक की हैं मालकिन, यहां पढ़ें पूरी खबर

ISHA AMBANI

ईशा अंबानी की पर्सनल लाइफ

ईशा अंबानी के निजी जीवन की बात करें, तो उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को 'पीरामल ग्रुप' के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ शादी रचाई थी। शादी के करीब 4 साल बाद कपल ने 19 नवंबर 2022 को था लॉस एंजेलिस के सीडर सेनाई में अपने जुड़वा बच्चों कृष्णा और आदिया का वेलकम किया था।

ISHA AMBANI

फिलहाल, ईशा के महंगे सैंडल्स पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis