Isha Ambani-Anand Piramal के घर की इनसाइड झलक: ग्रैंड डाइनिंग एरिया व मोर पंख वाला झूमर है खास

हाल ही में, बिजनेसवुमेन ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के घर 'करुणा सिंधु' की कुछ इनसाइड झलकियां सामने आई हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Isha Ambani-Anand Piramal के घर की इनसाइड झलक: ग्रैंड डाइनिंग एरिया व मोर पंख वाला झूमर है खास

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी 12 दिसंबर 2018 को बिजनेसमैन आनंद पीरामल से हुई थी। इसके तुरंत बाद, ईशा के ससुराल वालों ने उन्हें 50,000 वर्ग फुट की हवेली उपहार में दी थी। तब से वह साउथ मुंबई के वर्ली में स्थित 450 करोड़ रुपए की कीमत वाले आलीशान घर 'करुणा सिंधु' में रह रही हैं। कपल के दो जुड़वा बच्चे आदिया और कृष्णा हैं।

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के घर 'करुणा सिंधु' में है शानदार डाइनिंग एरिया

अब, हमें ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के घर 'करुणा सिंधु' की कुछ शानदार झलकियां देखने को मिलीं, जो उनके एक फैन पेज द्वारा साझा की गई थीं। पहली तस्वीर में उनके घर के अंदर शानदार डाइनिंग एरिया की झलक दिखाई गई। डाइनिंग एरिया में एक के बाद एक लटकते शानदार झूमर, फर्श को छूते बड़े पर्दे, न्यूड कलर की दीवारों के साथ बोहो वाइब, लैंप शेड्स के साथ कई सोफे, छोटी कॉर्नर टेबल, कुशन और बहुत कुछ दिखाया गया है।

karuna sindhu

ईशा और आनंद के घर करुणा सिंधु में मोर पंखों से जड़ा हुआ है बड़ा झूमर

तस्वीरों में ईशा और आनंद के घर करुणा सिंधु में एक बड़ा, स्पेशली डिजाइन किया गया झूमर दिखाया गया है। झूमर को इस तरह से लटकाया गया है कि यह पूरी सीढ़ी को रोशनी से भर देता है, जिससे इसे क्लासी लुक मिलता है। झूमर को करीब से देखने पर, हम गोल्डन रिम्स को देख सकते हैं, जिनमें मोर पंख जड़े हुए हैं, जो भगवान कृष्ण के प्रति उनके प्रेम और समर्पण का प्रतीक है।

karuna sindhu

इसके अलावा, तस्वीरों में उनके घर 'करुणा सिंधु' के एक कोने के बारे में जानकारी दी गई है, जिसमें संगमरमर के फर्श, सफेद दीवारें और सीढ़ियों पर कांच की बाड़ लगी हुई है। दरअसल, ईशा और आनंद के घर करुणा सिंधु की हर झलक ध्यान देने लायक है।

karuna sindhu

ईशा अंबानी ने अपने घर 'करुणा सिंधु' में रखा नवरात्रि इवेंट, झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें

जब ईशा अंबानी ने अपने घर 'करुणा सिंधु' पर टस्कनी-थीम वाली छत पर होस्ट की डिनर पार्टी

14 अप्रैल 2023 को ईशा अंबानी ने अपने और आनंद पीरामल के घर 'करुणा सिंधु' की छत पर टस्कनी-थीम वाली रूफटॉप पार्टी होस्ट की थी। यह इवेंट काफी शानदार था, जिसमें उनके कुछ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। पार्टी की कुछ तस्वीरों में हम उनके घर की छत पर टस्कनी-थीम वाली सजावट से लेकर स्वादिष्ट इटैलियन डिशेज की शानदार झलकियां देख सकते थे। 

karuna sindhu

karuna sindhu

Mukesh Ambani की बेटी Isha Ambani की Monthly Salary जान हो जाएंगे हैरान, टोटल नेट वर्थ है 829 करोड़, पढ़ें पूरी खबर

दरअसल, ईशा के कार्यक्रम ने भारत में भी शुद्ध इटैलियन माहौल दे दिया था। इस कार्यक्रम के लिए ईशा एक रेड कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं, जिसके चारों ओर व्हाइट फ्लोरल प्रिंट थे। इसके अलावा, उन्होंने नो-मेकअप लुक चुना था और अपने बालों को खुला छोड़ दिया था।

karuna sindhu

Isha Ambani की 5 महंगी चीजें: 450 करोड़ की हवेली से 90 करोड़ के लहंगे तक की हैं मालकिन, पढ़ें पूरी खबर

फिलहाल, आपको ईशा और आनंद के घर करुणा सिंधु की झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis