By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पिछले काफी समय से जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि, दोनों ने ही अभी तक अपने रिश्ते को खुलकर एक्सेप्ट नहीं किया है। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, 'दबंग' गर्ल अगले महीने जहीर के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बता दें कि, जून 2022 में सोनाक्षी सिन्हा के जन्मदिन पर जहीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अभिनेत्री का एक वीडियो साझा किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ''हैप्पी बर्थडे सोंज़ ... धन्यवाद मुझे न मारने के लिए .. आई लव यू .. यहां बहुत अधिक भोजन है, उड़ान है, प्यार और हंसी है। यह वीडियो उस पूरे समय को समेटे हुए है, जब से हम एक-दूसरे को जानते हैं।'' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोना ने लिखा था, ''थैंक यू लव यू अब मैं तुम्हें मारने आ रही हूं।'' तभी से दोनों का रिश्ता सुर्खियों में छाया हुआ है। अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है, लेकिन दोनों अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बोलने से बचते नजर आते हैं।
(ये भी पढ़ें- क्या ऐश्वर्या राय हैं प्रेग्नेंट? एयरपोर्ट पर अभिषेक और आराध्या संग स्पॉट होने पर फैंस लगा रहे कयास)
अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, सोनाक्षी अपने कथित बॉयफ्रेंड जहीर के साथ अपने रिश्ते को जल्द ही ऑफिशियल कर सकती हैं। दरअसल, लवबर्ड्स ने हाल ही में एक गाने के लिए शूटिंग की है और गाने की रिलीज के साथ ही एक्ट्रेस अपने रिश्ते के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती हैं। 'IndiaToday.in' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, गाना जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है।
(ये भी पढ़ें- करण जौहर ने सामंथा से शादी-तलाक को लेकर किया सवाल, तो एक्ट्रेस ने की बोलती बंद, देखें टीजर)
वर्क फ्रंट की बात करें, तो जहीर खान को जल्द ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में देखा जाएगा। इस फिल्म में शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। दूसरी ओर, सोनाक्षी जल्द ही एक कॉप सीरीज़ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं।
(ये भी पढ़ें- शोभिता धूलिपाला ने नागा चैतन्य संग डेटिंग का दिया हिंट, कार में बैठे हुए तस्वीर की शेयर)
वैसे, आपको सोनाक्षी और जहीर की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।