By Ruchi Upadhyay Last Updated:
इंडियन रैपर, कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक बार फिर उनकी लव लाइफ खबरों में हैं। तलाक के बाद उनका नाम टीना थडानी के साथ जुड़ा था, लेकिन उस समय यह कंफर्म नहीं था कि हनी सिंह, टीना को डेट कर रहे हैं, लेकिन अब ये बात शीशे की तरफ साफ हो गई है कि टीना और हनी सिंह एक-दूसरे के प्यार में हैं।
सोशल मीडिया पर टीना और हनी सिंह का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हनी सिंह को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में टीना थडानी के साथ हाथ में हाथ डालकर चलते हुए देखा गया है। दोनों किसी इवेंट में यहां आए थे। इस दौरान हनी और टीना ब्लैक आउटफिट में एक-दूसरे को ट्विन कर रहे थे। जहां हनी सिंह ब्लैक कलर के टक्सीडो और व्हाइट कलर की शर्ट में हैंडसम लग रहे थे, वहीं टीना थाई-हाई स्लिट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
(पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)
अब जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग हनी सिंह को अपनी पूर्व पत्नी शालिनी तलवार से तलाक के तुरंत बाद एक नई लड़की के साथ देखकर हैरान रह गए। उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी और रैपर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जहां एक यूजर ने कमेंट किया, "तभी तलाक हुआ इंट्रोडक्शन जो करवाना था इससे", दूसरे ने लिखा, "मलतब बीवी सही बोल रही थी। भाई तलाक का तो इंतजार कर लेता।" वहीं किसी ने लिखा, "इसको भी अब्यूज करेगा फिर?"
बता दें कि हनी सिंह और शालीनी दोनों बचपन के दोस्त थे और एक-दूसरे को 17 सालों से जानते थे। 23 जनवरी 2011 को दोनों ने शादी भी कर ली थी, लेकिन 11 साल बाद इन्होंने तलाक ले लिया था। दरअसल, शालिनी ने हनी सिंह और उनके परिवार पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। अपने एक बयान में शालिनी ने अपने ससुर पर उन्हें गलत तरीके से छूने की बात कही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
खैर, यह तो साफ है कि हनी सिंह अपनी जिंदगी में टीना थडानी संग आगे बढ़ गए हैं। फिलहाल, आप हनी सिंह और टीना थडानी के रिशते पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।