हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी ने अपने रिश्ते पर की खुलकर बात, कहा- 'हनी बहुत अलग हैं'

हाल ही में, फेमस सिंगर हनी सिंह की गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस टीना थडानी ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने और हनी के रिश्ते पर खुलकर बात की है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी ने अपने रिश्ते पर की खुलकर बात, कहा- 'हनी बहुत अलग हैं'

लोकप्रिय रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। जब से उन्होंने दिल्ली में एक कार्यक्रम में मॉडल-टीना थडानी को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में पेश किया है, तब से वह और टीना चर्चा में हैं। अब हाल ही में, टीना ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है।

(Yo Yo Honey Singh)

टीना ने हनी को बताया ट्रेंडसेटर

दरअसल, 'ईटाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में टीना ने हनी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले साल अप्रैल में डेटिंग शुरू की थी। टीना ने बताया, ''हमारे बीच चीजें धीरे-धीरे शुरू हुईं। जैसे ही मैं उन्हें जानने लगी, मुझे एहसास हुआ कि हनी बहुत अलग हैं। उनके जैसा इंसान मिलना मुश्किल है। वह बहुत ही करिश्माई और बुद्धिमान हैं। मैं भी उनके काम की मुरीद रही हूं। वह एक ट्रेंडसेटर हैं और वह सबसे अलग हैं।''

(Yo Yo Honey Singh)

टीना थडानी ने ट्रोल होने पर पर भी की बात

टीना ने आगे बताया, "मैंने कभी भी लोगों को उनके अतीत के आधार पर नहीं आंका है। यह मेरे किसी काम का नहीं है। मैंने केवल उनके काम को देखा है और उनके काम की फैन रही हूं। जब मैं उनसे मिली, तो वह शर्मीले और प्यारे व्यक्ति के रूप में सामने आए। मुझे उनके (हनी सिंह) नाम के अलावा और कुछ नहीं पता था। बाकी, मैं किसी के पिछले जीवन के बारे में बात नहीं करती। मैं ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देती और ऑनलाइन लड़ाई मैं नहीं चुनती हूं।''

(Yo Yo Honey Singh)

हनी सिंह ने टीना को कहा था- 'वह मेरी हैं'

इससे पहले, हनी सिंह ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वह दुबई में दोस्तों के जरिए टीना से मिले थे। उन्होंने कहा था, "मैं पहली बार टीना से तब मिला था, जब हम दुबई में थे। इससे पहले हम केवल बात करते थे और अभी तक व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले थे। इसलिए पहली बार जब मैं उनसे दुबई में मिला, तो हम दोनों अपने-अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ थे, जिस वजह से हम ज्यादा बात नहीं कर पाए। हम सेट पर मिले और मुझे कुछ अलग महसूस हुआ, जैसे वह मेरी हैं। इसलिए, आखिरकार मुझे उन्हें रिझाने के लिए बहुत प्रयास करने पड़े और वह इस पर राजी हो गईं।"

(Yo Yo Honey Singh)

पहली पत्नी से तलाक ले चुके हैं हनी सिंह

बता दें कि हनी सिंह की शादी पहले शालिनी तलवार से हुई थी। पिछले साल सितंबर में हनी और शालिनी का तलाक हो गया था। उन्होंने कथित तौर पर तलाक के निपटारे के लिए 1 करोड़ रुपए की एलिमनि भरी थी। साल 2021 में शालिनी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उनके आरोपों पर हनी सिंह ने उस समय एक बयान में कहा था कि वह 20 साल की अपनी पत्नी द्वारा उन पर और उनके परिवार पर लगाए गए 'झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोपों' से बहुत दुखी हैं।

(Yo Yo Honey Singh)

हनी सिंह ने टीना संग शेयर किया था क्यूट वीडियो

इससे पहले, 1 जनवरी 2023 को अपने इंस्टा हैंडल पर हनी सिंह ने अपने फैंस को नए साल 2023 की शुभकामना देते हुए अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ एक मस्ती भरा वीडियो साझा किया था। वीडियो में हनी ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे थे और अपने लुक को नाम के लॉकेट के साथ पेयर किया था। वहीं, टीना प्रिंटेड स्वेटशर्ट में काफी खूबसूरत लग रही थीं। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

खैर, इस बात मैं कोई शक नहीं है कि टीना और हनी एक साथ काफी अच्छे लगते हैं। फिलहाल, आप टीना के इन खुलासों पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

BollywoodShaadis