हनी सिंह ने पत्नी शालिनी द्वारा लगाए आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, नोट के जरिए बताई अपनी कहानी

सिंगर हनी सिंह ने पत्नी शालिनी तलवार के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान जारी किया है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

हनी सिंह ने पत्नी शालिनी द्वारा लगाए आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, नोट के जरिए बताई अपनी कहानी

बॉलीवुड के मशहूर रैपर व सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गए, जब उनकी वाइफ शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने उनके खिलाफ दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा और कई महिलाओं संग शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। सिंगर के अलावा उनकी पत्नी ने उनके परिवार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इन सभी आरोपों के बाद अब हनी सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक लंबा-चोड़ा नोट शेयर कर अपनी कहानी फैंस के सामने रखी है।

Honey Singh With His Wife Shalini

(ये भी पढ़ें- हनी सिंह के खिलाफ पत्नी शालिनी पहुंची कोर्ट, लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला)

दरअसल, पत्नी शालिनी द्वारा लगाए इन आरोपों के बाद हनी सिंह ने 6 अगस्त 2021 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे दुखद बताया है। सिंगर ने अपने नोट में लिखा है, “मेरी 20 सालों की साथी/पत्नी मिसेज शालिनी तलवार के द्वारा मुझ पर और मेरे परिवार पर लगाए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से मैं बहुत दुखी और परेशान हूं। आरोप गंभीर रूप से नागवार हैं।”

Honey Singh Statement On His Accusations By Wife

हनी सिंह ने अपने नोट में आगे लिखा, “अतीत में, मेरे लिरिक्स, मेरे स्वास्थ्य पर अटकलों और सामान्य रूप से नकारात्मक मीडिया कवरेज के चलते मेरी कई बार कठोर आलोचना हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद मैंने कभी भी सार्वजनिक बयान या प्रेस नोट जारी नहीं किया। हालांकि, इस बार मैं चुप नहीं रह पाया, क्योंकि कुछ आरोप मेरे परिवार, मेरे बूढ़े माता-पिता और मेरी छोटी बहन पर लगाए गए हैं, जो मेरी मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे और मेरी दुनिया के साथ समझौता किया। सभी आरोप निंदनीय और बदनाम करने वाले हैं।”

Honey Singh

सिंगर ने लिखा, “मैं इस इंडस्ट्री से पिछले 15 सालों से ज्यादा समय से जुड़ा हूं और देश भर के कलाकारों और संगीतकारों के साथ काम किया है। मेरी पत्नी के साथ मेरे रिश्ते से हर कोई वाकिफ है, जो एक दशक से भी अधिक समय से मेरे क्रू का महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं और हमेशा मेरे साथ शूटिंग, इवेंट्स और मीटिंग्स में जाती रही हैं।” इसके आगे हनी सिंह ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करते हुए लिखा, “मैं सभी आरोपों का दृढ़ता से खंडन करता हूं, लेकिन आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। मुझे इस देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और मुझे विश्वास है कि, सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी।”

Honey Singh With His Wife Shalini

(ये भी पढ़ें- हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने ससुर पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'कपड़े बदलते वक्त कमरे में आ जाते थे')

अपने नोट के आखिर में हनी सिंह ने अपने फैंस और शुभचिंतकों से गुजारिश करते हुए लिखा है, “आरोप सिद्ध होने के अधीन हैं और माननीय न्यायालय ने मुझे ऐसे आरोपों का जवाब देने का अवसर प्रदान किया है। इस बीच मैं बड़े पैमाने पर अपने प्रशंसकों और जनता से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि, मेरे और मेरे परिवार के बारे में कोई निष्कर्ष न निकालें, जब तक कि माननीय न्यायालय दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला ना सुना दे। मुझे विश्वास है कि, न्याय मिलेगा और मेरी ईमानदारी की जीत होगी। हमेशा की तरह, मैं अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने और अच्छा संगीत बनाने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद, यो यो हनी सिंह।”

Honey Singh With His Mother

हनी सिंह पर घरेलू हिंसा और कई महिलाओं संग शारीरिक संबंध का आरोप

Honey Singh With His Wife Shalini

3 अगस्त 2021 को शालिनी सिंह ने तीस हजारी कोर्ट में अपने पति हनी सिंह के खिलाफ 'घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम' (The Protection of Women from Domestic Violence Act) के तहत मामला दर्ज कराया था। उन्होंने सिंगर के अलावा सास भूपिंदर कौर, ससुर सरबजीत सिंह और ननद स्नेहा सिंह पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। यही नहीं, शालिनी का आरोप है कि, हनी सिंह प्रोफेशनल टूर के दौरान कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाते थे।

हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने ससुर पर लगाए गंभीर आरोप

Honey Singh Parents

'जी न्यूज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शालिनी ने अपने ससुर पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने बयान में दावा किया है कि, 'जब वो कपड़े बदल रही होती थीं, तो उनके ससुर नशे की हालत में उनके कमरे में आ जाते थे और चेस्ट पर गलत तरीके से हाथ लगाते थे।'

हनी सिंह से 10 करोड़ रुपए का मुआवजा चाहती हैं पत्नी शालिनी

SHALINI tALWAR

सिंगर की पत्नी शालिनी तलवार ने अपने द्वारा दायर याचिका में कहा है कि, वो हनी सिंह से 10 करोड़ रुपए का मुआवजा चाहती हैं। इसके अलावा उन्हें दिल्ली में सभी सुविधाओं से लैस एक घर चाहिए और खर्चे के लिए हर महीने हनी सिंह उन्हें 5 लाख रुपए भी दें। बहरहाल, कोर्ट ने सिंगर से 28 अगस्त 2021 तक जवाब मांगा है।

Honey Singh With His Wife Shalini

(ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस आरज़ू गोवित्रिकर पति सिद्धार्थ से ले रहीं तलाक, अपने साथ हुई मारपीट के बारे में की बात)

फिलहाल, इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, ये सिर्फ हनी सिंह और उनकी वाइफ शालिनी तलवार जानते हैं। हालांकि, इस बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- हनी सिंह)
BollywoodShaadis