हनी सिंह को वाइफ शालिनी तलवार संग सुलह करने की मिली नसीहत, सिंगर के घर जाएंगी पत्नी

हाल ही में, सिंगर हनी सिंह और उनकी वाइफ शालिनी तलवार की कोर्ट में पेशी हुई, जहां उन्हें सुलह करने की नसीहत दी गई। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

हनी सिंह को वाइफ शालिनी तलवार संग सुलह करने की मिली नसीहत, सिंगर के घर जाएंगी पत्नी

म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर रैपर व सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) पर जब से उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने घरेलू हिंसा (Domestic Violance) का आरोप लगाया है, तब से सिंगर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं। हाल ही में, इस मामले को लेकर हुई सुनवाई के दौरान हनी सिंह दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेश हुए। यहां उनसे सुलह किए जाने के बारे में सोचने के लिए कहा गया है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Honey Singh With Wife Shalini Talwar

पहले आपको इस मामले के बारे में बता देते हैं। दरअसल, हनी सिंह की वाइफ शालिनी ने सिंगर पर घरेलू हिंसा समेत कई आरोप लगाते हुए दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 'घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम' (The Protection of Women from Domestic Violence Act) के तहत केस दर्ज करवाया था। शालिनी ने सिंगर के अलावा सास भूपिंदर कौर, ससुर सरबजीत सिंह और ननद स्नेहा सिंह पर भी कुछ आरोप लगाए थे और इस मामले में 10 करोड़ रुपए के रूप में हर्जाने की मांग की थी।

(ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन ने बेटी रेनी के बर्थडे पर लिखा इमोशनल नोट, मामी चारू असोपा ने भी किया विश)

Honey Singh With Wife Shalini Talwar

3 सितंबर 2021 को तीस हजारी कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई, जिसके बारे में शालिनी के वकील संदीप कपूर ने ‘ई-टाइम्स’ संग बातचीत में बताया है। वकील संदीप कपूर ने कहा, ‘हनी सिंह और उनके माता-पिता शुक्रवार (3 सितंबर) को अदालत में पेश हुए। उन्हें एक अंतरिम राहत दी गई है। रविवार को शालिनी तलवार अपना सारा सामान लेने उनके घर जाएंगी, इस दौरान वकील भी उपस्थित हो सकते हैं। अन्य दो अंतरिम राहत पर अगली सुनवाई में चर्चा की जाएगी, जो शालिनी तलवार के सदन और मुआवजे के लिए है।’

Honey Singh With Wife Shalini Talwar

वहीं, शालिनी के वकील संदीप ने ये भी बताया कि, कोर्ट में उनसे और हनी सिंह से सुलह के बारे में चर्चा की गई और उन्हें इस बारे में सोचने के लिए एक मौका दिया गया है। संदीप ने कहा, ‘मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह यह देखने की कोशिश कर रही थीं कि, सुलह की कोई संभावना है या नहीं। उन्होंने दोनों को अपने चैंबर में काउंसलिंग के लिए बुलाया था और इस बारे में उन्हें सोचने के लिए कहा है।’

Honey Singh With Wife Shalini Talwar

(ये भी पढ़ें- जसलीन मथारू का सिद्धार्थ शुक्ला की मां को देखकर टूटा दिल, कहा- 'आंटी कहती रहीं, वह चला गया')

शालिनी तलवार और हनी सिंह के मामले में अब अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी, जहां शालिनी के मुआवजे को लेकर चर्चा होगी।

Honey Singh With Wife Shalini Talwar

(ये भी पढ़ें- किश्वर मर्चेंट से मिलता है बेटे निर्वैर का चेहरा, ननद श्रुति ने किया खुलासा [Exclusive])

फिलहाल, अब देखना होगा कि, हनी सिंह और शालिनी सुलह के लिए तैयार होते हैं या नहीं। तो आपकी इस पर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis