'मेरा भोला है भंडारी' फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी ने की सगाई, क्रीम कलर के गाउन में दिखीं मंगेतर कोमल

हाल ही में, सिंगर हंसराज रघुवंशी ने सगाई कर ली है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

'मेरा भोला है भंडारी' फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी ने की सगाई, क्रीम कलर के गाउन में दिखीं मंगेतर कोमल

मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) को उनके गाने 'मेरा भोला है भंडारी' के साथ सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी मिली। फैंस उन्हें 'बाबाजी' के नाम से भी जानते हैं। हंसराज इन दिनों अपनी प्राफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के भी अच्छे फेज में हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस कोमल सकलानी (Komal Saklani) के साथ सगाई कर ली है। 

हंसराज रघुवंशी ने की सगाई

हंसराज रघुवंशी ने 25 मार्च 2023 को अपने इंस्टा हैंडल से कोमल के साथ एक जॉइंट पोस्ट में अपने रिश्ते को आधिकारिक करते हुए अपनी सगाई की घोषणा की। शेयर की गई फोटो में दोनों अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है, ''आखिरकार हमने सगाई कर ली।''

Hansraj Raghuwanshi

हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी का इंगेजमेंट लुक

सिंगर हंसराज रघुवंशी ने अपनी सगाई के लिए सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक कलर का कोट पहना था, जिस पर फ्लोरल प्रिंट हुआ था, जो उन्हें रॉयल लुक दे रहा था। वहीं, कोमल ने अपनी सगाई में क्रीम कलर का गाउन पहना था। गाउन की स्लीव्स इसे स्पेशल बना रही थी। होने वाली दुल्हन ने अपने लुक को इयररिंग्स और एक नेकलेस से अपने लुक को पूरा किया था। मिनिमल मेकअप उनके लुक में चार-चांद लगा रहे थे। सगाई का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Hansraj Raghuwanshi

बता दें ​कि हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी काफी समय से रिश्ते में हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ वीडियोज बनाते रहते हैं। हंसराज का यूट्यूब पर अपना चैनल है, जिस पर 10.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर भी उनके 2.5M फॉलोअर्स हैं। इससे सिंगर की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

फिलहाल, हम भी हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी को उनकी सगाई की बधाई देते हैं।

BollywoodShaadis