शाहरुख खान संग पत्नी गौरी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, 'लंदन प्रीमियर' में कहर ढा रहा कपल

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं वो फोटो...

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

शाहरुख खान संग पत्नी गौरी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, 'लंदन प्रीमियर' में कहर ढा रहा कपल

बी-टाउन में सेलिब्रिटीज के बीच अफेयर होना आम बात है। कई सितारे अपने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार्स से कनेक्टेड हो जाते हैं और डेट करने लगते हैं, लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही उनके अफेयर की खबरें भी सामने आने लगती हैं। हालांकि, कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपनी वाइफ के अलावा किसी एक्ट्रेस को डेट नहीं किया। इनमें बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी शामिल हैं। शाहरुख अपनी लेडीलव गौरी खान (Gauri Khan) से बेहद प्यार करते हैं। दोनों बी-टाउन के पावर कपल कहे जाते हैं। गौरी और शाहरुख अक्सर पब्लिकली एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं। हाल ही में, गौरी ने अपने पति शाहरुख के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों की खास बॉन्डिंग की झलक देखी जा सकती है। (ये भी पढ़ें- परिणीति चोपड़ा ने इस उम्र में किया था पहला किस, लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खोले कई राज)

आपको शाहरुख और गौरी की फोटो दिखाएं, उससे पहले ये जान लीजिए, शाहरुख खान गौरी से बेइंतहा प्यार तो करते ही हैं, लेकिन गौरी भी शाहरुख़ से कुछ कम प्यार नहीं करतीं। शाहरुख और गौरी की प्रेम कहानी सच्चे प्यार की मिसाल है। शाहरुख और गौरी, दोनों दिल्ली के रहने वाले थे और इसी शहर से साल 1988 में दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी। अलग-अलग धर्म होने की वजह से दोनों को अपनी शादी में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। आखिरकार, सभी मुश्किलों को पार करते हुए कपल ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी रचाई थी। दोनों के अब तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम खान हैं। तीन बच्चों के पेरेंट्स होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना नहीं भूलते हैं।

अब आपको दिखाते हैं गौरी और शाहरुख की थ्रोबैक फोटो। दरअसल, गौरी खान ने 28 फरवरी 2021 को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपने लविंग हसबैंड शाहरुख खान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर बॉलीवुड स्टार्स अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘रावन’ के लंदन प्रीमियर के दौरान की है। इस फोटो में, शाहरुख खान ब्लैक जोधपुरी सूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, वहीं गौरी ब्लैक और ग्रीन अटायर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस मेमोरी को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा है, ‘थ्रोबैक।’ (ये भी पढ़ें- अनिता हस्सनंदनी के पति रोहित रेड्डी ने अपने लाडले आरव संग शेयर की क्यूट फोटो, कहा- 'डैडी का बेटा')

शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद आती है। उनके कई फैन पेज हैं, जो अक्सर इस कपल की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। कुछ महीनों पहले, एक फैन पेज ने शाहरुख और गौरी की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। उनकी ये फोटो शोबिज़ इवेंट की है। इस फोटो में गौरी खान की मां सविता छिब्बर भी नजर आ रही हैं। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि दोनों ही स्माइल करते हुए बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इस तस्वीर को गौरी खान ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाई थी। इसे शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा था, ‘पुरानी यादें सोना होती हैं।’ (ये भी पढ़ें- अली गोनी व उनकी फैमिली संग जम्मू-कश्मीर में मस्ती करती दिखीं जैस्मिन भसीन, देखें तस्वीरें और वीडियोज)

फिलहाल, ये तो साफ है कि गौरी खान और शाहरुख खान अब भी पहले जैसा बॉन्ड शेयर करते हैं। वैसे, आपको गौरी के द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- गौरी)
BollywoodShaadis