By Pooja Shripal Last Updated:
'कैरी मिनाटी' (Carry Minati) के रूप में फेमस कंटेट क्रिएटर अजय नागर पॉपुलर यूट्यूबर्स को रोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने 'फ्लाइंग बीस्ट' के नाम से मशहूर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) को रोस्ट किया है। हालांकि, फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है, लेकिन गौरव इससे नाखुश हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि इसके लिए कैरी ने उनसे परमिशन नहीं ली थी।
बता दें कि गौरव और कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर के बीच एक खूबसूरत रिश्ता था। उन्होंने अक्सर सहयोग किया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कैरी की इस रोस्टिंग से गौरव को बहुत बुरा लगा है। गौरव तनेजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने फैंस के इस सवाल का जवाब दिया कि क्या उन्हें वीडियो के बारे में पता था। गौरव तनेजा ने अपने ट्वीट में साफ किया कि कैरी मिनाटी ने कभी उनकी इजाजत नहीं ली और वह जल्द ही अपना जवाब देंगे। गौरव ने यह भी कहा कि लोग कंटेंट के लिए बदल जाते हैं।
उन्होंने लिखा है, "जो लोग मुझसे वीडियो के बारे में पूछ रहे हैं, उन्हें बता दूं कि @CarryMinati ने उस वीडियो को बनाने से पहले मेरी अनुमति नहीं मांगी। जब खुद के 'कंटेंट साइकिल' पे बात आती है, तो हर कोई फ़िसल जाता है। मेरा जवाब कल (20 जुलाई) शाम 5 बजे आ रहा है।"
दऱअसल, कुछ दिन पहले कैरी मिनाटी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने व्लॉगर्स को जमकर लताड़ लगाई थी। वीडियो की शुरुआत उन्होंने 'फ्लाइंग बीस्ट' के नाम से मशहूर गौरव तनेजा के साथ की। एक 'Reddit' यूजर ने कैरी मिनाटी का एक छोटा वीडियो साझा किया।
क्लिप में हम कैरी को गौरव की नकल करते हुए और वीडियो में छोटी लड़की से पूछते हुए देख सकते हैं कि, "राशी बोलो मुंह बा ला ला ला।" जिस पर छोटी बच्ची ने कहा, "पापा परेशान मत करो।" जिसके बाद कैरी को यह कहते हुए सुना गया कि बच्चे इतनी तेजी से कैसे बड़े हो जाते हैं, जिस पर छोटी लड़की ने कटाक्ष करते हुए कहा, "पापा आपने तो मेरा पूरा बचपन का व्लॉग बनाया है।"
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जैसे ही वीडियो 'Reddit' पर साझा किया गया, नेटिज़ंस ने कमेंट के जरिए अपनी-अपनी राय रखनी शुरू कर दी। यूजर्स ने फ्लाइंग बीस्ट पर कैरी मिनाटी के अंदाज की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, "यार, यह वीडियो कितना सटीक था? कैरी और उनकी टीम को सलाम।" इसके अलावा, एक अन्य यूजर ने उनके व्लॉग में यूट्यूबर अरमान मलिक, सौरव जोशी और टैक गुरुजी को रोस्ट करने का भी जिक्र किया। देखें कमेंट्स।
हालांकि, इस वीडियो के बाद देखना होगा कि इस पर गौरव तनेजा का क्या जवाब होगा, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल, इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।