'फ्लाइंग बीस्ट' गौरव तनेजा और रितु बने 'न्यूयॉर्क फैशन वीक' में वॉक करने वाले पहले भारतीय यूट्यूबर

हाल ही में, प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी ने 'न्यूयॉर्क फैशन वीक' में रैंप वॉक किया है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

'फ्लाइंग बीस्ट' गौरव तनेजा और रितु बने 'न्यूयॉर्क फैशन वीक' में वॉक करने वाले पहले भारतीय यूट्यूबर

भारत के फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) और उनकी पत्नी रितु राठी (Ritu Rathee) ने 'न्यूयॉर्क फैशन वीक 2022' में डेब्यू किया है। ऐसे करने वाले वह भारत के पहले यूट्यूबर बन गए हैं। 'न्यूयॉर्क फैशन वीक 2022' में शिकरत करने की तस्वीरें कपल ने अपने-अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं।

flying beast

गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी पहले ऐसे यूट्यूबर्स हैं, जिन्होंने टीवी के किसी बड़े रियलिटी शो में भाग लिया था। दोनों ने स्टार प्लस के रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में भाग लिया था। शो में कपल ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई जानकारियां शेयर की थीं। हालांकि, रितु के घुटने में चोट लगने के कारण कपल फाइनल से पहले ही बाहर हो गया था।

flying beast

(ये भी पढ़ें- गौरी खान ने कैटरीना-फराह-मलाइका का घर किया डिजाइन, शाहरुख ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक)

हाल ही में, गौरव और रितु ने डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए 'न्यूयॉर्क फैशन वीक' में रैंप वॉक किया था, जिसकी तस्वीरें गौरव ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। सामने आईं फोटोज में गौरव जहां सफेद रंग के कुर्ते-पायजामे और जैकेट में नजर आ रहे थे, वहीं उनकी पत्नी रितू ने काले-सफेद और गुलाबी रंग का शरारा सेट पहना हुआ था। दोनों अपने-अपने आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। यहां देखें वो फोटोज।

flying beast

flying beast

यह जोड़ी अंतरराष्ट्रीय फैशन वीक में एक महत्वपूर्ण छाप छोड़ने वाली पहली भारतीय यूट्यबूर जोड़ी बन गई है। कपल ने डिजाइनर अर्चना के नए कलेक्शन झरोखा के लिए रैंप वॉक किया था। दोनों के आउटफिट हैंडमेड थे।

flying beast

बता दें कि गौरव तनेजा ने साल 2015 में रितु राठी से शादी की थी। दोनों ने अपनी बेटी कियारा तनेजा के आगमन के साथ पहली बार पैरेंटहुड को अपनाया था, जिसे कपल प्यार से 'रसभरी' कहता है। गौरव का अपनी बेटी के नाम पर एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम 'रसभरी के पापा' है। 22 अक्टूबर 2021 को गौरव और रितु ने अपनी दूसरी बेटी चैत्रवी तनेजा का स्वागत किया था, जिसे वे प्यार से ‘पिहू’ कहते हैं।

flying beast

(ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना का बर्थडेः पत्नी ताहिरा कश्यप ने लिखा प्यारा नोट, भाई अपारशक्ति ने भी दी बधाई)

फिलहाल, गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी की इन तस्वीरों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis