72 साल की हुईं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी, बेटी ईशा व अहाना ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी के 72वें बर्थडे पर उनकी बेटी ईशा व अहाना देओल ने कुछ यादगार फोटोज शेयर की हैं। तो चलिए देखते हैं तस्वीरें।

img

By Prakash Joshi Last Updated:

72 साल की हुईं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी, बेटी ईशा व अहाना ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी (Hema Malini) की एक्टिंग का लोहा हर किसी ने माना है। फिल्म 'शोले' की 'बसंती' हो या फिर फिल्म 'सीता-गीता' में जुड़वा किरदार, हर जगह हेमा मालिनी ने अपने बेहतर अभिनय के दम पर इन किरदारों में नई जान फूंक दी। 'ड्रीम गर्ल' आज यानी 16 अक्टूबर 2020 को अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन हेमा को अगर किसी ने सबसे खास अंदाज में बर्थडे विश किया है, तो वो हैं उनकी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol)।

Hema Malini

दरअसल, ईशा देओल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां हेमा मालिनी संग एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में दोनों एक सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, और मां-बेटी के फेस पर एक बड़ी वाली स्माइल साफ देखी जा सकती है। इस फोटो पर हेमा मालिनी के फैंस कमेंट करके उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें: स्मृति खन्ना ने मनाया बेटी अनायका का बर्थडे, मैचिंग ड्रेस में नजर आई मां-बेटी की जोड़ी)

Esha Deol Takhtani and Hema Malini

इस तस्वीर के कैप्शन में मां को बर्थडे विश करते हुए ईशा ने लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक हो मम्मा। भगवान करे कि आप खुश और स्वस्थ रहें। मेरी सुपर वुमन, मेरी टिंकरबेल और मेरी खूबसूरत मां मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।' इसके अलावा ईशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।

Hema Malini

Hema Malini

Hema Malini

ईशा द्वारा शेयर की गई तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इसको हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, इस तस्वीर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे व बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी कमेंट करते हुए हेमा मालिनी को बर्थडे विश किया है। अभिषेक ने लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक हो हेमा आंटी।' (ये भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ की शादी की तारीख आई सामने, केदारनाथ की माला व गंगाजल का वेडिंग में होगा खास महत्व)

अपनी मां हेमा मालिनी के 72 वें जन्मदिन के मौके पर उनकी दूसरी बेटी अहाना देओल वोहरा ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां को बर्थडे विश किया है। अहाना ने इस खास मौके पर अपनी मां को बर्थडे विश करने के लिए खूबसूरत यादों से जुड़ी कई फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ अहाना ने लिखा, 'मेरे जीवन के सबसे खास व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको तहे दिल से ढेर सारा प्यार। आपका ये दिन शानदार हो।'

Ahana Deol Vohra and Hema Malini

Esha Deol Takhtani

Esha Deol Takhtani, Ahana Deol Vohra and Hema Malini

Esha Deol Takhtani, Ahana Deol Vohra and Hema Malini

कुछ ऐसी है हेमा मालिनी की लव लाइफ

हेमा मालिनी की शादी बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र से हुई, लेकिन इससे पहले धर्मेंद्र की शादी साल 1957 में प्रकाश कौर से हो चुकी थी, जिनसे एक्टर के दो बच्चे भी हैं, बड़े बेटे सनी देओल और छोटे बेटे बॉबी देओल। इसके बाद धर्मेंद्र ने साल 1979 में अपने से 13 साल छोटी एक्ट्रेस हेमा माल‍िनी से शादी की। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए। 'ड्रीम गर्ल' ने दो बेटियों को जन्म दिया, जिसमें ईशा देओल और अहाना देओल का नाम शामिल है। (ये भी पढ़ें: बेटी तारा को खाना खिलाने के लिए माही विज को करना पड़ता है डांस, पति ने शेयर किया वीडियो)

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी की अनदेखी फोटो, जयमाला में ऐसे दिख रहे थे 'ही-मैन' व 'ड्रीम गर्ल'

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के सुखी वैवाहिक जीवन को लगभग चालीस साल हो चुके हैं। डेक्कन क्रॉनिकल के साथ एक साक्षात्कार में, हेमा ने धर्मेंद्र से शादी करने के अपने फैसले के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो अपने प्यार के कारण कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी, धर्मेंद्र की पहली पत्नी को भी नहीं, और इसलिए, उन्होंने कभी भी उनके जीवन में घुसपैठ नहीं की। 'ड्रीम गर्ल' ने गर्व से कहा था कि उन्होंने धर्मेंद्र को उनकी पहली पत्नी और बच्चों से कभी दूर नहीं किया। 

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को आज भले ही 40 साल से ज्यादा का समय बीत गया हो, लेकिन दोनों का प्यार एक-दूसरे के लिए ज़रा भी कम नहीं हुआ है। कई बार 'धरम जी' से जब हेमा मालिनी के बारे में पूछा जाता है, तो वो यही कहते हैं कि वो आज भी मेरी 'ड्रीम गर्ल' हैं।

फिलहाल, 72 साल की उम्र में देखकर कोई नहीं कह सकता कि हेमा मालिनी की उम्र इतनी हो गई है, वो आज भी बिल्कुल ड्रीम गर्ल जैसी दिखती हैं। हम भी उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं, और भगवान से कामना करते हैं कि उनकी उम्र 'दिन दोगुनी रात चौगुनी' हो। तो आपको ईशा और अहाना द्वारा हेमा मालिनी को बर्थडे विश करने का अंदाज और उनके द्वारा शेयर की गई अनदेखी फोटोज कैसी लगी? हमें करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis