ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी को खिलाई अपनी फेवरेट चॉकलेट, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फेवरेट चॉकलेट खाती हुई नजर आ रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो।

img

By Kavita Gosainwal Last Updated:

ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी को खिलाई अपनी फेवरेट चॉकलेट, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) और सुपरस्टार एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) बेशक फिल्मी दुनिया में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी और अपने लविंग हसबैंड भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) की कई मजेदार वीडियोज व तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। हाल ही में, ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फेवरेट चॉकलेट खाती हुई नजर आ रही हैं और इस चॉकलेट को उन्होंने अपने पति भरत तख्तानी के साथ भी शेयर किया है। आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो।

esha deol

उससे पहले हम ईशा देओल और भरत तख्तानी की लव स्टोरी पर एक नजर डाल लेते हैं। ईशा और भरत की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों 13 साल के थे। भरत उसी समय ईशा को अपना दिल दे बैठे थे। अधिकतर दोनों इंटर स्कूल कम्पटीशन के दौरान मिलते रहते थे। ईशा के प्यार में भरत कैसे दीवाने हुए इसके बारे में एक बार उन्होंने खुद ही बताया था कि, ‘ईशा 'जमनाबाई नरसी स्कूल' में पढ़ती थीं और मैं बांद्रा के 'लर्नर्स अकादमी स्कूल' में। हम अक्सर इंटर स्कूल कम्पटीशन में मिलते रहते थे। बचपन से ही ईशा मेरी क्रश थी।’ एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद जून 2012 में दोनों ने शादी रचा ली थी। (ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर ने नीतू कपूर को टेलीग्राम के जरिए किया था प्रपोज, एक्ट्रेस ने बताया किस्सा)

Hema Malini Daughter

आइए आपको ईशा का लेटेस्ट वीडियो दिखाते हैं। दरअसल, ईशा देओल ने 26 मार्च 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह चॉकलेट खाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशा देओल सोफे पर बैठी हुई हैं और वह अपनी फेवरेट चॉकलेट खा रही हैं। लुक की बात करें तो, वीडियो में ईशा देओल ने रेड एंड व्हाइट नाइट वियर पहना हुआ है और उन्होंने बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया है। ईशा देओल ने अपनी इस चॉकलेट को अपने लविंग हसबैंड भरत के साथ भी शेयर किया है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में दी है। आइए अब आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस का कैप्शन। (ये भी पढ़ें: 'स्प्लिट्सविला' फेम प्रियंका शर्मा ने बेल्जियम बॉयफ्रेंड से की शादी, इंटरव्यू में बताई लव स्टोरी)

ईशा देओल ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘जब आप अपनी फेवरेट चॉकलेट को एंजॉय करने की स्थिति में हों और आप उस चॉकलेट की आखिरी बाइट को अपने स्वीटहार्ट के साथ शेयर करें, जिसे आपको दो बार सोचने की जरूरत नहीं है। #petlovers #dogsofinstagram #chocolatelovers #cheatday #weekendvibes #homesweethome कैमरा मेरे प्यारे पति भरत तख्तानी ने पकड़ रखा है।’ इस कैप्शन से साफ है कि ईशा देओल ने अपनी फेवरेट चॉकलेट को अपने लविंग हसबैंड के साथ शेयर किया है। (ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत में पहने 8,900 रुपए के गोल्ड इयरिंग्स से अटैच एयर पॉड्स, शुरू किया नया ट्रेंड)

esha deol

इससे पहले ईशा देओल ने अपने गोवा वेकेशन की थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह बॉयफ्रेंड से पति बने भरत और उनके भाई देवेश के साथ नजर आ रही हैं। लुक की बात करें, तो भरत येलो टी-शर्ट और ग्रे जींस में दिख रहे हैं। वहीं, ईशा ने पिंक कलर की टॉप और ब्लू जींस के साथ हैट लगाई हुई नजर आ रही हैं। वहीं, उनके देवर और भरत के भाई देवेश क्रीम कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक जींस में अच्छे दिख रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था।

esha deol photo

इस तस्वीर को शेयर करते हुए ईशा देओल ने कैप्शन में लिखा था, ‘#throwbackthursday बॉयफ्रेंड से पति बने भरत तख्तानी और मेरे भाई देवेश तख्तानी के साथ गोवा। #wearefamily #lafamilia।’ इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी बनाई है।

hema malini

मैरिज एनिवर्सरी पर शेयर की थी ये तस्वीर

ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी को पूरे 8 साल हो गए हैं। ईशा ने अपनी 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पति भरत को खास अंदाज मे विश किया था। उन्होंने इस खास मौके पर पति भरत तख्तानी के साथ शादी के समय एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों काफी सुंदर लग रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'कई साल पहले इसी दिन से.... हमेशा के लिए मेरा प्यार, अनंत काल तक हमारे साथ रहता है! लव यू मेरे बीटी। भगवान आपकी रक्षा करे'।

esha deol wedding

फिलहाल, ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी के साथ अपनी मैरिड लाइफ को काफी एंजॉय कर रही हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने लविंग हसबैंड के लिए अपना प्यार जाहिर करती रहती हैं। तो आपको ईशा देओल का ये वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।  

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis