By Shivakant Shukla Last Updated:
टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर चर्चा में रही हैं। अटकलें लगाई जा रही थीं कि पिछले साल बेटे रुहान को जन्म देने के बाद दीपिका अब अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। हालांकि, बाद में यह स्पष्ट किया गया कि दीपिका ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के बाद कुछ किलो वजन बढ़ाया है और वह दूसरी बार गर्भवती नहीं हैं।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि दीपिका अपने वजन को लेकर लगातार आलोचनाओं से बेहद आहत थीं और इसलिए उन्होंने अपने व्लॉग या किसी इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात करने से इनकार कर दिया। हालांकि, अपने हालिया व्लॉग में 'ससुराल सिमर का' की अभिनेत्री ने इस बारे में बात की कि वजन कम करना फिलहाल उनका टारगेट क्यों नहीं है।
दीपिका कक्कड़ को हालिया व्लॉग ओट-बेस्ड मिल्कशेक पीते हुए देखा गया। उन्होंने व्लॉग की शुरुआत अपने दर्शकों को यह बताकर की कि मिल्कशेक बेहद सेहतमंद है, क्योंकि यह ओट्स, केला और बेरीज से बना है। इसके बाद वह तुरंत कहती हैं कि वह वेट लॉस जर्नी पर नहीं हैं और न ही वजन कम करना उनका मौजूदा टारगेट है। अभिनेत्री कहती हैं कि वह जब भी संभव हो हेल्दी भोजन करती हैं और घर पर रहती हैं। हालांकि, जब वह बाहर होती हैं, तो वह वही खाती हैं जो उन्हें अच्छा लगता है। वह आगे कहती हैं कि वह वर्तमान में वजन कम करने के इंटरेस्टेड में नहीं हैं और इसलिए अपनी सुविधा के अनुसार हेल्दी भोजन खाती हैं।
Shoaib-Dipika Kakar से Disha-Rahul Vaidya तक: जानें स्टार किड्स के नाम और उनके अर्थ के बारे में
बता दें कि दीपिका कक्कड़ अक्सर ट्रोल्स का शिकार होती रही हैं। चाहे वह उनका फैशन चॉइस हो या उन्होंने खुद के लिए जो लाइफस्टाइल चुना है, या उन्होंने अपने अभिनय करियर से ब्रेक लिया है, सोशल मीडिया के एक वर्ग द्वारा हर चीज़ की छानबीन की गई है। दीपिका ने अपने व्लॉग के जरिए कई बार सभी मुद्दों पर खुलकर बात की है।
उन्होंने कहा है कि लोग उनके बारे में जो भी सोचना चाहें सोचें, लेकिन वह ऐसी ही हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को उनके जीने के तरीके से समस्या है, वे उनके व्लॉग देखना बंद कर दें, क्योंकि उन्हें पता है कि जो लोग उनसे प्यार करते हैं, वे हमेशा उनके लिए मौजूद रहेंगे, उनका समर्थन करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
जब Dipika Kakar की दूसरी प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच Shoaib Ibrahim ने 'नेक्स्ट बेबी' के बारे में की बात। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, दीपिका कक्कड़ के स्टेटमेंट के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।