By Pooja Shripal Last Updated:
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने प्यार को दूसरा मौका देते हुए केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से मार्च 2023 में शादी करने का फैसला किया था। उनकी शादी ने कई लोगों को उम्मीद दी कि 'दूसरा मौका' अच्छा होता है। हालांकि, उनकी शादी की पहली एनिवर्सरी से ठीक पहले ऐसी खबरें आ रही हैं उनके बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। अफवाहों के अनुसार, दलजीत ने निखिल के साथ अपनी शादी की सभी तस्वीरें हटा दी हैं और उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से उनका सरनेम भी हटा दिया है।
दलजीत कौर के अलगाव की अफवाहों के सामने आने के बाद उनके प्रवक्ता ने अभिनेत्री की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया और उनकी शादी के एक साल के भीतर उनके अलग होने की चल रही सुगबुगाहट को संबोधित किया। 'ईटाइम्स' के मुताबिक, दलजीत और उनके बेटे जेडन एक्ट्रेस के पिता की सर्जरी के लिए भारत में हैं। उनकी मां की भी तबीयत ठीक नहीं है और उनकी भी सर्जरी होगी। बयान से यह भी पता चला कि दलजीत तलाक की अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं, क्योंकि इसमें बच्चे शामिल हैं। उन्होंने मीडिया से भी अपने बच्चों की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है।
उनकी टीम द्वारा जारी किया गया आधिकारिक बयान इस प्रकार पढ़ा जा सकता है, "मैं यहां बताता हूं कि दलजीत और जेडन (उनका बेटा) इस समय दलजीत के पिता की सर्जरी के बाद उनकी मां की सर्जरी के लिए भारत में हैं, जिसके लिए उन्हें उनके पास रहना जरूरी था। इसके अलावा, मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि दलजीत फिलहाल, किसी भी चीज़ पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी, क्योंकि इसमें उनके बच्चे भी हैं। कृपया उनके बच्चों की निजता का सम्मान करें और कृपया इसे एकमात्र बयान मानें जो वह देना चाहेंगी।''
जब दलजीत कौर-निखिल पटेल ने बेबी प्लानिंग पर किया खुलासा, बताया- 'और बच्चे पैदा करेंगे या नहीं?' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
दलजीत के अलगाव की खबर एक झटके के रूप में आई, क्योंकि अभिनेत्री ने न केवल निखिल के साथ अपनी शादी की तस्वीरें हटा दीं, बल्कि उन्होंने उनके साथ अपने जीवन के सभी डिजिटल मोमेंट भी हटा दिए हैं। दलजीत के यूट्यूब वीडियो को स्क्रॉल करते समय एक बात जो हमने नोटिस की, वह यह थी कि उन्होंने अपना आखिरी वीडियो दिसंबर 2023 में पोस्ट किया था, जिसमें वह मंगलसूत्र पहने और सिन्दूर लगाए नजर आ रही थीं। अपने आखिरी वीडियो में उन्होंने बताया था कि कैसे वह अपने बच्चों और अपने पति से 'कुछ ज्यादा' प्यार करती हैं।
जब Dalljiet Kaur ने पति Nikhil को विश किया बर्थडे, कहा- 'प्यार में विश्वास दिलाने के लिए थैंक्यू', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
दलजीत ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन होस्ट किया था। उनके एक फैन ने उनसे पूछा था, 'क्या आप प्रेग्नेंट हैं?' इस पर दलजीत ने जवाब दिया था कि नहीं, वह प्रेग्नेंट नहीं हैं और न ही उनका उस रास्ते पर जाने का इरादा है। दलजीत ने आगे कहा था कि उनके तीन बच्चे हैं और वे बेहद खुश हैं। दलजीत ने कहा था कि यह उनके लिए दुनिया का पता लगाने और आनंद लेने का समय है।
दलजीत के शब्दों में, "नहीं डियर, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं और न ही हमारा उस रास्ते पर जाने का इरादा है। हमारे तीन बच्चे हैं और हम बहुत खुश हैं। अब तो हमारी जिंदगी शुरू हुई है। हमें यात्रा करनी है, आनंद लेना है। हम बहुत ख़ुश है। तो, क्षमा करें लेकिन मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं।"
जब दलजीत कौर ने केन्या में अपने 'गृह प्रवेश' का वीडियो किया शेयर, देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हम दलजीत को कठिन समय के दौरान ढेर सारी ताकत देने की कामना करते हैं! तो इन अफवाहों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।