By Shivakant Shukla Last Updated:
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) और निखिल पटेल पिछले महीने मुंबई में शादी के बंधन में बंधने के बाद केन्या के नैरोबी में अपने नए जीवन की शुरुआत कर चुके हैं। नवविवाहित जोड़े ने हाल ही में 'ईटाइम्स टीवी' से अपने नए जीवन के बारे में बात की। दलजीत और निखिल ने अपनी शादी पर पूर्व पति शालीन भनोट के विचारों के बारे में बात की। उन्होंने साझा किया कि दोनों ने जेडन के बारे में चर्चा करने के लिए उनसे मुलाकात की थी। कपल ने बताया कि वह जेडन के नए जीवन से बहुत खुश हैं।
दलजीत ने बातचीत में कहा, ''मुझे नहीं लगता कि शालीन कभी नहीं चाहेंगे कि जेडन खुश न रहे। यह उतना ही सरल है और यह वही है, जो मैं अपने दिल की सच्चाई से मानती हूं। हम दोनों Jaydon के लिए अच्छा चाहते हैं और यह स्पष्ट रूप से सड़क पर चलने वाला कोई भी व्यक्ति कह सकता है कि यह Jaydon के लिए सबसे अच्छा निर्णय है। चाहे वह एक पूरा परिवार हो, भाई-बहन हो, एक सुरक्षात्मक माहौल हो, अच्छी शिक्षा हो या सामान्य जीवन जीने का तरीका हो। इससे ज्यादा सब कुछ नॉर्मल जेडन को कोई दे ही नहीं सकता...बेशक हमारी बातचीत हुई और वह खुश हैं।''
निखिल ने शालीन से मुलाकात के बारे में कहा, ''हमारी चर्चा भी हुई थी। मेरी उनसे बातचीत हुई। मैं उनसे कुछ हफ़्ते पहले मिला था और हमने इस पर चर्चा की थी और दलजीत ने अभी-अभी जो कहा था। वह बहुत खुश हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि आप उसे कुछ चीजें दे सकते हो, जो मैं नहीं दे सकता और वह जेडन के नए जीवन से खुश थे। हममें एक-दूसरे के लिए सम्मान था।''
दलजीत ने कहा, ''और ऐसा ही होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि यह कोई बहुत बड़ी बात है। वैसे भी वो मेरे साथ सिंगल रह रहे थे और मैं उनके सारे फैसले ले रही थी। अब, मेरे पास इसमें मेरी मदद करने के लिए एक और व्यक्ति है। ईमानदारी से, जिस दिन शालीन घर बसाने की योजना बनाएंगे, उस दिन मुझे बहुत खुशी होगी। 'बिग बॉस' के दौरान भी जब लोग उनसे कह रहे थे कि किसी के साथ कुछ हो सकता है तो मुझे खुशी हुई। हमारे तलाक को 7 साल हो चुके हैं और हम आगे बढ़ चुके हैं। अगर उन्हें कोई मिल जाता है और उनकी जिंदगी खुशहाल हो जाती है, तो मुझे उनसे भी ज्यादा खुशी होगी।''
इस पर निखिल ने कहा, ''जब वह उन व्हाइट आउटफिट में वेडिंग वेन्यू पर पहुंचीं, तो मैं एक सफेद चादर के पीछे खड़ा था और मेरी आंखें एक्स्ट्रा 5 सेकंड के लिए बंद हो गई थीं, तभी वह चादर नीचे आ गईं। जब मैंने उन्हें देखा, तो वह अद्भुत और सुंदर लग रही थीं। उनके व्हाइट ड्रेस पर कई तरह के निगेटिव कमेंट किए गए हैं, लेकिन गुजराती लड़कियां शादी के लिए सफेद और लाल रंग का कॉम्बिनेशन पहनती हैं। वह बिल्कुल स्टनिंग लग रही थीं।''
दलजीत ने आगे कहा, ''ईमानदारी से कहूं, तो हम वो चीजें करना चाहते थे, जो हमें पसंद थीं, कभी-कभी इसका कोई तर्क नहीं होता था। मैं गुजराती दुल्हन बन रही थी, तो मैंने सफेद पहना, लेकिन मैंने चूड़ा भी पहना, जो पंजाबी चीज है। सफेद शांति का प्रतीक होता है और जब हम इसे फाइनल कर रहे थे, तो हम दोनों तुरंत सहमत हो गए थे।''
ब्राइडल एंट्री के बारे में बात करते हुए दलजीत ने कहा था, ''कुछ भावुक क्षण थे। मेरी मां और पिताजी ने मुझे चूड़ा पहनाया, यह परंपरागत रूप से मेरे मामा द्वारा किया जाता है, लेकिन मेरे मामले में इसे मेरे माता-पिता ने किया। यह कुछ ऐसा था, जिसका उन्होंने किसी और से ज्यादा इंतजार किया है। यह बहुत ही इमोशनल था और दूसरा तब था, जब मैं जेडन के साथ चली थी। फैक्ट यह है कि जेडन मेरा हाथ पकड़ रहा था और मेरे साथ इस पल को जी रहा था, गलियारे में चलते समय उसे मेरे साथ होने का एहसास, यह जादुई और सुंदर था। मंगलसूत्र, सिंदूर के पल बेहद भावुक कर देने वाले थे। साथ ही, जब जेडन ने मेरे लिए परफॉर्म किया और उसे इतना खुश देखना, यह कुछ ऐसा था, जिसे मैं अपने जीवन के अंत तक कभी नहीं भूलूंगी।''
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, दलजीत अब अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।