By Shivakant Shukla Last Updated:
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने 18 मार्च 2023 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध कर प्यार को दूसरा मौका दिया था। तब से दलजीत लगातार अपने फैंस को सोशल मीडिया पर अपने नए शादीशुदा जीवन की शानदार झलकियां दे रही हैं।
अब उन्होंने निखिल के साथ शादी के बाद की अपनी जिंदगी के बारे में खुलासा किया और यह भी बताया कि उनके बच्चे अपने नए माता-पिता के साथ कैसे जुड़ रहे हैं। बता दें कि दलजीत और उनके पूर्व पति शालीन भनोट को एक बेटे जेडन का आशीर्वाद प्राप्त है। दूसरी ओर, निखिल की पिछली शादी से दो बेटियां अरियाना और अनिका भी हैं।
'ईटाइम्स टीवी' के साथ एक इंटरव्यू में दलजीत कौर ने अपने पति निखिल पटेल के साथ अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के कई किस्सों का खुलासा किया। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने मसाई मारा की अपनी दूसरी हनीमून यात्रा का आनंद कैसे लिया।
रोमांटिक गेटवे के बारे में विस्तार से बताते हुए दलजीत ने कहा, "यह एक अविश्वसनीय अनुभव था। हम अपनी दूसरी हनीमून यात्रा के लिए मसाई मारा गए थे। जेडब्ल्यू मैरियट की एक शानदार जर्नी के लिए गए, जहां उन्होंने हमें सफारी के लिए होस्ट किया और यह एक बहुत ही सुंदर रोमांटिक अनुभव था।"
इसी बातचीत में दलजीत ने निखिल के साथ शादी के बाद की जिंदगी को 'सपना' बताया। उन्होंने आगे बताया कि कैसे उनका बेटा जेडन नई जिंदगी का आनंद ले रहा है। उन्होंने अपनी सौतेली बेटियों के साथ बेटे जेडन के संबंधों के बारे में बात की।
अरियाना और अनिका के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है, इसका खुलासा करते हुए दलजीत ने कहा, "यह एक पूर्ण सपना रहा है। एक पूर्ण परिवार का होना बहुत खास है। जेडन के जीवन में एक पुरुष का प्रभाव देखना, अब मुझे खुशी से भर देता है और मुझे लगता है कि जेडन इसके हर हिस्से का हकदार है। मैं जेडन को ईमानदार और एक अद्भुत पिता के साथ मैच्योर होते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं। एक बेटी की मां होना अलग बात है और मैं इसमें हर चीज सीख रही हूं। यह अब तक एक खूबसूरत सफर रहा है। मेरे लिए लव टुडे का मतलब एक पूरा परिवार है।"
अभिनेत्री से आगे पूछा गया कि उनका बेटा जेडन नई जिंदगी में कैसे तालमेल बिठा रहा है। इस पर दलजीत ने कहा कि वह नए स्कूल और बिल्कुल नए माहौल में है, लेकिन उन्हें जल्द ही इसकी आदत हो जाएगी। प्यारी मां ने बताया कि कैसे जेडन के स्कूल में पहले से ही कई बैकग्राउंड के बच्चे हैं।
दलजीत ने कहा, "वह तुरंत एडजस्ट हो गया है। मुझे ईमानदारी से यकीन नहीं था कि वह इतनी जल्दी इसका आदी हो जाएगा। नया स्कूल, नए दोस्त और सब कुछ नया। उसके स्कूल में दुनिया भर से 95 प्रतिशत बच्चे आते हैं। यह एक सुंदर विविधता है, जिसे वह अनुभव कर रहा है और 'रग्बी' जैसा नया खेल सीख रहा है। वह पूरी तरह से अपने नए जीवन में व्यस्त है और बेहद उत्साहित है। भगवान उसके प्रति बहुत दयालु हैं और मैं उन्हें भविष्य में भी अधिक से अधिक खुशियां पाने का आशीर्वाद देती हूं।"
दलजीत फिलहाल अपनी नई शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रही हैं और इस वजह से वह ब्रेक पर हैं। हालांकि, उसी बातचीत में दलजीत ने काम पर लौटने के बारे में खुलकर बात की। अभिनेत्री ने बताया कि वह जल्द ही कुछ प्रोफेशनल मीटिंग्स के लिए कुछ दिनों के लिए भारत की यात्रा करेंगी। वह यह भी उम्मीद कर रही हैं कि उनका वेब शो जल्द ही लॉन्च होगा और वह केन्या से निर्माता के रूप में कुछ प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगी। बता दें कि उनका प्रोडक्शन हाउस 'इंक एम्पायर' इसके लिए तैयारी कर रहा है।
जब दलजीत कौर-निखिल पटेल ने बेबी प्लानिंग पर किया खुलासा, बताया- 'और बच्चे पैदा करेंगे या नहीं?' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आप दलजीत के खुलासे के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।