Dalljiet Kaur ने पति Nikhil को विश किया बर्थडे, कहा- 'प्यार में विश्वास दिलाने के लिए थैंक्यू'

हाल ही में, एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने पति निखिल पटेल के बर्थडे पर एक बेहद प्यारा नोट लिखा है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Dalljiet Kaur ने पति Nikhil को विश किया बर्थडे, कहा- 'प्यार में विश्वास दिलाने के लिए थैंक्यू'

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अपनी दूसरी शादी के बाद से बेहद खुश हैं। इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को खुलकर जी रही हैं। इस बीच उन्होंने अपने लविंग हसबैंड निखिल पटेल के बर्थडे पर उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल को विश किया बर्थडे

2 अगस्त 2023 को दलजीत कौर ने अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किए गए रील वीडियो में उन्होंने परिवार के साथ बिताए कुछ खास पल की झलकियां दिखाई हैं। इसके साथ ही दलजीत ने पति ​निखिल को 'अद्भुत पिता और पति' व 'एक रियल फैमिली पर्सन' ​बताया है। 

Dalljiet

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

दलजीत कौर ने पति निखिल के लिए लिखा स्पेशल बर्थडे नोट

दलजीत ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मैं आपके लिए जो कामना करना चाहती हूं, उसे शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता निक। आप एक सच्चे शेर हैं... सच्चे लियो हैं। आप एक अद्भुत पिता हैं... एक अद्भुत पति हैं... एक सच्चे पारिवारिक व्यक्ति हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं निक। मुझे फिर से प्यार में विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद। मेरे होने के लिए धन्यवाद। बाबाजी आपको ढेर सारी खुशियां, स्वस्थ दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद दें और हमारे तीन बच्चों को आपकी आगे की प्रेरक यात्रा के बारे में बताने के लिए एक सुंदर कहानी भी दें! हैप्पी बर्थडे हनी"

Dalljiet

दलजीत कौर की पहली शादी

बता दें कि दलजीत की पहली शादी अभिनेता शालीन भनोट से हुई थी। उन्होंने 2009 में शादी की थी और साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद, उनकी मुलाकात यूके बेस्ड फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले निखिल पटेल से हुई। कुछ मुलाकात के बाद दोनों को एक-दूजे से प्यार हो गया और मार्च 2023 में दोनों ने शादी कर ली। मौजूदा समय में वह अपने पति के साथ रह रही हैं। जहां दलजीत को उनके पहले पति शालीन से एक बेटा जेडन है, वहीं निखिल पटेल की पिछली शादी से उन्हें दो बेटियां अरियाना और अनिका हैं।

Dalljiet

जब दलजीत ने अपने बेटे और सौतेली बेटियों के साथ संबंध पर की थी बात

'ईटाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में अरियाना और अनिका के साथ बेटे जेडन की बॉन्डिंग का खुलासा करते हुए दलजीत ने कहा था, "यह एक सपना रहा है। एक कंप्लीट फैमिली का होना बहुत स्पेशल है। मैं जेडन को ईमानदार और एक अद्भुत पिता के साथ मैच्योर होते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं। एक बेटी की मां होना अलग बात है और मैं इसमें हर चीज सीख रही हूं। यह अब तक एक खूबसूरत सफर रहा है।"

Dalljiet

दलजीत कौर का वर्क फ्रंट

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें, तो पिछले कुछ वर्षों में वह कई हिट टीवी और रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में 'अंजलि' और 'काला टीका' में 'मंजरी' के किरदार के लिए फेमस दलजीत को आखिरी बार 'ससुराल गेंदा फूल 2' में देखा गया था। उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में भाग लिया था। 

Dalljiet Kaur, Nikhil Patel, Celeb Couple

जब दलजीत कौर-निखिल पटेल ने बेबी प्लानिंग पर किया खुलासा, बताया- 'और बच्चे पैदा करेंगे या नहीं?' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, हम भी निखिल पटेल को उनके जन्मदिन की बधाई देते हैं। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर किया गया वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis