By Shivakant Shukla Last Updated:
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) द्वारा अपने दूसरे पति निखिल पटेल से अलग होने की अफवाहें उड़ने के दो दिन बाद अब खबर आई है कि दोनों के बीच काफी समय से चीजें ठीक नहीं थीं। अगर 'ईटाइम्स' की एक रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो दलजीत और निखिल को अपनी शादी के तुरंत बाद समस्याओं का सामना करना शुरू हो गया था और फिर उन्हें एहसास हुआ कि वे 'एक-दूसरे के विपरीत' थे। एक अंदरूनी सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि अगर कपल अपने बीच की समस्याओं को नहीं सुलझाता है, तो अलगाव ही एकमात्र विकल्प हो सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि, ''शुरुआत में उनकी शादी में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन यह बेहद कम समय के लिए था। इसके तुरंत बाद कपल के बीच समस्याएं पैदा हो गईं। दलजीत और निखिल को एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के विपरीत थे। पिछले दो महीनों में हालात और भी खराब हो गए हैं, यदि समस्याएं बनी रहती हैं, तो अलगाव ही एकमात्र विकल्प हो सकता है।''
इस हफ्ते की शुरुआत में दलजीत कौर ने उस समय सभी को चौंका दिया था, जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी शादी की सभी तस्वीरें हटा दी थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने नाम से 'पटेल' भी हटा दिया था। इससे हर कोई यह अनुमान लगाने पर मजबूर हो गया था कि क्या दलजीत और निखिल अलग हो गए हैं। इसके बाद उनकी टीम ने एक बयान जारी किया था, लेकिन सीधे तौर पर यह नहीं बताया कि दोनों के बीच सब ठीक है या नहीं।
जब दलजीत कौर ने केन्या में अपने 'गृह प्रवेश' का वीडियो किया शेयर, देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बयान में कहा गया था, "मैं यहां बताता हूं कि दलजीत और जेडन (उनका बेटा) इस समय दलजीत के पिता की सर्जरी के बाद उनकी मां की सर्जरी के लिए भारत में हैं, जिसके लिए उन्हें उनके पास रहना जरूरी था। इसके अलावा, मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि दलजीत फिलहाल, किसी भी चीज़ पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी, क्योंकि इसमें उनके बच्चे भी हैं। कृपया उनके बच्चों की निजता का सम्मान करें और इसे एकमात्र बयान मानें जो वह देना चाहेंगी।''
जब Dalljiet Kaur ने पति Nikhil को विश किया बर्थडे, कहा- 'प्यार में विश्वास दिलाने के लिए थैंक्यू', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि दलजीत कौर ने 10 मार्च 2023 को निखिल पटेल से शादी की थी। दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के सात फेरे लिए थे। यह दलजीत की दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी, लेकिन अभिनेत्री द्वारा उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद 2015 में दोनों अलग हो गए थे। दोनों का एक बेटा जेडन है।
फिलहाल, हम यही कामना करते हैं कि दलजीत कौर और निखिल के बीच चीजें सुलझ जाएं। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।