By Shivakant Shukla Last Updated:
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) काफी कुछ झेल चुकी हैं। उनकी पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी। हालांकि, उन्हें अपनी पहली शादी में घरेलू दुर्व्यवहार (Domestic Abuse) का सामना करना पड़ा। उनके साथ एक बेटा जेडन भी है। मार्च 2023 में दलजीत कौर ने केन्या-बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी बार शादी की। हालांकि, ऐसा लगता है कि शादी के एक साल के भीतर ही उनके बीच चीजें बिगड़ गई हैं। इस बीच, दलजीत ने पहली बार अलगाव की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि दलजीत कौर और निखिल पटेल के बीच अनबन की खबरों की शुरुआत तब हुई, जब अभिनेत्री ने अपनी शादी की सभी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से डिलीट कर दिया और अपने यूट्यूब व्लॉग्स और इंस्टा हैंडल से 'पटेल' नाम भी हटा दिया। जहां एक्ट्रेस की टीम ने तलाक के बारे में बात करने से इनकार कर दिया था। वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दलजीत और निखिल के बीच शादी के कुछ महीनों बाद ही स्थिति बिगड़ गई थी। इस बीच, 11 फरवरी 2024 को दलजीत ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक मीडिया आउटलेट द्वारा एक वीडियो स्टोरी को फिर से शेयर करते हुए उनको फटकार लगाई। उन्होंने लिखा, ''मैंने कभी आपसे से बात नहीं की @sbsapnews प्लीज मुझे गलत अर्थ में न कोट करें।''
जब दलजीत कौर ने केन्या में अपने 'गृह प्रवेश' का वीडियो किया शेयर, देखने के लिए यहां क्लिक करें।
दलजीत और निखिल के बीच अनबन की खबरें सामने आने के बाद अभिनेत्री के प्रवक्ता ने अभिनेत्री की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया था। 'ईटाइम्स' के अनुसार, दलजीत और उनके बेटे जेडन अभिनेत्री की सर्जरी के लिए भारत में हैं। उनकी मां भी ठीक नहीं हैं और उनकी सर्जरी होगी। बयान में यह भी पता चला कि दलजीत तलाक पर बात नहीं करना चाहतीं, क्योंकि इसमें बच्चे भी शामिल हैं। यहां तक कि उन्होंने मीडिया से अपने बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध किया है।
उनके बयान में कहा गया था, "मैं यहां बताता हूं कि दलजीत और जेडन (उनका बेटा) इस समय दलजीत के पिता की सर्जरी के बाद उनकी मां की सर्जरी के लिए भारत में हैं, जिसके लिए उन्हें उनके पास रहना जरूरी था। इसके अलावा, मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि दलजीत फिलहाल, किसी भी चीज़ पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी, क्योंकि इसमें उनके बच्चे भी हैं। कृपया उनके बच्चों की निजता का सम्मान करें और इसे एकमात्र बयान मानें जो वह देना चाहेंगी।''
बता दें कि दलजीत एक ग्रेंड वेडिंग सेरेमनी में निखिल से शादी करने के बाद केन्या में शिफ्ट हो गई थीं। 'ईटाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार दलजीत और निखिल ने अपनी शादी के तुरंत बाद परेशानी का सामना करना शुरू कर दिया था और उन्हें एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के लिए परफेक्ट नहीं थे। अंदरूनी सूत्र ने न्यूज आउटलेट को बताया कि यदि वे अपने मतभेदों को सुलझाने में फेल रहे, तो अलगाव एकमात्र विकल्प होगा।
अंदरूनी सूत्र ने आगे दावा किया था कि उनके बीच की स्थिति पिछले दो महीनों में बिगड़ गई थीं। सूत्र ने कहा था, ''शुरुआत में उनकी शादी में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन यह बेहद कम समय के लिए था। इसके तुरंत बाद कपल के बीच समस्याएं पैदा हो गईं। दलजीत और निखिल को एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के विपरीत थे। पिछले दो महीनों में हालात और भी खराब हो गए हैं, यदि समस्याएं बनी रहती हैं, तो अलगाव ही एकमात्र विकल्प हो सकता है।''
जब Dalljiet Kaur ने पति Nikhil को विश किया बर्थडे, कहा- 'प्यार में विश्वास दिलाने के लिए थैंक्यू', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, यह ध्यान देने योग्य है कि दलजीत ने जल्द ही अपनी इंस्टा स्टोरी को हटा दिया है। फिलहाल, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।