राम चरण की बहन निहारिका कोनिडेला ने पति चैतन्य को किया अनफॉलो, अलग होने की अफवाहें हुईं तेज

साउथ एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जोनलगड्डा, जो साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे, कथित तौर पर उनके बीच अनबन हो गई है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

राम चरण की बहन निहारिका कोनिडेला ने पति चैतन्य को किया अनफॉलो, अलग होने की अफवाहें हुईं तेज

दक्षिण भारतीय अभिनेता चिरंजीवी की भतीजी व एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidella) ने दिसंबर 2020 में चैतन्य जोनलगड्डा से एक शाही समारोह में शादी की थी। खबर है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ समस्याओं से जूझ रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, निहारिका कोनिडेला और उनके पति चैतन्य दोनों ने शादी में परेशानी की अफवाहों के बीच इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। चैतन्य ने अपने प्रोफाइल से शादी की तस्वीरें तक डिलीट कर दी हैं।

niharika

साल 2020 में हुई निहारिका कोनिडेला की शादी में तेलुगु सिनेमा के सबसे लोकप्रिय नाम जैसे- चिरंजीवी, पवन कल्याण, राम चरण और अल्लू अर्जुन सहित कोनिडेला परिवार के कई अन्य लोग शामिल हुए थे। यह शादी साल की सबसे भव्य शादियों में से एक थी। रॉयल वेडिंग की तस्वीरें व वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।

niharika

पिछले कुछ महीनों से इंडस्ट्री में चर्चा है कि कपल एक-दूसरे के साथ नहीं रह रहा है। 19 मार्च 2023 को सोशल मीडिया पर इस खबर की भरमार थी कि निहारिका ने अपने पति को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। हालांकि, कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

niharika

तेलुगु फिल्मों 'ओका मनसु' और 'हैप्पी वेडिंग' में अपने काम के लिए जानी जाने वाली निहारिका कोनिडेला ने अगस्त 2020 में चैतन्य जोनलगड्डा से सगाई की थी। इस समारोह में केवल जोड़े के करीबी परिवार के सदस्यों ने भाग लिया था। चैतन्य 'बिट्स पिलानी' और 'इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस' के पूर्व छात्र हैं, जो हैदराबाद में एक प्रमुख एमएनसी में बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में काम करते हैं।

niharika

फिलहाल, अब देखना होगा कि कपल इन रिपोर्ट्स पर कैसी प्रतिक्रिया देता है। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis