कपल ने शिव-पार्वती के विवाह स्थल 'त्रियुगीनारायण मंदिर' में की शादी, पेस्टल लहंगे में दिखीं दुल्हन

हाल ही में, एक कपल ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह स्थल 'त्रियुगीनारायण मंदिर' में शादी रचाई। आइए आपको तस्वीरें दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

कपल ने शिव-पार्वती के विवाह स्थल 'त्रियुगीनारायण मंदिर' में की शादी, पेस्टल लहंगे में दिखीं दुल्हन

भारतीय शादियां अपनी रीति-रिवाजों और रस्मों के लिए जानी जाती हैं। आजकल, दुल्हनें अपनी शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए खूबसूरत ड्रेसेस से लेकर शानदार डेस्टिनेशन तक का चुनाव करती हैं। हमने अक्सर कपल्स को अपनी शादी को खास बनाने के लिए तमाम उपाय करते देखा है। जहां कुछ लोग सीक्रेट वेडिंग का ऑप्शन पिक करते हैं, तो कुछ लोग धूम-धाम से रॉयल अंदाज में शादी रचाते हैं। अब, हाल ही में हमें एक ऐसा कपल मिला, जिसने भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह स्थल पर विवाह किया।

भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह स्थल

ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव ने भगवान विष्णु की उपस्थिति में देवी पार्वती से 'त्रियुगीनारायण मंदिर' में विवाह किया था, जो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण गांव में स्थित है। यह वही स्थान है, जहां शिव और पार्वती का मिलन हुआ था। लोगों के अनुसार, शिव और पार्वती ने उसी पवित्र अग्नि की उपस्थिति में फेरे लिए थे, जो आज भी मंदिर के सामने एक हवन कुंड में जल रही है।

triyuginarayan temple

यहां की यह भी मान्यता है कि भगवान विष्णु ने विवाह को औपचारिक रूप दिया था और समारोहों में पार्वती के भाई का फर्ज निभाया था और वे सारी रस्में की थीं, जो एक भाई अपनी बहन की शादी में करता है। यह स्थान लोगों के विवाह करने के लिए लोकप्रिय जगह है।

aditi

अदिति कांत और आदित्य बंसल ने भी 'त्रियुगीनारायण मंदिर' में की शादी

यह अजीब लग सकता है, लेकिन 'त्रियुगीनारायण मंदिर' में पवित्र अग्नि के सामने एक जोड़े ने शादी रचाई। जी हां, दुल्हन अदिति कांत और उनके दूल्हे आदित्य बंसल ने प्रसिद्ध मंदिर में एक-दूजे संग सात फेरे लिए। अपनी शादी के लिए दुल्हन ने हेम पर स्कैलप डिटेलिंग के साथ एक खूबसूरत पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था। उन्होंने अपने लुक को फ्लोरल ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था, जिसे उनके कंधे पर पिन किया गया था।

triyuginarayan temple

दुल्हन ने चोकर नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका, चूड़ा और कलीरे के साथ अपने लुक को मिनिमल रखा था। सॉफ्ट आईशैडो और न्यूड लिप्स के साथ डेवी शीन मेकअप ने उनके लुक को पूरा किया था और इसमें कोई शक नहीं कि अपने वेडिंग लुक में दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, उनके दूल्हेराजा भी लाइट पिंक कलर की यूनिक स्टाइल वाले कुर्ता-पायजामा और जैकेट में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। 

aditi

यहां देखें दूल्हा-दुल्हन की शादी का वीडियो!

जब दुबई में 70 किलो सोने की ईंटों से तौली गई पाकिस्तानी दुल्हन, रेड एंड ग्रीन लहंगे में दिखी थीं गॉर्जियस, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

वैसे, 'त्रियुगीनारायण मंदिर' में शादी करने के अदिति और आदित्य के फैसले पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

BollywoodShaadis