इस दुल्हन ने पिता और ससुर संग डांस करके मचाया धमाल, शादी में पहना क्रीम कलर का सुंदर लहंगा

आज हम आपको एक ऐसी दुल्हन से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने अपनी शादी में न केवल खूबसूरत लहंगे से, बल्कि अपने पिता और ससुर संग डांस करके लोगों का दिल जीत लिया था।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

इस दुल्हन ने पिता और ससुर संग डांस करके मचाया धमाल, शादी में पहना क्रीम कलर का सुंदर लहंगा

एक लड़की बचपन से ही अपनी शादी का सपना देखती है, लेकिन ये भी सच है कि, उसके लिए अपना परिवार, अपना घर और अपनी आरामदायक जिंदगी को छोड़ना आसान नहीं होता है। ये एक ऐसा डर और दर्द होता है, जो हर लड़की महसूस करती है। हालांकि, ये यात्रा तब खूबसूरत बन जाती है, जब एक लड़की को शादी के बाद उसके माता-पिता की तरह सास-ससुर मिलते हैं। हर दुल्हन चाहती है कि, उसके सास-ससुर भी उसे उसके माता-पिता की तरह ही, उसे लाड़-प्यार करें।

Indian Bride

जब से सोशल मीडिया का जमाना आया है, हमने कई ऐसी दुल्हनों को देखा है, जिनकी अनोखी शादियां, यूनिक वेडिंग आउटफिट्स और मेहंदी व संगीत सेरेमनी के वीडियोज इंटरनेट पर छा जाते हैं। कुछ ऐसा ही, हाल ही में हमारे हाथ भी एक ऐसा वीडियो लगा, जिसमें दुल्हन अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में अपने पिता और ससुर के साथ डांस करती हुई नजर आई। जी हां, दुल्हन ने अपने पिता और ससुर के साथ डांस किया।

The Bride Dance With Her Father And Father In Law

मिलिए हमारी ‘ब्राइड ऑफ द वीक’ तनवी सुराना से, जिसने हाल ही में अपने सपनों के राजकुमार आकाश संग एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी रचाई है। तनवी सुराना की शादी के खूबसूरत पलों को ‘Seven Mantra Films’ के द्वारा कैप्चर किया गया, जिसमें से दुल्हन का एक वीडियो अपने पिता और ससुर संग डांस करने का भी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, दुल्हन अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में न केवल अपने पिता, बल्कि अपने ससुर के साथ भी डांस कर रही है और डांस का आखिर वाला मोमेंट बेहद ही स्पेशल है। डांस खत्म होने के बाद दुल्हन को उसके पिता और ससुर एक-एक गुलाब का फूल देते हैं, जिसकी खुशी दुल्हन के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।

The Bride Dance With Her Father And Father In Law

अपनी रिसेप्शन पार्टी में तनवी ने पेस्टल येलो-ह्यूड लहंगा पहना था, जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के द्वारा डिजाइन किया गया था। अपने खूबसूरत लहंगे के साथ दुल्हन ने एक नेकपीस और मैचिंग इयररिंग्स पहन रखे थे। अपने लुक को उन्होंने सॉफ्ट स्मॉकी आईस के साथ लाइट मेकअप और घुंघराले बालों से कंप्लीट किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

The Bride Dance With Her Groom

(ये भी पढ़ें- सब्यसाची की इस गुजराती दुल्हन ने पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड से की शादी, लाल लहंगे ने खींचा ध्यान)

शादी में दुल्हन ने पहना था यूनिक कलर का लहंगा

Bride

दुल्हन ने अपनी शादी के दिन के लिए भी अबू जानी-संदीप खोसला को चुना था। उन्होंने डिजाइनर के कलेक्शन से क्रीम कलर का एक यूनिक लहंगा पहना था, जिस पर सुंदर गोल्डन और रंग-बिरंगे फूलों की कढ़ाई का काम किया गया था। इस खूबसूरत लहंगे के साथ दुल्हन ने अपने सिर पर लाल कलर का दुपट्टा लिया था। अपने लुक को उन्होंने माथा पट्टी, चोकर नेकपीस और झुमके से पूरा करते हुए मिनिमल मेकअप से अपनी सुंदरता में चार-चांद लगाए थे। वहीं, उनके दूल्हे राजा ने भी अपनी लेडीलव के साथ ट्विनिंग करते हुए क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग दोशाला और पगड़ी के साथ टीमअप किया था।

The Indian Bride

The Indian Bride

The Indian Bride

(ये भी पढ़ें- दुल्हन ने लाल के बजाय पेस्टल लहंगा पहन दूल्हे को दिया सरप्राइज, रिएक्शन देख आप भी हो जाएंगे खुश)

दुल्हन ने संगीत में पहना था पर्पल कलर का लहंगा

The Bride With Her Groom On Sangeet

अपने संगीत सेरेमनी के लिए, दुल्हन ने डिजाइनर डॉली जे के कलेक्शन से केप स्लीव्स के साथ एक क्लासी पर्पल-ह्यूड कलर का लहंगा चुना था, जिसे उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था। लाइट मेकअप और स्मोकी आईस ने उनके संगीत लुक को पूरा किया था। दूसरी ओर, उनके दूल्हे ने बैंगनी रंग का टक्सीडो चुना था। अपने-अपने आउटफिट में दूल्हा-दुल्हन एकदम क्लासी लग रहे थे।

The Bride With Her Groom On Sangeet

The Bride With Her Groom On Sangeet

(ये भी पढ़ें- सब्यसाची की इस दुल्हन ने हैवी कढ़ाई को छोड़ पहना सिंपल लाल कलर का लहंगा, दिखीं बेहद खूबसूरत)

फिलहाल, दुल्हन ने अपनी शादी के सभी फंक्शन पर अपने आउटफिट से यकीनन लोगों का दिल जीत लिया होगा। वैसे, आपको दुल्हन का अपने पिता और ससुर संग डांस करते हुए वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो/वीडियो क्रेडिट- फोटोग्राफर)
BollywoodShaadis