By Kavita Gosainwal Last Updated:
एक समय था, जब राकेश बापट (Raqesh Bapat) और रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हुआ करते थे और इसी वजह से जब दोनों के तलाक की खबरें सामने आई थीं, तब फैंस हैरान रह गए थे। हालांकि, आज के समय में दोनों एक-दूसरे के साथ दोस्ती भरा रिश्ता शेयर करते हैं, जिसकी झलक दोनों की तस्वीरों में देखने को मिलती है। एक्टर के फैंस ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि, इन दिनों राकेश बापट ‘बिग बॉस ओटीटी’ में बतौर कंटेस्टेट नजर आ रहे हैं। हाल ही में, शो में राकेश ने अपनी कनेक्शन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के सामने इमोशनल होते हुए अपनी एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा संग अपने तलाक के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं एक्टर ने क्या कहा है।
पहले आप ये जान लीजिए कि, ‘बिग बॉस ओटीटी’ 8 अगस्त 2021 को #स्टेकनेक्टेड (#Stayconnected) थीम पर 13 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था। इस थीम के अनुसार, शो के पहले ही दिन तमाम कंटेस्टेंट्स को उनके पार्टनर के रूप में एक कनेक्शन दिया गया, जिसके साथ ही उन्हें अपने गेम को आगे बढ़ाना होगा। शो में शमिता और राकेश एक-दूसरे का कनेक्शन हैं। दोनों साथ-साथ अपना गेम आगे बढ़ा रहे हैं।
(ये भी पढ़ें: अनुपम खेर ने 36वीं सालगिरह पर पत्नी किरण संग साथ बिताए लम्हों की तस्वीरें कीं शेयर, लिखा खास नोट)
आइए अब आपको बताते हैं राकेश के स्टेटमेंट के बारे में। दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में राकेश और शमिता एक-दूसरे के साथ काफी मजबूत रिश्ता शेयर करते नजर आ रहे हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं, लेकिन 25 अगस्त 2021 के एपिसोड में दोनों के बीच हल्की बहस देखने को मिली, जिस वजह से राकेश काफी ज्यादा इमोशनल हो गए। इस दौरान राकेश ने शमिता के सामने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल समय की बात की। उन्होंने शो में शमिता को बताया कि, रिद्धि डोगरा संग हुए तलाक की वजह से वह काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे। एक्टर ने ये भी बताया कि, उन्होंने अपने बचपन से लेकर अब तक कई उतार-चढ़ावों का सामना किया है।
(ये भी पढ़ें: कृति खरबंदा बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट को क्यों करती हैं प्यार? एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई वजह)
राकेश के मुताबिक, उन्हें एंग्जाइटी (तेजी से बैचेनी) की परेशानी है। उन्होंने बताया कि, वह रिद्धि से शादी खत्म करने और पिता को खोने के बाद दो हफ्तों तक ठीक से सो नहीं पाए थे। उनकी मां और बहन उनके लिए चिंतित रहती थीं। राकेश ने कहा कि, ‘मैं टूटने के कगार पर था।’
(ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने भाई कर्णेश के बर्थडे पर लूटी सारी लाइमलाइट, तस्वीर शेयर कर लिखा मजेदार कैप्शन)
बीते दिनों, एक टास्क के दौरान राकेश बापट की, को-कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल के साथ बहस हुई थी। इस दौरान प्रतीक ने राकेश को ‘स्पाइनलेस’ (कमजोर व्यक्ति) कहा था, जिस वजह से वह काफी दुखी हो गए थे। इस बहस के बाद राकेश रोने भी लगे थे। शो में राकेश बापट को यूं रोता हुआ देखकर उनकी एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा बुरी तरह से भड़क गई थीं। राकेश के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके इमोशनल मोमेंट का एक वीडियो शेयर किया गया था, जिस पर कमेंट करते हए रिद्धि डोगरा ने लिखा था, ‘अच्छाई और मानवता के आधार पर ही एक विनर चुना जाता है। दुर्भाग्य की बात है कि, इस दुनिया में चिल्लाकर बोलने, शब्दों को ट्विस्ट करके बोलने और लोगों को बोलने न देने को एंटरटेनमेंट माना जाता है। लेकिन हम लोगों में से कुछ हैं, जो मानवता के पक्ष में हैं और यही मायने रखता है।'
फिलहाल, ‘बिग बॉस’ के घर में राकेश बापट और शमिता शेट्टी के कनेक्शन को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। तो राकेश के इस स्टेटमेंट पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।