By Vidushi Gupta Last Updated:
पिछले कुछ दिनों से पॉपुलर टीवी शो ‘बिग बॉस 13’ (Big Boss 13) के स्टार्स व कपल आसिम रियाज (Asim Riyaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अपने पोस्ट्स के जरिए फैंस को अपनी लव लाइफ के बारे में काफी कंफ्यूज कर रहे थे। दरअसल ये कपल पोस्ट लव, जिंदगी व ऐसा व्यक्ति जो उन्हें प्रायोरिटी दे जैसी चीजों पर पोस्ट्स सोशल मीडिया पर डाल रहा था, जिससे फैंस दोनों के ब्रेकअप होने का अंदेशा लगा रहे थे। हालांकि, कपल के बीच सब कुछ ठीक है, ये दोनों के सामने आए एक वीडियो ने साफ़ कर दिया है और ब्रेकअप के सभी रूमर्स पर विराम लगा दिया है।
ये वीडियो देखने से पहले जान लीजिए कि टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो 'बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 13' में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना का प्यार शो के बीच में ही परवान चढ़ने लगा था। आसिम के दिल में हिमांशी के लिए उनसे दोस्ती के बाद पहले सॉफ्ट कार्नर बन गया था। जब हिमांशी खुराना शो से एलिमिनेट हुईं, तो आसिम फूट-फूट कर रोए थे। इतना ही नहीं शो के रनरअप रहे आसिम रियाज़ ने नेशनल टेलीविजन पर सबके सामने हिमांशी को प्रपोज़ किया और उन्होंने भी 'हां' कह दिया था। पूरे 'बिग बॉस' के सफर के दौरान हिमांशी अपने बॉयफ्रेंड जिसे वो (चॉव) कहकर बुलाती थीं, उसका जिक्र करती रही थीं, लेकिन आखिरी में उन्होंने आसिम का प्यार देख उनके साथ रिलेशन में जाने का फैसला किया था। (ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने भाई-भाभी व बहन के साथ सिद्धिविनायक और मुंबा देवी के किए दर्शन, देखें फोटोज)
अब आपको दिखाते हैं दोनों का वो वीडियो, जो मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है। दरअसल, इस वीडियो में आसिम रियाज को 28 दिसंबर की शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर किसी का इंतजार करते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान, उन्होंने अपना फेस कवर करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो पैपराजी की नजरों से बच नहीं पाए। आपको ये भी बता दें कि जिस लड़की का आसिम वेट कर रहे थे, वो और कोई नहीं बल्कि हिमांशी खुराना ही थीं। इसके बाद दोनों कार से ही कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। इस दौरान हिमांशी ने ब्लैक ऑउटफिट के साथ एक लॉन्ग व्हाइट कोट पहना हुआ था, जो उन्हें परफेक्ट विंटर लुक दे रहा था। वहीं, आसिम ने भी ब्लैक कलर की टीशर्ट ब्लू जींस के साथ पेयर की हुई थी।
कुछ वक्त पहले हिमांशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ शायरी शेयर की थीं। इन शायरी में दिल तोड़ने वाले कोट्स थे, जिसमें पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'चुप हूं मगर कमजोर नहीं।।।' इसके बाद दूसरी शायरी में लिखा, 'हम जानते थे टूटेगा मगर वादा हसीन था।' इन पोस्ट्स के बाद हिमांशी के फैन पेज पर ये पोस्ट इस सवाल के साथ वायरल हो रही थीं कि क्या वाकई ये प्यारी जोड़ी टूट गई है? (ये भी पढ़ें: नीतू कपूर को आई पति ऋषि कपूर की याद, फैमिली फोटोज शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात
इसके अलावा, इस पंजाबी सिंगर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है, (They don't love you like I love you) जिससे एक बार फिर ये सुगबुगाहट तेज़ हो गई थीं कि क्या वाकई में इस कपल का रिश्ता खत्म होने की कगार पर है।
‘बिग बॉस 13’ के बाद आसिम रियाज़ की ज़िंदगी में काफी बड़ा फेर-बदल हुआ। वो शो से निकलने के बाद फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गए। इस दौरान आसिम और हिमांशी को एक साथ कई मौकों पर देखा जाने लगा। इतना ही नहीं दोनों ने कई म्यूजिक वीडियोज़ में साथ काम भी किया है, जो काफी पॉपुलर हुए हैं। हाल ही में, दोनों का नया वीडियो सॉन्ग 'अफसोस करोगे' (Afsos Karoge Song) रिलीज हुआ था। ये गाना अपनी रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर छा गया था। इससे पहले भी हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के म्यूजिक वीडियो 'ख्याल रख्या कर', 'कल्ला ही सोना नई' और 'दिल को मैंने दी है कसम' रिलीज हुए हैं। जिन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिला था। (ये भी पढ़ें: पति शाहिद कपूर संग रोमांटिक हुईं मीरा राजपूत, फोटो शेयर कर लिखा- 'आई लव यू')
फिलहाल, ऐसा लग रहा है कि हिमांशी और आसिम के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। तो आपको दोनों की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।