अर्जुन रामपाल ने बेटे एरिक के बर्थडे पर शेयर कीं फैमिली फोटोज, कहा-'तुम्हारे प्यार के लिए आभारी हैं'

एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपने बेटे एरिक के दूसरे बर्थडे पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आइए देखते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

अर्जुन रामपाल ने बेटे एरिक के बर्थडे पर शेयर कीं फैमिली फोटोज, कहा-'तुम्हारे प्यार के लिए आभारी हैं'

बॉलीवुड के ​सुपर टैलेंटेड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। उतना ही वह अपनी निजी लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। एक्टर आज यानी 18 जुलाई 2021 को अपने बेटे एरिक का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने बेटे के साथ अपनी फैमिली की भी कई सारी तस्वीरें शेयर कर एरिक को बर्थडे विश किया है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

Arjun Rampal

पहले ये जान लीजिए कि, अर्जुन रामपाल ने साल 1998 में पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया संग शादी रचाई थी। शादी के बाद अर्जुन और मेहर की दो बेटियां माहिका और मायरा हुईं। सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन आपसी अनबन के चलते अर्जुन और मेहर की 20 साल पुरानी शादी साल 2018 में टूट गई। इसके बाद, अर्जुन रामपाल ने साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रायडिस को डेट करना शुरु किया। गैब्रिएला को एक्टर से एक बेटा एरिक है, जिसका जन्म 18 जुलाई 2019 को हुआ था। अर्जुन जब से एरिक के पिता बने हैं, तब से वो अपना ज्यादातर समय बेटे के साथ बिताते हुए नजर आते हैं। 

Arjun Rampal Family

(ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव-हेट स्टोरी, कुछ ऐसी थी इस सुपरस्टार की लाइफ)

आज यानी 18 जुलाई 2021 को एरिक के जन्म को दो साल पूरे होने पर अर्जुन रामपाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में एक्टर के बेटे एरिक अपनी फैमिली के साथ दिखाई दे रहे हैं। सभी अपने लाडले को प्यार करते हुए देखे जा सकते हैं। 

Arjun Rampal With Son Arik Rampal

Arjun Rampal With Son Arik Rampal

Arjun Rampal With Son Arik Rampal

Arjun Rampal With Son Arik Rampal

Arjun Rampal Family

Arjun Rampal Family

Arjun Rampal With Son Arik Rampal

इसे शेयर करते हुए अर्जुन रामपाल ने कैप्शन में लिखा है, ''मेरे प्यारे बेटे। आप आज 2 साल के हो गए हैं और हम एक परिवार के रूप में आपके द्वारा लाए गए सभी प्यार और खुशी के लिए बहुत आभारी हैं। दूसरा जन्मदिन मुबारक हो एरिक।'' इन फोटोज के सामने आने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई एरिक को बर्थडे विश कर रहा है।

Arjun Rampal

(ये भी पढ़ें-  राहुल वैद्य-दिशा परमार के वेडिंग फूड मेन्यू की राखी सावंत ने दिखाई झलक, 20 से ज्यादा डिश थीं शामिल)

अर्जुन रामपाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह इस साल रजनीश घई की फिल्म 'धाकड़' में अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ नजर आने वाले हैं।

Arjun Rampal

फिलहाल, ये तो साफ है कि अर्जुन अपने बेटे एरिक से काफी प्यार करते हैं। हम भी एरिक को हैप्पी वाला बर्थडे विश करते हैं। तो आपको एक्टर द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis