Anant Ambani ने 'NMACC' में पहनी 18 करोड़ की घड़ी, बनाने में लगे हैं 100,000 घंटे

यंग बिजनेसमैन अनंत अंबानी 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' के लॉन्च इवेंट में 18 करोड़ रुपए की एक बेहद महंगी घड़ी पहनकर पहुंचे थे। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Anant Ambani ने 'NMACC' में पहनी 18 करोड़ की घड़ी, बनाने में लगे हैं 100,000 घंटे

अंबानी फैमिली निश्चित तौर पर देश ही नहीं दुनिया में भी सबसे अमीर परिवारों में से एक है, जो अपने शानदार इवेंट्स, फैमिली फंक्शन्स और लग्जीरियस लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है। हाल ही में, अंबानी परिवार ने कला और संस्कृति को समर्पित 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' का उद्घाटन किया, जिसमें हमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स तक के बेहद यूनिक और महंगे लुक्स देखने को मिले। 

हालांकि, इन सबके बीच मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की रिस्ट वॉच की काफी चर्चा हो रही है, जिसकी कीमत सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं।

ANANT-RADHIKA

'NMACC' में 18 करोड़ की घड़ी पहनकर पहुंचे अनंत अंबानी

वैसे, तो 'NMACC' में हर किसी के लुक, आउटफिट और एक्सेसरीज ने खूब लाइमलाइट बटोरीं, लेकिन इस समय अनंत अंबानी की घड़ी सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल, 'NMACC' गाला डे के लिए अनंत अंबानी ने एक ब्लैक कोट-पैंट के साथ एक शानदार लग्जरी घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत इतनी है कि आप मुंबई में एक सी-फेसिंग शानदार घर खरीद सकते हैं।

जी हां, दरअसल 'NMACC' के इस खास मौके के लिए अनंत ने 'पाटेक फिलिप' की 'ग्रैंडमास्टर चाइम' घड़ी को चुना था, जिसे अब तक की सबसे कॉम्पलीकेटेड 'Patek Philippe' रिस्ट वॉच माना जाता है। अनंत की इस रेयर घड़ी की कीमत 18 करोड़ रुपए है। 

ANANT-RADHIKA

'इंडियन हॉरोलॉजी' के इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, "इसमें बीस कॉम्पलीकेशंस, एक रिवर्सिबल केस, दो इंडिपेंडेंट डायल और छह पेटेंटेड इनोवेशन हैं। इस घड़ी के डेवलेपमेंट और इसके असेंबली प्रोसेस में 100,000 घंटे का चौंका देने वाला समय लगा है।" आकाश अंबानी ने भाई अनंत को सगाई में दिया था 1 करोड़ से महंगा 'कार्टियर पैंथर ब्रोच' जानें खासियत

'NMACC' की कई इंटरनेशनल स्टार्स ने भी बढ़ाई शोभा

'NMACC' की बात करें, तो इसके भव्य लॉन्च इवेंट में कई इंटरनेशनल स्टार्स भी शामिल हुए थे, जिनमें टॉम हॉलैंड, ज़ेंडाया, गिगी हदीद और कई अन्य शामिल थे। वहीं, इस इवेंट में 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा भी अपने अमेरिकन सिंगर पति निक जोनस के साथ पहुंची थीं।

GIGI HADID

फिलहाल, अनंत की बेहद महंगी घड़ी की कीमत के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis