पत्नी ट्विंकल को इस नाम से बुलाते हैं अक्षय कुमार, एक्ट्रेस के बर्थडे पर किया इस बात का खुलासा

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना के 47वें बर्थडे के मौके पर आइए आपको बताते हैं कि उनके पति अक्षय कुमार उन्हें किस नाम से बुलाते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

पत्नी ट्विंकल को इस नाम से बुलाते हैं अक्षय कुमार, एक्ट्रेस के बर्थडे पर किया इस बात का खुलासा

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज यानी 29 दिसंबर 2020 को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर पूरी दुनिया से उनके चाहने वाले लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में उनके पति अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी वाइफ के सीक्रेट नाम का भी खुलासा किया है। तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

पहले आइए इस कपल की लव स्टोरी पर एक नजर डाल लेते हैं। वैसे तो अक्षय कुमार का नाम रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और कटरीना कैफ जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन असली प्यार उनको ट्विंकल खन्ना में ही नजर आया। एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपनी लाइफ के बारे में कई सारी बातें शेयर की थीं। अक्षय ने बताया था कि दोनों की मुलाकात पहली बार मुंबई में फिल्मफेयर मैगजीन के शूट के दौरान हुई थी। पहली ही नजर में ट्विंकल पर अक्षय फिदा हो गए थे। ट्विंकल पर अक्षय कुमार का बहुत बड़ा क्रश था। इस बात को अक्षय कुमार ने ‘फिल्मफेयर’ को दिए इंटरव्यू में स्वीकार भी किया था। इसके बाद अक्षय अपनी फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की शूटिंग में बिजी हो गए थे। इस फिल्म की शूटिंग के बीच ट्विंकल और अक्षय एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में अक्षय ने अपनी शादी के लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। (ये भी पढ़ें: शेखर सुमन की लव स्टोरीः बेटे की मौत के बाद टूट चुके थे एक्टर तो पत्नी अलका ने ऐसे दिया था साथ)

उन्होंने बताया था कि जिस वक्त उन्होंने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था, उस दौरान उनकी फिल्म 'मेला' रिलीज होने वाली थी। जब अक्षय ने उन्हें प्रपोज किया तब उन्होंने एक शर्त रख दी कि अगर उनकी फिल्म 'मेला' हिट हो जाती है तो वह उनसे शादी नहीं करेंगे, लेकिन अगर फ्लॉप हो गई तो कर लेंगी, और ट्विंकल की फिल्म 'मेला' फ्लॉप हो गई। फिर क्या था उन्होंने अक्षय को हां कह दिया। फिर दोनों ने 17 जनवरी, 2001 को शादी कर ली। कपल को एक बेटा आरव कुमार और एक बेटी नितारा कुमार हैं।

अब आइए आपको बताते हैं कि अक्षय कुमार ने अपनी लविंग वाइफ को बर्थडे कैसे विश किया है। दरअसल, 29 दिसंबर 2020 को अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्विंकल खन्ना संग साइकिलिंग के समय की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में ये कपल साइकिलिंग करने के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रहा है। फोटो में दोनों अलग-अलग साइकिल लिए हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। दोनों की मुस्कुराहट तस्वीर में चार-चांद लगा रही है। (ये भी पढ़ें: पिता बनने के बाद बदल गए हैं अल्लू अर्जुन, सामंथा अक्किनेनी के टॉक शो में एक्टर ने कही ये बात)

बर्थडे विश करते हुए अक्षय ने अपनी वाइफ के सीक्रेट नाम का भी खुलासा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''ये जीवन के सवालिया फैसलों के एक और साल के लिए है, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि मैंने उन सभी को आपके साथ बनाया है। जन्मदिन की शुभकामनाएं, टीना।''  टीना अक्षय के इस कैप्शन से समझा जा सकता है कि, अक्षय अपनी वाइफ को टीना कहकर बुलाते हैं।

ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक बयानों को लेकर जानी जाती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। पिछले दिनों 'ट्वीक इंडिया' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने शादी के बाद पति के बदलते स्वभाव को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि, 'पति जो होते हैं, वो शादी के 1 या 2 साल बाद कुशलता (ठीक ढंग से) से काम करना बंद कर देते हैं। एक रेफ्रिजरेटर की तरह उनकी कोई वारंटी नहीं होती, तो आप उनके साथ फंस जाते हो।' (ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट करीना कपूर अपने आने वाले बेबी का कर रहीं इंतजार, फोटो शेयर कर बताई फीलिंग्स)

वैसे, अक्षय और ट्विंकल बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों की बॉन्डिंग उनके फैंस को बेहद पसंद है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 19 साल पूरे हो चुके हैं। फिर भी दोनों के बीच किसी न्यूली मैरिड कपल की तरह ही प्यार देखने को मिलता है। हम भी एक्ट्रेस के जन्मदिवस के मौके पर उन्हें ढेर सारी बधाई देते हैं। तो आपको अक्षय द्वारा शेयर की गई तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(फोटो-अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis