Akshay Kumar-Nora Fatehi 'ऊ अंटावा' का हुक स्टेप करने पर हुए ट्रोल, नेटिजन ने कहा- 'वल्गर डांस'

हाल ही में, बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार और नोरा फतेही का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे 'ऊ अंटावा' गाने पर सेंसुएस डांस करते दिख रहे हैं। हालांकि, इसके लिए वे ट्रोल हो गए हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Akshay Kumar-Nora Fatehi 'ऊ अंटावा' का हुक स्टेप करने पर हुए ट्रोल, नेटिजन ने कहा- 'वल्गर डांस'

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों 'द एंटरटेनर्स टूर' के लिए नोरा फतेही (Nora Fatehi) और कुछ अन्य सितारों के साथ अमेरिका में हैं। वहां से खिलाड़ी कुमार और नोरा फतेही का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन और सामंथा रुथ प्रभु के 'पुष्पा: द राइज' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'ऊ अंटावा मावा' पर किलर मूव्स करते दिख रहे हैं।

aksay nora

पहले ये जान लीजिए कि 'द एंटरटेनर्स टूर' एक यूएस कॉन्सर्ट टूर है, जिसमें अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, मौनी रॉय, सोनम बाजवा, नोरा, अपारशक्ति खुराना और स्टेबिन बेन जैसे अन्य सितारों ने मंच की शोभा बढ़ाई। एंटरटेनर्स ने 3 मार्च 2023 को अमेरिका के अटलांटा से अपनी यात्रा शुरू की थी। अब वहां से नोरा और अक्षय का वीडियो सामने आया है।

akshay-nora

अक्षय-नोरा ने 'ऊ अंटावा' पर किया जबरदस्त डांस

अक्षय और नोरा के डांस वीडियो की बात करें, तो उन्होंने 'ऊ अंटावा' गाने पर जबरदस्त डांस किया, जिसने देखने वालों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी इस डांस परफॉर्मेंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान जहां नोरा रेड आउटफिट में हमेशा की तरह काफी हॉट एंड ग्लैमरस दिख रही हैं। वहीं, अक्षय ब्लैक पैंट और मैचिंग प्रिंटेड शर्ट में हैंडसम दिख रहे हैं। दोनों ने गले में फूलों की माला भी पहनी हुई है। 

nora-akshay

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

अल्लू-सामंथा का हुक स्टेप करने के लिए ट्रोल हुए अक्षय-नोरा

जहां अक्षय और नोरा के फैंस ने दोनों के डांस की खूब तारीफ की और उनके डांस को एंजॉय किया। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्हें उनका डांस कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने स्टार्स को ट्रोल करना शुरू कर दिए। एक नेटिजन ने अल्लू और सामंथा के हुक स्टेप को कॉपी करने का आरोप लगाते हुए कहा, "खराब डांस परफॉर्मेंस। सामंथा और अल्लू अर्जुन के डांस के करीब भी नहीं आ सकते।" वहीं, एक अन्य ने लिखा, "सफलतापूर्वक म्यूजिक वीडियो को बर्बाद कर दिया।" एक अन्य ने लिखा, "क्या अश्लील डांस है।" यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स। 

cmt

cmt

cmt

cmt

cmt

cmt

सामंथा और अल्लू अर्जुन के गाने 'ऊ अंटावा' की बात करें, तो इस डांस नंबर ने खूब धमाल मचाया था। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही इस गाने ने धूम मचा दी थी। गाने में सामंथा के शानदार मूव्स को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी सराहा था। रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने व्यक्तिगत रूप से सामंथा को इस सेंसुएस गाने के लिए राजी किया था। उन्होंने कथित तौर पर तीन मिनट के गाने के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। जब Nora Fatehi ने गलत व्यवहार करने पर को-स्टार को जड़ दिया था थप्पड़, हुआ था भयंकर झगड़ा, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

allu-samantha

फिलहाल, नोरा और अक्षय के डांस वीडियो पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

BollywoodShaadis