Aishwarya Rai की 'मंगलोरियन' गोद भराई: कांजीवरम साड़ी में दिखी थीं एक्ट्रेस, मेन्यू भी था बेहद लजीज

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी 'मंगलोरियन' गोद भराई में ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी इस गोद भराई समारोह का मेन्यू भी काफी खास था। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Aishwarya Rai की 'मंगलोरियन' गोद भराई: कांजीवरम साड़ी में दिखी थीं एक्ट्रेस, मेन्यू भी था बेहद लजीज

बॉलीवुड के नामी और प्रतिष्ठित परिवारों में से एक बच्चन परिवार अपनी फैमिली वैल्यूज के लिए जाना जाता है, जो उनके पारिवारिक कार्यक्रमों में साफ दिखाई देता है। जो नींव दिवंगत कवि हरिवंशराय बच्चन ने रखी थी, उसे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने संजोकर रखा है और अब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) व ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) उस विरासत को संभालते हुए आगे बढ़ा रहे हैं। 

कुछ सालों की डेटिंग के बाद 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधे अभिषेक और ऐश्वर्या राय ने 16 नवंबर 2011 को अपनी बेटी आराध्या का वेलकम किया था। तब से दोनों की जिंदगी अपनी बेटी के ही इर्द-गिर्द घूम रही है। जब ऐश और अभिषेक ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, तो फैंस ने उनपर जमकर प्यार बरसाया था। तब उनके परिवार वालों ने एक्ट्रेस के लिए दो भव्य गोद भराई सेरेमनी होस्ट की थी। दरअसल, एक को उनकी सासू मां जया बच्चन ने रखा था, तो दूसरी ऐश की मां बृंदा राय की तरफ से होस्ट की गई थी, लेकिन दोनों ही समारोह देखने लायक थे। 

aish-abhishek

ऐश्वर्या राय बच्चन की भव्य 'मंगलोरियन' गोद भराई (बाएका)

जया बच्चन द्वारा 'जलसा' में रखी गई गोद भराई के बाद ऐश्वर्या की मां बृंदा ने एक भव्य होटल में शानदार बेबी शॉवर होस्ट किया था, जो 'मंगलोरियन' रीति-रिवाजों के साथ संपूर्ण हुआ था। इस रस्म को 'बाएका' भी कहा जाता है, जो प्रेग्नेंट महिला की मां की तरफ से अदा की जाती है। 

ऐश्वर्या की गोद भराई की बात करें, तो उनकी मां ने पूरे वेन्यू को बेल-मेटल लैंप से सजाकर साउथ इंडियन टच को एड किया था। इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल पर मिट्टी के दीये और चमेली की डोरियों की सजावट की गई थी। मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए इवेंट में पारंपरिक कर्नाटक संगीत की व्यवस्था भी की गई थी।

aishwarya rai godbharai

समारोह के लिए ऐश्वर्या और अभिषेक का शानदार लुक

ऐश्वर्या की मंगलोरियन गोद भराई के लिए ऐश और अभिषेक के लुक की बात करें, तो इस दौरान दोनों ऑलिव ग्रीन कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए थे। इस दौरान ऐश ने ऑलिव ग्रीन कलर की कांजीवरम रेशमी साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन जरी वर्क किया गया था। जब ऐश्वर्या राय बच्चन की गोद भराई में प्रेग्नेंट पत्नी का ख्याल रखते दिखे थे अभिषेक, तस्वीरों ने जीत लिया था फैंस का दिल, देखने के लिए यहां क्लिक करें।

गजरे से सजे बन, ग्लॉसी मेकअप, हैवी टेंपल ज्वेलरी और प्यारी सी मुस्कान के साथ ऐश्वर्या बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उनका प्रेग्नेंसी ग्लो उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम कर रहा था। दूसरी तरफ, होने वाले तत्कालीन डैडी अभिषेक भी ऑलिव और गोल्डन कलर के कुर्ता सेट में अपनी पत्नी को मैच करते हुए डैशिंग लग रहे थे।

aishwarya rai godhbharai

ऐश्वर्या राय बच्चन की गोद भराई में थे लजीज पकवान

ऐश्वर्या की मां ने उनके इस फंक्शन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस इवेंट में वेन्यू से लेकर मेन्यू तक, सब बेहद शानदार था। 2011 की एक रिपोर्ट के अनुसार, खाने में वेल्ली अप्पम, मालाबारी पराठा, हैदराबादी बिरयानी, दही चावल, मछली और झींगा करी जैसी मंगलोरियन डिशेज को शामिल किया गया था। उनके इस फंक्शन में फिल्म मेकर मणि रत्नम, सोनाली ब्रेंद्रे, संजय लीला भंसाली और किरण खेर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे।

aiswarya rai godhbharai

16 नवंबर 2011, यह वही तारीख है, जब बच्चन फैमिली ने अपने सबसे छोटे सदस्य आराध्या का स्वागत किया था। तब से आराध्या पूरे परिवार की आंख का तारा बनी हुई हैं, जो अक्सर अपनी मां ऐश के साथ नजर आती हैं। जब जाह्नवी कपूर ने अभिषेक बच्चन की ऐश्वर्या राय संग शादी रुकवाने के लिए काट ली थी अपनी कलाई, पढ़ें पूरी खबर

aaradhya bachchan

फिलहाल, आपको ऐश्वर्या राय की गोद भराई की ये झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis