By Vidushi Gupta Last Updated:
ग्लैमर वर्ल्ड ने हमें कुछ एडोरेबल कपल्स दिए हैं और उनमें से एक जोड़ी बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उनकी वाइफ व एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की जोड़ी है। जब ‘बॉलीवुड की क्वीन’ कही जाने वाली ऐश्वर्या को बच्चन परिवार की आंखों के तारे अभिषेक से प्यार हुआ था, तो फैंस की ख़ुशी सांतवे आसमान पर पहुंच गई थी। दोनों ने बिल्कुल भी न देरी करते हुए इसके बाद शादी कर ली थी और कपल को एक बेटी आराध्या है। हाल ही में, ऐश्वर्या पति अभिषेक व बेटी आराध्या के साथ अपनी कजिन (मौसी की बेटी) की शादी में पहुंचीं, जिसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पहले तो ये जान लीजिए कि, अभिषेक और ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल 2007 को शादी रचाई थी। शादी के 4 साल बाद 16 नवंबर 2021 को ऐश्वर्या ने एक बेटी को जन्म दिया, जिनका नाम आराध्या बच्चन है। ऐश्वर्या-अभिषेक के साथ ही उनकी बेटी आराध्या भी खूब चर्चा में रहती हैं। ऐश अपनी क्यूट एंजल के साथ अक्सर सेम आउटफिट में नजर आती हैं। आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी और अपनी बेटी की देखभाल में लग गई थीं। कुछ वक्त बाद ऐश ने कमबैक करते हुए फ़िल्मों में काम करना शुरु किया। वहीं, आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं। (ये भी पढ़ें: राहुल वैद्य ने गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग शेयर कीं रोमांटिक फोटाज, किस करते दिखे सिंगर)
अब आपको दिखाते हैं वो वीडियो। दरअसल, कुछ घंटों पहले हमारे हाथ एक वायरल वीडियो लगा है, जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या एक साथ अभिषेक की मूवी ‘दोस्ताना’ के गाने ‘देसी गर्ल’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में मां-बेटी की जोड़ी गाने का हुक स्टेप करती देखी जा सकती है। कुछ मिनटों बाद ऐश्वर्या प्यार से आराध्या को गले लगा लेती हैं, जो अपने स्टार पेरेंट्स को टफ कॉम्पिटीशन देती दिखाई दे रही हैं।
जिनको इस बात की जानकारी नहीं है, उन्हें बता देते हैं कि अपने कजिन श्लोका शेट्टी की शादी शामिल होने के लिए 22 फरवरी 2021 को ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या बेंगलुरू पहुंचे थे। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। शादी में ऐश्वर्या की मां वृंदा राय और भाई आदित्य राय भी मौजूद थे। इस दौरान बच्चन फैमिली ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है। इनमें ऐश्वर्या का लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन प्री वेडिंग सेरेमनी में पेस्टल कलर की पोशाक पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं आराध्या ने लाल रंग का अनारकली सूट पहना है, जिसमें वो बेहद सुंदर और क्यूट लग रही हैं। इतना ही नहीं तीनों ने अपनी पोशाक की मैचिंग के मास्क भी पहने हैं। फैंस को तीनों का यह लुक काफी लुभा रहा है। (ये भी पढ़ें: अली गोनी और जैस्मिन भसीन वेकेशन मनाने निकले कश्मीर, शर्माते हुए एयरपोर्ट पर दिखा कपल)
वहीं, दूसरी अन्य फोटोज में ऐश्वर्या लाल रंग के एथनिक आउटफिट में नजर आ रही हैं और आराध्या ने पिंक कलर का लहंगा पहना है। इन फोटोज में ऐश्वर्या और आराध्या जहां दूल्हा दुल्हन और अपने रिश्तेदारों के साथ पोज दे रही हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन इन फोटोज में नजर नहीं आ रहे हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के बेहद करीब हैं। डीएनए के साथ एक साक्षात्कार में, उन्होंने कहा था कि, "मैं आराध्या में एक मिनी-मी देख सकती हूं। मैं उसे छोड़ने और उसे लेने के लिए हर दिन स्कूल जाती हूं। मैं यह करती हूं क्योंकि मुझे यह करना पसंद है। मैं उस समय का आनंद लेती हूं जो हम एक साथ बिताते हैं। मैं बहुत खुश हूं, मैं उसके लिए हमेशा पजेसिव रहूंगी।" अक्सर देखने को मिलता है कि, ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ हर मीडिया और प्रमोशनल इवेंट में साथ ही नजर आती हैं, और इससे ही आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि मां बेटी की ये जोड़ी एक-दूसरे से कितना प्यार करती है। कई बार तो ऐश और आराध्या को एक जैसी ड्रेस में भी देखा गया है। बहुत कम ही पब्लिक प्लेस में ऐश को उनकी बेटी के बिना देखा गया है। (ये भी पढ़ें: अभिषेक और आराध्या संग कजिन श्लोका शेट्टी की शादी में पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें फोटोज)
फ़िलहाल, ये बात तो साफ है कि अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ खूब मस्ती करते हैं। तो आपको तीनों का ये डांस वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।