By Vidushi Gupta Last Updated:
टीवी के क्यूट कपल अदिति शिरवाईकर मलिक (Aditi Shirwaikar Malik) और मोहित मलिक (Mohit Malik) ने अपना कपल फेज छोड़ दिया है और अपनी पेरेंटहुड जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों की दुआएं तब क़ुबूल हो गईं, जब कपल के घर में बेटे ने जन्म लिया। इसके बाद से ही दोनों अपने पेरेंटहुड जर्नी के एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में, अदिति ने सोशल मीडिया पर अपनी मदरहुड की जर्नी के अनुभव को शेयर किया है।
पहले आप ये जान लीजिए कि, टीवी एक्टर मोहित मलिक और अदिति शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बने हैं। अपने पैरेंट्स बनने की खुशी अदिति ने 29 अप्रैल 2021 को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके दी थी, जिसमें एक्ट्रेस अपने नन्हे बेटे की उंगली को टच करते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ‘डियर यूनिवर्स, इस ब्लेसिंग के लिए शुक्रिया। शुक्रिया इस आधी रात के रोने के लिए, जो इसके साथ आता है। हम वास्तव में अपनी इस खूबसूरत दुनिया में अपने लिटिल बेबी बॉय का स्वागत करते हुए खुद को लकी महसूस कर रहे हैं। वह यहां है और वो एक चमत्कार है। दो से तीन हुए। हमेशा खुश।’ हालांकि, इस फोटो में बेबी का चेहरा नजर नहीं आ रहा था।
(ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय ने नॉर्मल डिलीवरी व वजन बढ़ने पर की थी बात, बताया था आसान टिप्स)
अब आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट। दरअसल, अदिति शिरवाइकर ने 31 मई 2021 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने बेबी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अदिति बड़े ही प्यार से अपने बेटे को निहार रही हैं। अगर आउटफिट की बात करें, तो एक्ट्रेस ने येलो चिकनकारी कुर्ती पहनी है, वहीं उनके लाडले एकबीर ग्रे टीशर्ट में देखे जा सकते हैं।
इस फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “मदरहुड डायरीज, चैप्टर 1, सी-सेक्शन, आप में से काफी लोग मुझसे एक बच्चे को जन्म देने की जर्नी के बारे में पूछ रहे थे और इसलिए आज मैं इसे शेयर कर रही हूं ताकि मैं आपको बता सकूं कि प्लीज अपने मन के हिसाब से चलें। एकबीर को जन्म से दो दिन पहले, मुझसे उसके मूवमेंट नहीं फील हो रहे थे और मुझसे वास्तव में काफी अनईजी महसूस हो रहा था। मेरी डॉक्टर ने कहा कि सब कुछ सही लग रहा है और हम इंतजार कर सकते हैं, लेकिन मेरा दिल, मेरे अंदर की फीलिंग ने मुझे कहा कि कुछ गलत है। मैं हॉस्पिटल में एडमिट थी और फिर मेरी C-सेक्शन डिलीवरी हुई। अब काफी लोग जज करेंगे और कहेंगे कि मैं गलत थी और मुझे वेट कर लेना चाहिए था और मुझे नॉर्मल डिलीवरी करवानी चाहिए थी।”
(ये भी पढ़ें: अजय देवगन ने मुंबई में खरीदा नया आलीशान बंगला, करोड़ों में है इसकी कीमत)
इसके आगे अदिति लिखती हैं, “हां, मुझे नॉर्मल डिलीवरी चाहिए थी, मैंने अपने लिए यही सोच रखा था। एकबीर के गले में कॉर्ड था, जो बाद में मुझे होने वाली बैचेनी को बयां कर रही थी। वो फिर भी ठीक हो जाता, लेकिन मुझे पता है कि मेरे दिल ने ये मेरे बच्चे की सेफ्टी के लिए कहा। उसको इस दुनिया में आने के लिए इसकी जरूरत थी। अब इस हीलिंग को एक महीना हो चुका है। मदरहुड का एक महीना, एक महीना खुद को बताये हुए कि बतौर एक मां मेरे पास मेरी फीलिंग बेस्ट गिफ्ट है, मेरी मातृत्व की फीलिंग हमेशा मुझे बताएगी कि मेरे लिए क्या सही है। मैं आप सभी मांओं को यही करने के लिए कहूंगी, जो आपका दिल कहता है वो करो, याद रखो कि आपका दिल हमेशा आपके बच्चे को बाकी सबसे ऊपर रखेगा। P.S: मैं अपनी मदरहुड जर्नी के और चैप्टर्स आपके साथ शेयर करना जारी रखूंगी, क्योंकि अभी मेरे लिए इस जिंदगी में इस जर्नी से ब्यूटीफुल कुछ भी नहीं है।”
इससे पहले, ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में अदिति ने मातृत्व के अनुभव के बारे में बताया था, “ये फीलिंग्स एक मिक्स्ड बैग है। जैसे कि हर एक ख़ुशी के साथ आपको कुछ बलिदान करना पड़ता है, लेकिन जब आप ख़ुशी को देखते हो तो आपके लिए बलिदान कुछ मायने नहीं रखता, मदरहुड बिल्कुल सेम ऐसी ही फीलिंग है। जब आप वास्तव में अपने बेबी को पकड़ते हो और उसको अपने आसपास देखते हो, तो सब कुछ उस लायक लगता है। जब आपका बच्चा सो रहा होता है तो आप उसे उठाना चाहते हो, लेकिन जब वो जग रहा होता है तो आप उसे सुलाना चाहते हो और उसकी स्लीप साइकिल कंप्लीट करना चाहते हो।”
(ये भी पढ़ें: गोविंदा ने Ex GF नीलम कोठारी संग 20 साल बाद पर्दे पर की वापसी, एक्ट्रेस के पति ने वीडियो किया शेयर)
फिलहाल, अदिति और मोहित इन दिनों अपने पेरेंटहुड फेज को एन्जॉय कर रहे हैं। तो आपको अदिति द्वारा शेयर किया गया अपना एक्सपीरियंस कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।