By Shivakant Shukla Last Updated:
पिछले काफी समय से अभिषेक कुमार का नाम उनकी 'बिग बॉस 17' की को-कंटेस्टेंट आयशा खान (Ayesha Khan) के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, पूर्व 'उडारियां' अभिनेता ने आखिरकार स्पष्ट कर दिया है कि उनकी डेटिंग अफवाहों का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
हाल ही में, 'ईटाइम्स' के साथ बातचीत में अभिषेक ने खुलासा किया कि वह आयशा के साथ ऐसी अफवाहों पर चर्चा भी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ''मैं तो बहुत ख़ुश होता हूं…मेरे जितने भी नाम जुड़ते हैं, मैं ख़ुश होता हूं। अच्छा इसके साथ, इसके भी साथ, वाह क्या बात है। हम इन अफवाहों पर चर्चा भी नहीं करते हैं।''
26 वर्षीय अभिनेता ने आगे बताया कि आयशा उनके लिए सिर्फ एक दोस्त नहीं बल्कि 'परिवार' हैं। उन्होंने कहा, ''मेरे माता-पिता मुझसे ज़्यादा आयशा से जुड़े हुए हैं। मेरी मां मुझे उनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट दिखाती रहती हैं। खैर, मैं इस लिंकअप रूमर्स को एंजॉय करता हूं।''
Munawar Faruqui ने Ex-GFs Ayesha-Nazila को गिफ्ट की थी एक जैसी ड्रेस? नेटिजन ने कहा- 'एक पे एक फ्री'... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इंटरव्यू के दौरान अभिषेक के साथ आयशा भी शामिल हुईं, जिन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डेटिंग की अफवाहों का उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ता है। आयशा ने आगे कहा कि वह जब भी किसी को डेट करेंगी, तो खुशी-खुशी इसका खुलासा करेंगी।
उनके शब्दों में, ''नहीं, इसका हमारी बॉन्डिंग पर कोई असर नहीं पड़ता, बिल्कुल नहीं। मैं जिस तरह की व्यक्ति हूं, अगर मुझे कोई पसंद है या मैं किसी रिश्ते में रहना चाहती हूं, तो मैं इसके बारे में बहुत मुखर होती। मैं इसे कभी नहीं छिपाऊंगी। अभिषेक और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और हमारे बीच यही रिश्ता है। मैंने कभी सपने में भी इसके बारे में नहीं सोचा था। मैं इस परिवार के बहुत करीब हूं, खासकर उनकी मां के। मैंने उनसे एक दिन पहले ही बात की थी और वह मजाक में कह रही थीं कि जब भी कोई नया प्रोजेक्ट आता है तो लोग कैसे जुड़ना शुरू कर देते हैं।''
बता दें कि अभिषेक कुमार और आयशा खान पहली बार 'बिग बॉस 17' के घर के अंदर मिले थे। शो में दोनों के एक्स ईशा मालवीय और मुनव्वर फारूकी भी थे। अभिषेक और आयशा को हाल ही में 'खाली बोतल' नाम के एक म्यूजिक वीडियो में साथ देखा गया। यह वीडियो 16 अप्रैल 2024 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया और सभी इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
जब Ayesha Khan ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 'Munawar ने कभी डायरेक्ट मुझसे शादी का वादा नहीं किया' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, अभिषेक कुमार और आयशा खान की जोड़ी के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।