By Prakash Joshi Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। काफी समय से चर्चाओं का बाजार इस बात को लेकर गर्म है कि तारा और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के चचेरे भाई आदर जैन (Aadar Jain) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं, अब खबर है कि आदर ने तारा से शादी रचाने के लिए तैयारी भी पूरी कर ली है, और वो जल्द ही एक से दो होना चाहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।
दोनों की शादी के बारे में आपको बताएं, उससे पहले ये जान लीजिए कि 5 अगस्त 2020 को आदर जैन के जन्मदिन के मौके पर तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और आदर की एक रोमांटिक फोटो पोस्ट की थी। शेयर की गई फोटो में दोनों व्हाइट ट्रेडिसन आउटफिट में नजर आ रहे हैं। जहां तारा को साड़ी में देखा जा सकता है, तो वहीं आदर सफेद कुर्ते में बेहद प्यारे लग रहे हैं। इसके साथ ही तारा ने अंग्रेजी काव्य की एक मशहूर पंक्ति लिखी थी कि, 'हमेशा तुम्हारी हूं। हमेशा मेरे हो। ये प्यार हम दोनों का है। मेरे फेवरेट शख्स आदर जैन को जन्मदिन की बधाई।'
इसके बाद तारा द्वारा शेयर की गई पोस्ट पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ गई थी, और इस फोटो को फैंस ने खूब पसंद किया था। साथ ही फोटो पर लिखे कैप्शन का रिप्लाई खुद आदर जैन ने भी दिया था। उन्होंने लिखा था, 'आई लव यू।' चलिए अब जान लेते हैं कि दोनों की शादी को लेकर आखिर क्या चल रहा है? (ये भी पढ़ें: 72 साल की हुईं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी, बेटी ईशा व अहाना ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें)
दरअसल, हाल ही में 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, आदर अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया से शादी करने के लिए तैयार हैं। कपूर खानदान के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि, 'आदर अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया से शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वो जल्द से जल्द शादी करने के लिए कमिटेड हैं।" सूत्र ने आगे कहा, 'जो भी कारण हो, मुझे नहीं लगता कि रणबीर अभी (आलिया से) शादी करने के लिए तैयार हैं। उनके चचेरे भाई आदर फैमिली मैन हैं। वो जल्द से जल्द तारा से शादी करना चाहते हैं। उनके बड़े भाई अरमान ने पिछले साल अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा से शादी की थी। आदर की शादी में किसी तरह की कोई बाधा नहीं है, बल्कि आदर और तारा के करियर की वजह से अब तक दोनों की शादी नहीं हो पाई है।
तारा और आदर को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। कपूर खानदान के लिए जब भी कोई खास मौके होते हैं, तो वहां तारा नजर आती हैं। हाल ही में रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान कपूर घराने में लंच का आयोजन किया गया था। जहां फैमिली फोटो में तारा भी नजर आई थीं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने शेयर किया था। (ये भी पढ़ें: स्मृति खन्ना ने मनाया बेटी अनायका का बर्थडे, मैचिंग ड्रेस में नजर आई मां-बेटी की जोड़ी)
आदर जैन बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर व करीना कपूर की छोटी बुआ रीमा जैन और मनोज जैन के बेटे हैं और इस नाते वो रणबीर और करीना के चचेरे भाई हैं। बात आदर के वर्कफ्रंट की करें तो साल 2017 में फिल्म 'क़ैदी बैंड' में बतौर लीड एक्टर उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाल नहीं मचा पाई। इससे पहले वो रणबीर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं। वहीं, तारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी। (ये भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ की शादी की तारीख आई सामने, केदारनाथ की माला व गंगाजल का वेडिंग में होगा खास महत्व)
फिलहाल, कपल के रिलेशन की खबरें काफी समय से चर्चा में थी। ऐसे में कपल के करीबी सूत्र द्वारा शादी की बात को कंफर्म करना, इस बात की और इशारा करता है कि ये जोड़ा जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंध सकता है। वैसे, आपको इन दोनों की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।