अरमान जैन की रिसेप्शन पार्टी में इस तरह छाए आकाश अंबानी और श्लोका मेहता, वायरल हुआ वीडियो

अरमान जैन (Armaan Jain) और अनीसा मल्होत्रा (Anissa Malhotra) की रिसेप्शन पार्टी 4 फरवरी को रखी गई थी। इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स शिकरत करने पहुंचे थे। लेकिन देखिए कैसे खास रही आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की एंट्री।

img

By Deepakshi Sharma Last Updated:

अरमान जैन की रिसेप्शन पार्टी में इस तरह छाए आकाश अंबानी और श्लोका मेहता, वायरल हुआ वीडियो

शादी एक ऐसा पवित्र त्योहार है जिसमें दो जिस्म एक जान बन जाते हैं। अग्नि को साक्षी मानकर वो सभी लोगों के सामने एक-दूसरे को पति-पत्नी का दर्जा देते हैं। शादी के वक्त तो दोनों परिवारों के बीच जश्न का माहौल देखने को मिलता है। वहीं, इसके जैसा ही धमाल तो रिसेप्शन पार्टी में भी देखने को मिलता है। जहां सभी लोग नए नवेले जोड़े को शादी की शुभकामनाएं देने और उनकी खुशी को दोगुनी करने के लिए शामिल होते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा एक्टर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के भाई अरमान जैन (Armaan Jain) और अनीसा मल्होत्रा (Anissa Malhotra) के रिसेप्शन में देखने को मिला। इस दौरान कई जाने-माने चेहरे इसमें शिरकत करने पहुंचे थे।

अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान, करण जौहर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ-साथ जिन्होंने जबरदस्त तरीके से सुर्खियां बटोरने का काम किया वो रहा अंबानी परिवार। अंबानी परिवार के मेंबर आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) ने अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचकर चार चांद लगाने का काम किया। कई बड़े-बड़े सेलेब्स के बीच दोनों ने सभी लोगों का ध्यान अपनी और खींच लिया। (ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर इस कारण भांजे अरमान जैन की शादी में नहीं हुए थे शामिल, ट्वीट के जरिए फैंस को दिया खास मैसेज)

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

अरमान और अनीसा की रिसेप्शन पार्टी में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने जो आउटफिट पहना हुआ था उसमें वो बेहद ही अच्छे लग रहे थे। सबसे पहले बात करते हैं आकाश अंबानी के आउटफिट की। उन्होंने रेड कलर के कुर्ते और व्हाइट कलर के पाजमे के साथ ब्लैक कलर का कोट पहना हुआ था। इस आउटफिट में आकाश काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। वहीं, श्लोका मेहता पेस्टल ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप और स्कर्ट में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इसके साथ गले में छोटा सा नेकलेस पहना हुआ था। साथ ही एक हाथ में उन्होंने घड़ी पहनी हुई थी। दोनों एकसाथ मीडिया को पोज देते हुए बेहद प्यारे लग रहे थे। दोनों के कई वीडियोज और तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसकी फैंस जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। (ये भी पढ़ें: मामा अरमान जैन की शादी में तैमूर अली खान ने ऐसे किया डांस, देखिए उनके बेहद प्यारे वीडियोज)

वहीं, इससे पहले अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता बेहद ही जबरदस्त लुक में नजर आए, जिन्हें देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था। अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता अरमान जैन की शादी में दिलकश अंदाज के साथ पहुंची थी। उन्होंने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन से मल्टीकलर लहंगा पहना हुआ था। इतना ही नहीं डायमंड चोकर और ईयररिंग्स के साथ उन्होंने मांगटीका भी पहना हुआ था। श्लोक ने माथे पर छोटी सी बंदी भी लगाई हुई थी। जोकि उनकी खूबसूरती चार चांद लगाने का काम बखूबी कर रही थी। वहीं, उनके पति और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ब्लैक कलर के आउटफिट में काफी अच्छे लग रहे थे। (ये भी पढ़ें: काम्या पंजाबी ने अपनी बैचलर पार्टी में मचाया धमाल, तस्वीरों में देखिए उनका रॉकिंग लुक)

वैसे अरमान जैन की शादी में की सेलेब्स को बिल्कुल ही अलग अंदाज देखने को मिला है। आकाश अंबानी और श्लोका महेता के अलावा मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और अनंत अंबानी के साथ उनकी करीबी दोस्त राधिका मर्चेंट भी एकसाथ एक फ्रेम में नजर आए। वैसे आपको श्लोका मेहता और आकाश अंबानी के ये वीडियो और तस्वीरें आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताइए। साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरुर दें।

BollywoodShaadis