Shahid Kapoor-Mira Rajput ने फैमिली संग भूटान में मनाया नया साल, बच्चों के साथ किया एंजॉय

बॉलीवुड कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने नए साल का जश्न अपने पूरे परिवार के साथ भूटान में मनाया, जिसकी कुछ झलकियां सामने आई हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: Jan 2, 2024 | 13:32:30 IST

तमाम बॉलीवुड सितारों ने नए साल यानी 2024 का शानदार तरीके से वेलकम किया। जहां बाकी सेलेब्स अपने करीबियों के साथ अपनी फेवरेट डेस्टिनेशन पर गए हुए हैं, वहीं एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput), उनके पैरेंट्स और अपने बच्चों के साथ भूटान में हैं, जहां उन्होंने प्रकृति के बीच नए साल का आगाज किया।

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने परिवार के साथ भूटान में मनाया नया साल

शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने अपने परिवार के साथ भूटान में नया साल मनाया। इस कपल के साथ मीरा के माता-पिता, शाहिद के भाई ईशान खट्टर और मां नीलिमा अज़ीम भी शामिल हुईं। मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जहां खुशहाल परिवार ने प्रकृति के बीच नए साल का जश्न मनाया। मीरा द्वारा शेयर की गई फोटोज में से एक में हम शर्टलेस ईशान को बहते पानी के बीच बैठे अपने एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए देख सकते हैं। ईशान खट्टर ने भूटान में तापमान बढ़ा दिया, क्योंकि युवा अभिनेता नए साल में तैराकी करने गए।

शाहिद कपूर ने भूटान में तीरंदाजी में आजमाया हाथ

वहीं, एक फोटो में मीरा की मां और उनकी सास को देखा जा सकता है। हालांकि, मीरा के नए साल की पोस्ट के आखिरी वीडियो ने हमारा ध्यान खींचा, जिसमें शाहिद कपूर को तीरंदाजी में हाथ आजमाते देखा जा सकता है। अभिनेता ने सफेद स्वेटशर्ट और बेज कलर का जॉगर पहना हुआ था। 

जब बच्चों की तस्वीरें क्लिक करने के लिए पैपराजी पर भड़के थे शाहिद कपूर। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

बच्चों संग क्वालिटी टाइम बिताते दिखे शाहिद-मीरा

मीरा के साथ ही शाहिद कपूर ने भी अपने न्यू-ईयर सेलिब्रेशन की झलकियां फैंस के साथ शेयर कीं। इनमें से एक फोटो में कपल को अपने बच्चों मीशा और जैन के साथ देखा जा सकता है। मोनोक्रॉम फोटो में जहां शाहिद एक झील के किनारे एक चट्टान पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में कपल के बच्चों मीशा और जैन को भी देखा जा सकता है। मीशा जहां अपनी पैंट को मोड़ती हुई दिख रही हैं, वहीं जैन हुडी और मैचिंग पैंट में नजर आ रहे हैं। हालांकि, तस्वीर में बच्चों का चेहरा तो नहीं दिखाया गया है, लेकिन वे काफी बड़े लग रहे हैं। 

जब Shahid Kapoor ने बच्चों Misha व Zain की प्राइवेसी पर जाहिर की थी चिंता, कहा था- 'मेरी वजह से प्रॉब्लम है' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

शाहिद द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में से एक में हम मीरा को खिलखिलाकर हंसते हुए देख सकते हैं, जो क्रीम कलर की वुलेन हुडी में प्यारी लग रही थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में एक प्यारा सा नोट भी लिखा, जिसे इस तरह से पढ़ा जा सकता है, ''2024 में मुस्कुराने के लिए थोड़ा समय निकालें। सभी को नया साल मुबारक हो।''

जब Shahid Kapoor को Misha-Zain के स्कूल इवेंट के बाद पैपराजी पर आया गुस्सा, कहा- 'बच्चों के साथ मत...', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, शाहिद कपूर और मीरा कपूर के नए साल के जश्न की तस्वीरें आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Gautam Adani फिर से बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, Ambani से निकले आगे, जानें दोनों की संपत्ति

Samantha Ruth Prabhu ने लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें कीं शेयर, नेटिजंस ने Sobhita से की तुलना

Deepika Padukone ने फ्लोरल टॉप में दिया मैटरनिटी फैशन गोल्स, बेबी बंप के साथ चलने में हुई दिक्कत

Anant-Radhika की क्रूज पार्टी से Isha Ambani की पहली तस्वीर आई सामने, व्हाइट को-ऑर्ड सेट में आईं नजर

Sara Ali Khan-Ananya ने Anant Ambani के बैश की झलकियां कीं शेयर, क्रूज पार्टी के लिए पहनी Sexy ड्रेस

Sanjeeda Shaikh पूर्व पति Aamir Ali से तलाक के बाद खुद को मानती हैं 'खुशकिस्मत', बयां की ​फीलिंग्स

Niti Taylor नहीं ले रहीं पति Parikshit Bawa से तलाक, जानें क्यों उन्होंने इंस्टा से हटाया उनका सरनेम

Anant-Radhika की पार्टी में Shanaya Kapoor ने पहना रोजी गाउन, Orry ने बटरफ्लाई मास्क से खींचा ध्यान

Arjun Kapoor ने Malaika के मैनेजर द्वारा ब्रेकअप रूमर्स को खारिज करने के बाद शेयर किया क्रिप्टिक नोट

Dalljiet Kaur ने Nikhil Patel संग की सुलह? अलगाव की अफवाहों के बीच शेयर किया वेडिंग वीडियो

जब Arjun Kapoor ने Malaika Arora संग वेडिंग प्लानिंग पर की थी बात, कहा था- 'हम दोनों इस बारे में..'

Anant-Radhika की क्रूज पार्टी में Ranveer ने Orry को उठाकर किया डांस, Katy Perry ने लगाए चार-चांद

जब Kusha Kapila ने Arjun Kapoor संग डेटिंग रूमर्स पर कहा था- 'ऐसी बकवास से मेरी मां..' 

Munawar Faruqui दूसरी पत्नी Mehzabeen संग लोनावला में एंजॉय कर रहे हनीमून? फोटो ने खींचा ध्यान

Ridhima Pandit ने क्रिकेटर Shubman Gill संग अपनी आगामी शादी की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया

Deepika Padukone ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैमिली संग डिनर डेट पर हुईं स्पॉट

Kiran Rao ने Aamir Khan से अपनी पहली मुलाकात को किया याद, कहा- 'ये फिल्म स्कूल जैसा अनुभव था'

क्या Navya Naveli Nanda बॉलीवुड में करेंगी एंट्री? मॉम Shweta Bachchan ने किया खुलासा

Anant-Radhika की क्रूज पार्टी: Katy Perry-Backstreet Boys से शकीरा तक, सिंगर्स ले रहे करोड़ों की फीस

Akash Ambani की बेटी Veda हुईं एक साल की, क्रूज पर आयोजित सनफ्लावर थीम्ड पार्टी की पहली झलक आई सामने