सबा अली खान ने मां शर्मिला टैगोर व भाई सैफ संग शेयर कीं थ्रोबैक फोटोज, दिखाया स्पेशल बॉन्ड

हाल ही में, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी सबा अली खान ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सबा का अपनी मां शर्मिला और भाई सैफ अली खान के साथ स्पेशल बॉन्ड साफ झलक रहा है।

By Kavita Gosainwal Last Updated: Jul 11, 2021 | 12:39:47 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की बेटी और सैफ अली खान की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) सोशल मीडिया पर पटौदी खानदान के खूबसूरत मोमेंट्स को दिखाने में पीछे नहीं रहती हैं। सबा अक्सर अपने परिवार की थ्रोबैक तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसके जरिए फैंस को पटौदी खानदान के खास पलों के बारे में जानने का मौका मिलता है। हाल ही में, सबा अली खान ने अपनी मां शर्मिला टैगोर और भाई सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ एक-एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें।

Advertising
Advertising

पहले आप ये जान लीजिए कि, सबा अली खान दिवंगत क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खान पटौदी और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। उनके दो भाई-बहन सैफ अली खान और सोहा अली खान हैं। सबा बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी रहना पसंद करती हैं। वह एक फेमस ज्वैलरी डिज़ाइनर हैं। वहीं, सैफ ने अपनी लाइफ में दो शादियां कीं। अभिनेता ने पहली शादी अपनी उम्र से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी, लेकिन बाद में रिश्ते में दरार आने के बाद सैफ ने उन्हें तलाक देकर एक्ट्रेस करीना कपूर खान से शादी कर ली। जहां अमृता से सैफ को एक बेटा इब्राहिम और बेटी सारा अली खान हैं। तो वहीं, करीना से उनके दो बेटे हैं। कपल के बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान है और दूसरे बेटे का नाम जेह है।

(ये भी पढ़ें: जब बहन करिश्मा कपूर को रोते हुए छुपकर देखा करती थीं करीना कपूर, एक्ट्रेस ने बयां किया था दर्द)

ADVT.
ADVT.

आइए आपको वो तस्वीरें दिखाते हैं। दरअसल, सबा अली खान ने 11 जुलाई 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें सबा अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ खड़ी होकर कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। सबा की ये तस्वीर कनाडा के नियाग्रा वाटर फॉल की है, जहां वह अपनी मां के साथ वेकेशन पर गई थीं। लुक की बात करें तो, सबा ग्रीन जैकेट और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं और शर्मिला टैगोर ने रेड कोटी स्टाइल स्वेटर और ब्लैक जींस कैरी की है। इस तस्वीर में दोनों मां-बेटी एक जैसी लग रही हैं।

(ये भी पढ़ें: सारा अली खान की इस तस्वीर ने दिलाई शर्मिला टैगोर के बिकिनी फोटोशूट की याद)

ADVT.
ADVT.

इस तस्वीर के साथ सबा अली खान ने लिखा है, ‘मां बेटी का समय। नियाग्रा फॉल्स। एक साथ छुट्टियां। #Goodtimes #throwback #memoriesforlife #motherdaughter #sharmilatagore #amma #loveyou #precious #times #sundaymood।’

इसके अलावा, सबा ने 10 जुलाई 2021 को अपने इंस्टा हैंडल पर भाई सैफ अली खान संग एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह अपने भाईजान सैफ अली खान के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। फोटो में भाई-बहन का खूबसूरत बॉन्ड साफ झलक रहा है। इस तस्वीर के साथ सबा अली खान ने लिखा, ‘भाईजान।  #alwaysandforever। वह मौजूद होते हैं, जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। यह मायने रखता है। #family #brothersisterlove #saifalikhan #pataudi #throwback #memoriesforlife #saturdaypost #vibes।’

ADVT.
ADVT.

(ये भी पढ़ें: सैफ अली खान-अमृता सिंह की लव स्टोरी: जानें पहली मुलाकात से तलाक और एलमिनी तक की पूरी कहानी)

सबा अली खान अपने परिवार से बेहद प्यार करती हैं। इससे पहले, सबा ने 6 जुलाई 2021 को सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था, जिसमें सबा ने अपनी लाडली बहन सोहा अली खान संग खूबसूरत तस्वीरों को दिखाया गया था। इस वीडियो में सबा और सोहा की कई सारी फ्रेम की हुई तस्वीरें नजर आ रही हैं, जिसमें दोनों बहनों का खूबसूरत बॉन्ड झलक रहा है। इस वीडियो पर लिखा था, ‘सिस्टर स्क्वाड।’ इस वीडियो के कैप्शन में सबा ने लिखा था, ‘जिंदगी भर के लिए बहनें। यहां अच्छे समय और पागलपन वाले टाइम्स दोनों हैं। प्यार..हंसी..इतनी ज्यादा तेज लड़ाइयां नहीं...लेकिन हम हमेशा एक-दूसरे के पीछे खड़े रहे हैं। और यही सबसे ज्यादा मायने रखता है।’

फिलहाल, इस बात में कोई शक नहीं है कि, सबा को थ्रोबैक तस्वीरें व वीडियोज शेयर कर पुराने दिनों को याद करना काफी ज्यादा पसंद है। तो सबा द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।

Ram Charan ने 'फादर्स डे' पर बेटी Kiln Kaara का फेस किया रिवील, रेड ड्रेस में ट्विनिंग करते आए नजर

मिलिए Anant Ambani-Radhika के प्री-वेडिंग फोटोग्राफर Joseph Radhik से, जिनकी लाखों में थी फीस

Virat Kohli को 'फादर्स डे' पर Vamika-Akaay की ओर से मिला हैंड-पेंटेड कार्ड, Anushka ने दिखाई झलक

'वड़ा पाव गर्ल' Chandrika Gera Dixit मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं बिल्कुल अलग, नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Varun Dhawan ने 'फादर्स डे' पर अपनी बेबी गर्ल संग शेयर की पहली फोटो, कहा- 'एक बेटी का पिता..'

Diljit Dosanjh ने शादी की अफवाहों के बीच अपने पहले प्यार का किया खुलासा, कहा- 'मेरा पहला प्यार तो..'

Ankita Lokhande ने 'सास' Ranjana Jain संग मंदिर जाते हुए शेयर किया वीडियो, नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Avneet Kaur ने अपनी वेडिंग प्लान का किया खुलासा, बताया लव मैरिज में करती हैं विश्वास

Ram Charan-Upasana ने बेटी Klin Kaara संग मनाई 12वीं एनिवर्सरी, क्यूट फैमिली फोटो की शेयर

Niti Taylor ने पति Parikshit संग डिनर डेट की झलकियां कीं शेयर, तलाक की अफवाहों को किया खारिज

Karan Kundrra-Tejasswi Prakash का हुआ ब्रेकअप? वायरल पोस्ट पर नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Kangana Ranaut ने हेयर स्टाइलिस्ट के 'मुंहफट' कहने पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'बस बहुत हो गया...'

Bharti Singh ने बॉडी शेम करने वालों को दिया जवाब, 'गेंडी' और 'पांडा' कहे जाने पर दी प्रतिक्रिया

Janhvi Kapoor ने BF Shikhar Pahariya संग Anant-Radhika की क्रूज पार्टी में जमकर किया एंजॉय

Shubman Gill ने Rohit Sharma को इंस्टा पर किया अनफॉलो, अनुशासनहीनता के कारण टीम से हुए बाहर

Isha Ambani ने पहने मां Nita जैसे इयररिंग्स, जो उन्होंने Anant की पहली प्री-वेडिंग में किए थे कैरी

Dalljiet Kaur ने Karishma Tanna द्वारा Nikhil को फटकार लगाए जाने पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'एक दिन..'

Mandira Bedi ने पहली बार पति Raj Kaushal के निधन पर की बात, कहा- 'पहला साल बहुत ज्यादा मुश्किल था'

Sonakshi Sinha की Zaheer Iqbal संग शादी में शामिल होंगे Honey Singh, कपल को दी शुभकामनाएं

Uorfi और Orhan Awatramani डिनर डेट पर आए नजर, शादी के सवाल पर Orry बोले- 'क्यों नहीं करूंगा'