कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल संग मनाया पहला करवा चौथ, पिंक साड़ी में दिखीं अप्सरा सी सुंदर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने इस बार पति विक्की कौशल संग पहला करवा चौथ मनाया है, जिसकी उन्होंने कुछ झलकियां साझा की हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: Oct 13, 2022 | 23:01:42 IST

बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी शानदार केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं। दोनों फिल्म इंडस्ट्री के बिजी स्टार्स हैं, लेकिन जब भी दोनों को टाइम मिलता है, कपल अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करता है। शादी के बाद, कैटरीना का यह पहला करवा चौथ है, जिसकी उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Advertising
Advertising

पहले ये जान लीजिए कि विक्की और कैटरीना ने दिसंबर 2021 में एक अंतरंग वेडिंग सेरेमनी में शाही शादी रचाई थी। 9 दिसंबर 2021 को कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी की पहली झलक शेयर की थी, जिसने फैंस का दिल जीत लिया था। डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के लाल रंग के लहंगे और गहनों में कैटरीना बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वहीं आइवरी कलर की शेरवानी में विक्की किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे।

ADVT.
ADVT.

13 अक्टूबर 2022 को करवा चौथ के मौके पर कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पहले करवा चौथ की झलकियां पोस्ट कीं। अभिनेत्री ने रानी पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्ट फ्लोरल ब्लाउज को पेयर किया था। इसके साथ उन्होंने चूड़ा, मंगलसूत्र और बिंदी से अपने लुक में चार-चांद लगाए थे। वहीं विक्की पीच कलर के कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, "पहला करवा चौथ।"

ADVT.
ADVT.

(ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने अपने पहले करवा चौथ पर पहना लाल लहंगा, दिखीं नई-नवेली दुल्हन)

इससे पहले, गणेश चतुर्थी के अवसर पर विक्की और कैटरीना अर्पिता खान के घर गणपति समारोह में शामिल हुए थे। पीले रंग के शरारा में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, पीले रंग का कुर्ता पहने विक्की ने उन्हें मैच किया था। नवविवाहित कपल का वह पहला गणेश उत्सव था, जहां वह हाथ में हाथ डाले पहुंचे थे।

ADVT.
ADVT.

ADVT.
ADVT.

(ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी से नताशा दलाल तक, इन स्टार पत्नियों ने सुनीता कपूर के घर मनाया करवा चौथ, देखें वीडियो)

फिलहाल, आपको कैटरीना के करवा चौथ की ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

Nawazuddin Siddiqui ने दिखाई अपने घर 'नवाब' की इनसाइड झलक, खूबसूरती मोह ​लेगी मन

फैशन एंटरप्रेन्योर Pernia Qureshi अपने दूसरे पति Sahil Gilani से हो गई हैं अलग? नेटिजन ने किया दावा

Nikhil Patel ने पब्लिसिटी के लिए की थी Dalljiet से शादी? एक्ट्रेस ने की सूत्रों के दावों की पुष्टि

Shoaib Ibrahim ने अपने एक साल के बेटे Ruhaan को ट्रोल किए जाने पर कहा- 'छोटे से बच्चे..'

Swara Bhasker के पैरेंट्स ने होस्ट की ईद पार्टी: एक्ट्रेस ने बेटी संग एथनिक ड्रेस में की ट्विनिंग

Anushka Sharma की बेटी Vamika ने बनाई 'फन ड्राइंग', लविंग मॉम ने दिखाई झलक

Vijay Mallya के बेटे Sidhartha अपनी GF Jasmine संग करने वाले हैं शादी, प्री-वेडिंग बैश हुआ शुरू

Deepika Padukone ने Kangana Ranaut-Alia Bhatt को छोड़ा पीछे, बनीं हाईएस्ट-पेड एक्ट्रेस

Sonakshi ने बैचलर पार्टी में पहनी 'Sexy' ड्रेस, पिता Shatrughan की नाराजगी के बीच दिखाईं झलकियां

Radhika Merchant दिखती हैं बिल्कुल अपनी 'चाची-सास' Tina Ambani की तरह, ये रहा सबूत

क्रूज बैश से Shloka Mehta के लुक्स की झलकियां: मिनी ड्रेस से गाउन तक में दिखीं Anant Ambani की भाभी

Radhika Merchant ने क्रूज प्री-वेडिंग बैश में कैजुअल लंच आउटिंग के लिए पहना 45,000 का 'Balmain' टॉप

Shloka Mehta ने क्रूज बैश में पहनी 3D लैवेंडर-एम्बेलिश्ड ड्रेस, थाई-हाई मरमेड गाउन में भी ढाया कहर

Amala Paul-Jagat Desai बने पैरेंट्स, नई मां ने बेटे के यूनिक नाम का किया खुलासा

Akash Ambani-Shloka Mehta नई लॉन्च हुई 10 करोड़ की 'Ferrari' कार की राइड करते आए नजर

Dalljiet Kaur ने Nikhil Patel संग झगड़े के बीच खुद को बताया 'प्राउड फादर', सिंगल पैरेंटिंग पर की बात

Amitabh Bachchan ने अपने गॉर्डन टेंपल की दिखाई झलक, 'संडे दर्शन' से पहले की भगवान शिव की पूजा

Karan Kundrra-Tejasswi Prakash ने ब्रेकअप की अफवाहों को किया खारिज, रायगढ़ में साथ मना रहे वेकेशन

Jaya Bachchan वायरल वीडियो में बहू Aishwarya Rai को घूरती आईं नजर, एक्ट्रेस ने चुपचाप किया अनदेखा

Tabu ने Ex-BF Nagarjuna की फोटो पर बरसाया प्यार, बेटे Naga Chaitanya को कंधे पर बैठाए दिखे एक्टर