क्रिकेटर Mukesh Kumar ने Divya Singh से रचाई शादी, ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद प्यारा दिखा कपल

'टी20 सीरीज' के बीच भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने जीवन के प्यार दिव्या सिंह से शादी करने के लिए छुट्टी ली। अब इसकी कुछ झलकियां सामने आई हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Nov 29, 2023 | 19:47:09 IST

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) भारतीय क्रिकेट टीम के मोस्ट टैलेंटेड बॉलर्स में से एक हैं। उन्होंने जुलाई 2023 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। मुकेश 'इंडियन प्रीमियर लीग' में अपना स्किल दिखा रहे हैं, जिसमें वह 'दिल्ली कैपिटल्स' की टीम से खेलते हैं।

डोमेस्टिक क्रिकेट में मुकेश बंगाल को रिप्रेजेंट करते हैं। वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे 'टी20I' का भी हिस्सा हैं। हालांकि, अपने निजी जीवन में भारतीय तेज गेंदबाज तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपने जीवन के प्यार दिव्या सिंह के साथ शादी कर ली है।

भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने दिव्या सिंह से रचाई शादी

दिव्या सिंह के साथ मुकेश कुमार की शादी की कई झलकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (ट्विटर) पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में हम दूल्हा और दुल्हन को वरमाला समारोह करते हुए देख सकते हैं। दूल्हे मुकेश को आइवरी कलर की बंदगला शेरवानी में देखा जा सकता है। शेरवानी में गोल्डन मोतियों वाले बटन भी थे, जो इसके सोबर कलर को निखार रहे थे। मुकेश ने अपनी शेरवानी को हैवी एम्बेलिश्ड रेड बॉर्डर और एक व्हाइट पगड़ी व मैचिंग दोशाला के साथ जोड़ा था।

दुल्हन के बारे में बात करें, तो वह रेड कलर के लहंगे में सुंदर लग रही थीं, जिसमें कट दाना और स्टोन वर्क था। उन्होंने इसे मैचिंग चोली और शीयर दुपट्टे के साथ पेयर किया था। लाल चूड़ा, स्टेटमेंट ज्वेलरी और शीन मेकअप के साथ दिव्या ने अपने लुक को फाइनल किया था। एक अन्य वीडियो में मुकेश को अपनी बारात के साथ देखा जा सकता है और यह सब कुछ काफी प्यारा था।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

हमें 'एक्स' पर मुकेश कुमार और दिव्या सिंह की मेहंदी समारोह की भी एक झलक देखने को मिली। वीडियो में होने वाले दूल्हा-दुल्हन को फेमस सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' पर दिल खोलकर डांस करते हुए देखा जा सकता है। दिव्या के मेहंदी लुक की बात करें, तो उन्होंने ग्रीन कलर का लहंगा चुना था, जिसमें हैवी एम्बेलिश्ड चोली और शीयर दुपट्टा शामिल था। खूबसूरत नेकपीस और स्टड इयररिंग्स के साथ दिव्या ने अपने लुक को निखारा था। शीन मेकअप, हाफ-अप बाल और बिंदी ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए थे। दूसरी ओर, मुकेश ने मैचिंग कलर का चिकनकारी कुर्ता चुना था।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

जानें मुकेश कुमार और दिव्या सिंह के रिसेप्शन के बारे में

कई रिपोर्टों के अनुसार, मुकेश ने अपनी शादी के लिए चल रहे 'T20I' से ब्रेक लिया है और वह रायपुर में चौथे 'T20I' से पहले टीम में शामिल होंगे। 'क्रिकटुडे' की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह जोड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 'टी20I' के समापन के बाद 4 दिसंबर 2023 को एक रिसेप्शन पार्टी की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जब मुकेश कुमार की दिव्या सिंह से हुई थी सगाई 

26 फरवरी 2023 को मुकेश कुमार ने अपने जीवन के प्यार दिव्या सिंह से सगाई की थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई कई तस्वीरों में दोनों लैवेंडर कलर के आउटफिट में स्वर्ग में बने जोड़े की तरह दिखे थे। जहां दिव्या लैवेंडर गाउन में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं मुकेश मैचिंग पैंटसूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे।

फिलहाल, हम भी मुकेश और दिव्या को उनकी नई जर्नी के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं।

Isha Ambani ने Anant-Radhika के बैश में दी दिल छू लेने वाली स्पीच, फ्लोई ड्रेस में दिखीं सुंदर

Anant-Radhika की क्रूज पार्टी से SRK की झलक आई सामने, नेटिजंस ने 'तेरे नाम' लुक से की तुलना

तलाक की अफवाहों के बीच Dalljiet Kaur के पति Nikhil ने 'गलती से सबक सीखने' के बारे में किया पोस्ट

KKR के ऑलराउंडर Venkatesh Iyer ने दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से की शादी, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया?

Akash Ambani ने पत्नी Shloka संग किया डांस, Prithvi व Veda दादी Nita Ambani के साथ खेलते आए नजर

Khushi Kapoor ने Vedang Raina संग रिश्ते को उनके बर्थडे पर किया कंफर्म? एक्टर की क्यूट फोटो की शेयर

प्रेग्नेंट Deepika Padukone ने बेबी बंप छिपाने के लिए पहना 90,000 रुपए का फ्लोरल टॉप, दिखीं स्टनिंग

Ridhima Pandit ने Shubman Gill संग वेडिंग रिपोर्ट्स को खारिज करने के बाद शेयर किए क्रिप्टिक नोट्स

Anant की क्रूज पार्टी: SRK फैमिली संग आए नजर, Shikhar को खाना खिलाती दिखीं Janhvi, देखें झलकियां

Anant की क्रूज पार्टी की इनसाइड झलकियां: बात करते दिखे Mukesh-Nita, Andrea Bocelli ने किया परफॉर्म

Janhvi Kapoor ने Kapil के शो पर कही Shikhar Pahariya संग खुश रहने की बात, कहा- 'मैं जिस शिखर..'

Radhika Merchant-Anant की क्रूज पार्टी से उनकी पहली झलक आई सामने, रेड ड्रेस में दिखीं 'ब्राइड-टू-बी'

Gautam Adani फिर से बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, Ambani से निकले आगे, जानें दोनों की संपत्ति

Samantha Ruth Prabhu ने लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें कीं शेयर, नेटिजंस ने Sobhita से की तुलना

Deepika Padukone ने फ्लोरल टॉप में दिया मैटरनिटी फैशन गोल्स, बेबी बंप के साथ चलने में हुई दिक्कत

Anant-Radhika की क्रूज पार्टी से Isha Ambani की पहली तस्वीर आई सामने, व्हाइट को-ऑर्ड सेट में आईं नजर

Sara Ali Khan-Ananya ने Anant Ambani के बैश की झलकियां कीं शेयर, क्रूज पार्टी के लिए पहनी Sexy ड्रेस

Sanjeeda Shaikh पूर्व पति Aamir Ali से तलाक के बाद खुद को मानती हैं 'खुशकिस्मत', बयां की ​फीलिंग्स

Niti Taylor नहीं ले रहीं पति Parikshit Bawa से तलाक, जानें क्यों उन्होंने इंस्टा से हटाया उनका सरनेम

Anant-Radhika की पार्टी में Shanaya Kapoor ने पहना रोजी गाउन, Orry ने बटरफ्लाई मास्क से खींचा ध्यान