दुल्हन ने बर्फीली पहाड़ियों की शादी में पहना क्रिस्टल लहंगा, 'प्रतिज्ञा' वाले दस्ताने ने खींचा ध्यान

यहां हम आपको एक ऐसी दुल्हन से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने बर्फीली पहाड़ियों के बीच अपनी ड्रीम वेडिंग में भारी क्रिस्टल लहंगा पहना था, लेकिन उनके 'प्रतिज्ञा' पर आधारित दस्तानों ने हमारा ध्यान खींचा।

By Rinki Tiwari Last Updated: May 4, 2022 | 21:28:28 IST

हर एक लड़की बचपन से ही अपनी शादी के पल का इंतजार करती है और अपने 'सपनों के राजकुमार' के साथ एक सुंदर शादी का ख्वाब देखती है। जिस पल एक लड़की की शादी तय होती है, वह न केवल अपने वेडिंग आउटफिट के बारे में सोचती है, बल्कि एक सुंदर वेडिंग वेन्यू भी उसकी बकेट लिस्ट में होती है। शाही महल में रॉयल वेडिंग से लेकर पहाड़ों पर प्रकृति के बीच शादी करने तक, हमने कई लड़कियों को अपने ड्रीम वेडिंग वेन्यू को हकीकत में बदलते देखा है।

लेकिन, यहां हम आपको एक ऐसी दुल्हन से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने सपनों के राजकुमार के साथ एक ऐसी जगह पर शादी की, जो किसी परी कथा (फेयरीटेल) से कम नहीं है। हमारी ‘ब्राइड ऑफ द वीक’ सोनम बाबानी ने न केवल अपने सपनों की शादी का लुत्फ उठाया, बल्कि कई होने वाली दुल्हनों को गोल्स भी दिए हैं।

(ये भी पढ़ें- दुल्हन ने शादी में पहना था पेस्टल पिंक कलर का लहंगा, गुच्छेदार 'कलीरों' ने खींचा ध्यान)

मिलिए दुल्हन सोनम बाबानी से, जो पेशे से फैशन इंफ्लुंसर व सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं और ‘Fashioneiress’ के नाम से अपना ब्रांड चलाती हैं, जहां वह फैशन के बारे में बताती हैं। हाल ही में, वह अपने जीवन के प्यार नील सांघी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। सोनम ने दुनिया के सबसे खूबसूरत जगह स्विट्जरलैंड में शादी रचाई थी।

सोनम बाबानी ने अपने प्यार नील के साथ स्विट्जरलैंड में स्थित जर्मेट के बर्फीली पहाड़ियों के बीच शादी की थी, जो एक फेयरीटेल लोकेशन से कम नहीं लग रहा था। उनके शादी के स्थल को किसी बनावटी सजावट की जरूरत नहीं थी, क्योंकि प्राकृतिक सुंदरता ने पूरी लाइमलाइट पहले ही चुरा ली थी। उन्होंने प्रकृति के अनुकूल और बिना किसी प्लास्टिक की मदद से सिर्फ फूलों की सजावट से वेडिंग प्लेस सजाया था और रंग बिरंगे फूलों ने उस जगह की शोभा बढ़ा दी थी।

हालांकि, ये कहना कि, सिर्फ वेडिंग वेन्यू कमाल का था, ये गलत होगा। क्योंकि, दुल्हन सोनम ने अपने वेडिंग आउटफिट से भी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था। उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर्स की जोड़ी अबु जानी और संदीप खोसला के कलेक्शन से एक व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने डबल दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था। एक दुपट्टा उन्होंने पिन किया था, जबकि दूसरे लंबे दुपट्टे को उन्होंने अपने हेयर बन के साथ पिन करके शाही अंदाज में लहराने दिया था।

सोनम ने अपने एक पोस्ट में जाहिर किया है कि, वह बचपन से ही अपनी शादी में सफेद रंग का आउटफिट पहनना चाहती थीं और उन्होंने अपने वेडिंग आउटफिट से इस सपने को पूरा किया। उनके पूरे लहंगे पर रंग-बिरंगे क्रिस्टल से कढ़ाई की गई थी, जिसने उनके हैवी लहंगे को एक शाही टच दिया था। उनका ब्लाउज भी काफी भारी क्रिस्टल से सजा हुआ था और उसके साइड में टैसल्स लटके हुए थे।

वहीं, उनके दूल्हे राजा नील सांघी ने भी अबु जानी और संदीप खोसला के कलेक्शन से व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। उनके आउटफिट पर भी क्रिस्टल का काम किया गया था। नील ने जैकेट वाली शेरवानी के साथ मैचिंग दोशाला ली थी और इसमें वह अपनी लेडीलव को ट्विन कर रहे थे।

सिर्फ वेडिंग आउटफिट ही नहीं, सोनम ने अपनी ज्वेलरी भी क्लासी और वर्सेटाइल रखी थी। इसलिए उन्होंने खास अपनी ज्वेलरी सुंदरदास जावेरी के कलेक्शन से पहनी थी। उनका दो लेयर वाला मिनिमल डायमंड नेकलेस, छोटा मांगटीका और मैचिंग स्टड उनके लुक को मिनिमल लेकिन एलिगेंट बना रहे थे।

दुल्हन ने अपना मेकअप काफी स्टनिंग रखा था। उन्होंने मोटे स्ट्रॉक के आईलाइनर, परफेक्ट लाइन्ड आईब्रोज, ब्लश किए हुए गाल के साथ ग्लॉसी लिपस्टिक चुना था और अपने लुक को ग्लैम टच दिया था। उन्होंने मैसी हेयर बन के साथ अपने लुक को पूरा किया था।

(ये भी पढ़ें- इस दुल्हन ने शादी में पहना तरुण तहिलियानी का रोज पिंक 'काशीदाकारी' लहंगा, दिखीं राजकुमारी)

वैसे, दुल्हन अपने ओवरऑल लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन ये उनके कस्टम मेड ‘प्रतिज्ञा’ वाले ग्लव्स थे, जिसने हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने केरी पार्कर के कलेक्शन से एक व्हाइट जालीदार ग्लव्स पहना था, जिस पर उनकी प्रतिज्ञा लिखी हुई थी। उनके दस्ताने पर लिखा था, “To Love & To Cherish (प्यार करना और दुलार करना)।”

(ये भी पढ़ें- सब्यसाची की इस दुल्हन ने अपनी शादी में पेस्टल पिंक लहंगे के साथ पहने अनोखे कलीरे)

फिलहाल, हमें तो दुल्हन का ओवरऑल लुक और वेडिंग डेस्टिनेशन बेहद खूबसूरत लगा। वैसे, आपको ये कैसा लगा? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

Anant-Radhika की क्रूज पार्टी से SRK की झलक आई सामने, नेटिजंस ने 'तेरे नाम' लुक से की तुलना

तलाक की अफवाहों के बीच Dalljiet Kaur के पति Nikhil ने 'गलती से सबक सीखने' के बारे में किया पोस्ट

KKR के ऑलराउंडर Venkatesh Iyer ने दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से की शादी, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया?

Akash Ambani ने पत्नी Shloka संग किया डांस, Prithvi व Veda दादी Nita Ambani के साथ खेलते आए नजर

Khushi Kapoor ने Vedang Raina संग रिश्ते को उनके बर्थडे पर किया कंफर्म? एक्टर की क्यूट फोटो की शेयर

प्रेग्नेंट Deepika Padukone ने बेबी बंप छिपाने के लिए पहना 90,000 रुपए का फ्लोरल टॉप, दिखीं स्टनिंग

Ridhima Pandit ने Shubman Gill संग वेडिंग रिपोर्ट्स को खारिज करने के बाद शेयर किए क्रिप्टिक नोट्स

Anant की क्रूज पार्टी: SRK फैमिली संग आए नजर, Shikhar को खाना खिलाती दिखीं Janhvi, देखें झलकियां

Anant की क्रूज पार्टी की इनसाइड झलकियां: बात करते दिखे Mukesh-Nita, Andrea Bocelli ने किया परफॉर्म

Janhvi Kapoor ने Kapil के शो पर कही Shikhar Pahariya संग खुश रहने की बात, कहा- 'मैं जिस शिखर..'

Radhika Merchant-Anant की क्रूज पार्टी से उनकी पहली झलक आई सामने, रेड ड्रेस में दिखीं 'ब्राइड-टू-बी'

Gautam Adani फिर से बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, Ambani से निकले आगे, जानें दोनों की संपत्ति

Samantha Ruth Prabhu ने लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें कीं शेयर, नेटिजंस ने Sobhita से की तुलना

Deepika Padukone ने फ्लोरल टॉप में दिया मैटरनिटी फैशन गोल्स, बेबी बंप के साथ चलने में हुई दिक्कत

Anant-Radhika की क्रूज पार्टी से Isha Ambani की पहली तस्वीर आई सामने, व्हाइट को-ऑर्ड सेट में आईं नजर

Sara Ali Khan-Ananya ने Anant Ambani के बैश की झलकियां कीं शेयर, क्रूज पार्टी के लिए पहनी Sexy ड्रेस

Sanjeeda Shaikh पूर्व पति Aamir Ali से तलाक के बाद खुद को मानती हैं 'खुशकिस्मत', बयां की ​फीलिंग्स

Niti Taylor नहीं ले रहीं पति Parikshit Bawa से तलाक, जानें क्यों उन्होंने इंस्टा से हटाया उनका सरनेम

Anant-Radhika की पार्टी में Shanaya Kapoor ने पहना रोजी गाउन, Orry ने बटरफ्लाई मास्क से खींचा ध्यान

Arjun Kapoor ने Malaika के मैनेजर द्वारा ब्रेकअप रूमर्स को खारिज करने के बाद शेयर किया क्रिप्टिक नोट