Akash Ambani-Shloka Mehta और Mukesh Ambani ने 'MI' के मैच से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन

हाल ही में, बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन किए। आइए आपको फोटो दिखाते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: Apr 7, 2024 | 16:43:05 IST

अंबानी परिवार अपने बिजनेस और शानदार लाइफस्टाइल के साथ-साथ भगवान में अपनी मजबूत आस्था के लिए भी जाना जाता है। वे हर नई शुरुआत भगवान के नाम से करते हैं। हाल ही में, अंबानी फैमिली ने अपनी टीम 'मुंबई इंडियंस' के चौथे 'आईपीएल' मैच से पहले गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। उनकी टीम 'मुंबई इंडियंस' अपना अगला मैच 'दिल्ली कैपिटल्स' के खिलाफ खेलेगी। बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 'मुंबई इंडियंस' लगातार तीन मैच हार चुकी है।

मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश और बहू श्लोका संग सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन

7 अप्रैल 2024 को मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया। उनके साथ आकाश के लाडले पृथ्वी भी थे, जो अपनी मां श्लोका की गोद में थे। फोटो में हम मुकेश और आकाश को व्हाइट कलर का कुर्ता पहने हुए देख सकते हैं, जबकि श्लोका ने ब्लू टोन वाली शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई है।

जब हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के लिए सोमनाथ मंदिर में की प्रार्थना

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक किया। इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में हम हार्दिक को व्हाइट कुर्ता पहने हुए देख सकते हैं। अपनी कप्तानी में लगातार हो रही टीम की हार के बाद उन्होंने अगले मैच से पहले भगवान शिव से प्रार्थना की थी।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

जामनगर में रिलायंस डिनर से अंबानी परिवार की 'फैमिली फोटो'

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी के बाद अंबानी परिवार ने जामनगर में अपने रिलायंस परिवार के लिए डिनर का आयोजन किया था। सामने आई तस्वीरों में से पहली फोटो में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ पोज़ दे रहे थे, जिसमें ईशा अंबानी और उनके जुड़वा बच्चे कृष्णा व आदिया, उनके पति आनंद पीरामल, आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता व उनके बच्चे पृथ्वी और वेदा, अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट शामिल थे। तस्वीर में अनंत का फरबेबी भी था।

जब Nita Ambani ने IPL मैच के बीच एक फैन को कहा 'जय श्री कृष्णा', नेटिजंस हुए प्रभावित, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

हालांकि, तस्वीर में जिस चीज़ ने हमारा ध्यान खींचा था, वह श्लोका के बच्चे पृथ्वी और वेदा थे। जो तस्वीर खिंचवाने में कुछ खास इंटरेस्टेड नहीं दिख रहे थे। हालांकि, श्लोका ने उन्हें कसकर पकड़ने की कोशिश की थी। वहीं, ईशा के जुड़वा बच्चों ने खुशी-खुशी फोटो के लिए पोज दिए थे। एक अन्य फोटो में परिवार के सभी पुरुषों ने एक साथ पोज दिया था, लेकिन पृथ्वी उसमें से गायब थे। 

नीता अंबानी-श्लोका मेहता से राधिका मर्चेंट तक: जानें मुकेश अंबानी की फैमिली ​है कितनी पढ़ी-लिखी...

फिलहाल, अंबानी फैमिली की लेटेस्ट झलक आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Isha Ambani ने Anant-Radhika के बैश में दी दिल छू लेने वाली स्पीच, फ्लोई ड्रेस में दिखीं सुंदर

Anant-Radhika की क्रूज पार्टी से SRK की झलक आई सामने, नेटिजंस ने 'तेरे नाम' लुक से की तुलना

तलाक की अफवाहों के बीच Dalljiet Kaur के पति Nikhil ने 'गलती से सबक सीखने' के बारे में किया पोस्ट

KKR के ऑलराउंडर Venkatesh Iyer ने दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से की शादी, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया?

Akash Ambani ने पत्नी Shloka संग किया डांस, Prithvi व Veda दादी Nita Ambani के साथ खेलते आए नजर

Khushi Kapoor ने Vedang Raina संग रिश्ते को उनके बर्थडे पर किया कंफर्म? एक्टर की क्यूट फोटो की शेयर

प्रेग्नेंट Deepika Padukone ने बेबी बंप छिपाने के लिए पहना 90,000 रुपए का फ्लोरल टॉप, दिखीं स्टनिंग

Ridhima Pandit ने Shubman Gill संग वेडिंग रिपोर्ट्स को खारिज करने के बाद शेयर किए क्रिप्टिक नोट्स

Anant की क्रूज पार्टी: SRK फैमिली संग आए नजर, Shikhar को खाना खिलाती दिखीं Janhvi, देखें झलकियां

Anant की क्रूज पार्टी की इनसाइड झलकियां: बात करते दिखे Mukesh-Nita, Andrea Bocelli ने किया परफॉर्म

Janhvi Kapoor ने Kapil के शो पर कही Shikhar Pahariya संग खुश रहने की बात, कहा- 'मैं जिस शिखर..'

Radhika Merchant-Anant की क्रूज पार्टी से उनकी पहली झलक आई सामने, रेड ड्रेस में दिखीं 'ब्राइड-टू-बी'

Gautam Adani फिर से बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, Ambani से निकले आगे, जानें दोनों की संपत्ति

Samantha Ruth Prabhu ने लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें कीं शेयर, नेटिजंस ने Sobhita से की तुलना

Deepika Padukone ने फ्लोरल टॉप में दिया मैटरनिटी फैशन गोल्स, बेबी बंप के साथ चलने में हुई दिक्कत

Anant-Radhika की क्रूज पार्टी से Isha Ambani की पहली तस्वीर आई सामने, व्हाइट को-ऑर्ड सेट में आईं नजर

Sara Ali Khan-Ananya ने Anant Ambani के बैश की झलकियां कीं शेयर, क्रूज पार्टी के लिए पहनी Sexy ड्रेस

Sanjeeda Shaikh पूर्व पति Aamir Ali से तलाक के बाद खुद को मानती हैं 'खुशकिस्मत', बयां की ​फीलिंग्स

Niti Taylor नहीं ले रहीं पति Parikshit Bawa से तलाक, जानें क्यों उन्होंने इंस्टा से हटाया उनका सरनेम

Anant-Radhika की पार्टी में Shanaya Kapoor ने पहना रोजी गाउन, Orry ने बटरफ्लाई मास्क से खींचा ध्यान